भवन निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन करायें

कुशीनगर -श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार भवन निर्माण श्रमिकों के पंजीयन उनके नवीनीकरण तथा उनके हितलाभ योजनाओं में आच्छादित के सम्बन्ध में जुलाई 2020 के मध्य  मिशन मोड प्रोजेक्ट संचालित की गई है जिसके अंतर्गत भवन निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत पंजीयन से वंचित सभी श्रमिकों का शत- प्रतिशत पंजीयन व नवीनीकरण से वंचित सभी श्रमिको के नवीनीकरण तथा पात्र सभी श्रमिकों को बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित कराए जाने का लक्ष्य मिशन मोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया जाना है।

 

उन्होंने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अवर अभियंता/सहायक अभियंता तथा समस्त अधिशासी अधिकारी आदि को श्रमिक पँजिकर्ता अधिकारी के रूप में अधिसूचित किया गया है। उक्त सभी विभागों के विभागाध्यक्ष द्वारा इस तथ्य को सुनिश्चित किया जाना है कि राजकीय निर्माण कार्यों में नियोजित किये जाने वाले निर्माण श्रमिक शत प्रतिशत पंजीकृत हो तथा यदि कोई अपंजीकृत श्रमिक किसी संविदाकार द्वारा अथवा सीधे विभाग /कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य स्थल पर नियोजित किया जाता है तो ऐसी दशा में कार्य स्थल के वरिष्ठतम नियंत्रक अधिकारी का यह दायित्व होगा कि अपंजीकृत श्रमिको का बोर्ड के पोर्टल पर तत्काल पंजीयन कराएं। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगर आयुक्त तथा समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निगम द्वारा डोर टू डोर सर्वेक्षण कराते हुए पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन सुनिश्चित कराएं।

 

श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने सभी निर्माण श्रमिकों से अपेक्षा की है कि बोर्ड की बेबसाइट  UPLMIS.IN में अपना पंजीयन आधार कार्ड,बैंक पासबुक,की छाया प्रति एवं 90 दिन के नियोजन के सम्बंध में। स्व-प्रमाणन के आधार पर कराते हुए योजना से लाभ उठाएं ,तथा किसी भी असुविधा की स्थिति में श्रम विभाग कार्यालय से सम्पर्क करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य