आयुक्त गोरखपुर मंडल ने कसया इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया निरीक्षण


कुशीनगर -आयुक्त गोरखपुर मण्डल गोरखपुर जयंत नार्लीकर ने आज कसया हवाई पट्टी पर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान जिलाधिकारी को नियमित समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाने व एयर पोर्ट निदेशक को हो रहे कार्यों की गुणवत्ता सहित निर्धारित अवधि तक समस्त कार्यो को पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिए।

 

उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं से लगातार जिला प्रशासन सम्पर्क बनाये रखे ताकि किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर समस्या का निदान किया जा सके।  नार्लीकर इस अवसर पर कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट  जनपद व मण्डल के लिए गर्व की बात है, उन्होंने कहा कि आस-पास के नागरिकों सहित आमजन से  एयरपोर्ट में किसी प्रकार की क्षति न हो इसके लिये सभी का सहयोग अपेक्षित है।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया पूर्ण वोहरा, निदेशक एयरपोर्ट, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य