हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय सत्र शुरू

चंडीगढ़- हरियाणा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र एक दिवसीय होगा। यह सत्र बुधवार को शुरू हुआ। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सत्र के दो दिनों तक चलने का अनुमान था।

हुड्डा ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि सत्र की अवधि में कटौती की गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "सदस्यों के बीच आम सहमति थी कि सदन की बैठक एक दिन के लिए होनी चाहिए। दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने और महत्वपूर्ण विधायी कामकाज पूरा करने के बाद बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी।

विधानसभा का यह सत्र कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच हो रहा है। सत्तारूढ़ भाजपा के आठ विधायक इस वायरस से संक्रमित हैं। इनमें मुख्यमंत्री, दो मंत्री और विधानसभाध्यक्ष शामिल हैं।हुड्डा ने बताया कि इस घटनाक्रम को देखते हुए सत्र की अवधि कम करने का निर्णय लिया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य