जिलाधिकारी ने किया राजस्व कार्यों की प्रगति मासिक समीक्षा
देवरिया - जिलाधिकारी अमित किशोर कर- करेत्तर, राजस्व वसूली सहित राजस्व कार्यों की समीक्षा जिला पंचायत सभागार में की। उन्होंने इस दौरान वसूली लक्ष्यों की शतप्रतिशत लक्ष्यपूर्ति किए जाने निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को दिया। उन्होंने इस कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने हेतु आगाह भी किया।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने यह भी निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलदारों की वार्षिक प्रविष्टि की अंकन की पत्रावलिया ए0डी0एम0 प्रशासन एवं सी0आर0ओ0 के माध्यम से मेरे समक्ष प्रस्तुत होंगे। उन्होंने कर निर्धारण अधिकारी के बकाए वेतन का भुगतान अधिशासी अधिकारी को किए जाने का निर्देश भी दिया। ई ओ द्वारा बताया गया कि आज वो कार्यालय में अनुपस्थित है, जिस पर जिलाधिकारी ने आज का वेतन रोकते हुए अवशेष देय वेतन की भुगतान किए जाने को कहा।
जिलाधिकारी ने राजस्व वादों, संदर्भ प्रकरणों, 122 बी, अविवादित बरासत प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराएं जाने को कहा। उन्होंने पट्टा आवंटन, आपूर्ति के रिक्त दुकानों का आवंटन भी कराए जाने का निर्देश उप जिलाधिकरी को दिया। साथ ही उन्होंने राजस्व कर्मियों के पेंशन आदि प्रकरणों को निस्तारित करने का निर्देश दिया।
बैठक में ए0डी0एम0 वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, ए0डी0एम0 प्रशासन राकेश कुमार पटेल, सी0एम0ओ0 डा0 आलोक पांडेय, ए0सी0एम0ओ0 डा0 डी0वी0 शाही, मुख्य पशु चिकत्साधिकारी डा विकास साठे, डी0एस0ओ0 विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार गण, अधिशासी अधिकारी गण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।