भारत सरकार के केन्द्रीय कृषि मंत्री से वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे प्रदेश के कृषि मंत्री
देवरिया- भारत सरकार केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं कृषि मंत्रियों से जुडे तथा भारत सरकार द्वारा किसानो के आय वृद्धि के लिये घोषित एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड पर व्यापक चर्चा की गयी तथा कृषको का आय दोगुना करने के लिये इसका उपयोग करने एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने में प्राथमिकता के साथ कार्य किये जाने को कहा गया।
इसी क्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एन0आई0सी0 देवरिया में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर से रुबरु हुए और प्रदेश के कृषि क्षेत्र में उपलब्धियों, नीतियों एवं किसानो के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत भी कराये।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत किसानों के आर्थिक उन्नयन हेतु बल दिया गया। साथ ही फार्मर प्रोड्यूस आर्गेनाइजेशन को बढावा देने, फ्रुड प्रोसेसिंग यूनिट कृषि मार्केटिंग एवं किसानो को उनके उपज का उचित मूल्य मिले, इसके लिये कृषि क्षेत्र में कार्य किये जाने बल दिया गया, ताकि आत्मनिर्भर भारत के तहत किसानो की आय बढे, स्वालम्बी एवं समृद्धशाली हो।
इस वीडियों कान्फ्रेसिंग में उप निदेशक कृषि डा0ए0के0मिश्र, जिला कृषि अधिकारी मो0मुजम्मिल, डी0आई0ओ0 एन0आई0सी0 कृष्णानन्द यादव आदि उपस्थिति रहे।