अब सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी होगा रोजगार हेतु रजिस्ट्रेशन

कुशीनगर-अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने बताया कि उo प्रo के शासकीय विभागों एवं उसके संस्थाओं में मैन पावर के (आउट सोर्सिंग ऑफ मैनपावर) के लिये भारत सरकार द्वारा विकशित गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस जेम की व्यवस्था लागू किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है।

 

विंध्यवासिनी  राय ने  एरिया मैनेजर सहज श्रेई, कुशीनगर को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से जनपद कुशीनगर के समस्त जनसेवा केंद्रों को सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर प्रवासी एवं निवासी श्रमिकों को रोजगार हेतु उक्त एप्लिकेशन /पोर्टल पर पंजीकरण हेतु प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य