कुशीनगर में ऑन लाइन रोजगार मेला आयोजित

कुशीनगर -सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी शाहनवाज आलम ने बताया  है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कुशीनगर द्वारा ऑन लाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेब पोर्टल sewa yojan.up.nic.in पर दिनांक 24-8-2020 को सायँ 5.00 बजे तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं|

 

 सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है, यह पूर्णतया ऑन लाइन प्रक्रिया है, उन्होंने बताया कि इस मेले में विभिन्न कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी, जिनमें कल्याणी सोलर पावर प्रा0लि0, शिवांगी लॉजिस्टिक्स, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0, जेनेट एकवा प्रा0 लि0, एवं  मगथा एग्रोटेक प्रा0लि0, लगभग 349  रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही हैं। 

 

उन्होने बताया कि उक्त कम्पनियों द्वारा मल्टीटास्किंग एक्जीक्यूटिव, सेल्स एक्जीक्यूटिव , एग्रीकल्चर ऑफिस फील्डएक्जीक्यूटिव,एच0आर0एक्जीक्यूटिव, वेलनेस एडवाइजर,पार्सल डिलेवरी ब्वाय, टेक्निशियन, आईटी वर्कर आदि जैसे विभिन्न पदों पर चयन ऑन लाइन प्रक्रिया द्वारा सम्पादित की जाएगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य