संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा गोमती हास्पिटल में ब्लड बैंक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ

चित्र
सुलतानपुर -  मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री  जय प्रताप सिंह का जनपद भ्रमण के दौरान आज स्थानीय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में  जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी के साथ बैठक कर कोविड-19 के संक्रमण व बचाव के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने गोमती हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में ब्लड बैंक का किया शुभारम्भ।   जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा गोमती हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर प्रा0लि0 (ब्लड सेन्टर) के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 आर0ए0 वर्मा व डॉ0 पल्लवी वर्मा के संयोजन में निजी क्षेत्र का प्रथम ब्लड बैंक फीता काटकर शुभारम्भ/उद्घाटन किया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री को ब्लड बैंक के आफिसर डॉ0 मनीष सिंह एवं ब्लड बैंक के कार्यकारी निदेशक योगेश सिंह ने ब्लड बैंक परिसर का निरीक्षण कराया। जिले के प्रथम ब्लड बैंक में ब्लड, पी0आर0बी0सी0, प्लाज्मा एवं प्लेटलेट की सुविधा मुहैया होगी। प्...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- ३१-०८-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.४ (+०.६) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.० (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८५ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६४ प्रतिशत  हवा की गति : ३.२ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ९८२.४ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में हल्के वादल छाए रहने की संभावना है, वर्षा की संभावना नही है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

अवीक सरकार बने पीटीआई के नये चेयरमैन

नयी दिल्ली-  आनंद बाजार प्रकाशन समूह के एडिटर एमेरिटस एवं उपाध्यक्ष अवीक सरकार को देश की प्रमुख समाचार एजेंसी, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) का चेयरमैन चुना गया है। पीटीआई के निदेशक मंडल ने शनिवार को अपनी बैठक में सरकार के चयन पर मुहर लगाई। वह पंजाब केसरी समाचार-पत्र समूह के प्रधान संपादक, विजय कुमार चोपड़ा की जगह लेंगे। सरकार (75) ने बतौर पत्रकार अपना प्रशिक्षण विद्यार्थी रहने के दौरान ही शुरू कर दिया था। तब उन्होंने महज स्कूली शिक्षा पूरी की थी। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद वह ब्रिटेन गए जहां उन्होंने ‘द संडे टाइम्स’ के दिग्गज संपादक, सर हैरोल्ड ईवान्स के मातहत काम किया। उन्हें पत्रकारिता का प्रशिक्षण डिजाइन में एडविन टेलर से और उप-संपादन में इयान जैक जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों से मिला। ‘आनंद बाजार समूह’ के प्रधान संपादक के तौर पर सरकार समूह के प्रकाशनों में हुए बदलावों की प्रेरक शक्ति रहे। समूह के प्रकाशनों में बंगाली दैनिक ‘आनंदबाजार पत्रिका’ और अंग्रेजी दैनिक ‘द टेलीग्राफ’ शामिल हैं जिनका संपादन उन्होंने खुद किया है। इसके अलावा, कोलकाता स्थित यह समूह विभिन्न भाष...

उप्र सरकार के एक और मंत्री कोरोना से संक्रमित

लखनऊ-  उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। वह अपने घर में पृथकवास में चले गए हैं। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण और हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'पूर्व में मेरे स्टाफ में कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे, मुझे कोरोना के शुरूआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने आज अपनी कोविड-19 की जांच करायी। जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह आवश्कतानुसार अपनी जांच करा लें । डाक्टरों की सलाह पर मैं अपने आवास पर पृथकवास में हूं । ' रजा (52) विधानपरिषद सदस्य हैं।गौरतलब है कि प्रदेश के दो मंत्रियों की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है।

मथुरा में चलती बस में महिला के साथ बलात्कार

मथुरा-  उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शनिवार तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही निजी स्लीपर कोच बस में हेल्पर द्वारा दिल्ली की महिला यात्री के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मथुरा के देहात पुलिस अधीक्षक श्रीश चन्द्र ने बताया, "शुक्रवार की रात नयी दिल्ली निवासी एक महिला निजी स्लीपर कोच बस (एआर 01 एल 1052) में लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। बस लखनऊ से रात तकरीबन 12 बजे चली थी। बस में महिला सहित 45 सवारियां यात्रा कर रही थीं। आरोप है कि रात के अंतिम पहर में हेल्पर रवि कुमार निवासी उर्रा बाजार मोतीपुर (जिला बहराइच) महिला की सीट पर पहुंचा और उसके साथ क​​थित रूप से दुष्कर्म किया। महिला ने उसकी इस हरकत का विरोध किया और उसे पीटना शुरु कर दिया। जिस पर अन्य सवारियों ने पूछा तो उसने कारण बताया। उसने 112 पर फोन कर पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी। पुलिस ने रास्ते में आगे पड़ने वाले मांट टोल प्लाजा पर बस को रुकवा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, आरोपी ने ऐसी ...

मायावती ने केंद्र सरकार के कदम का स्वागत किया

लखनऊ- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए देशभर में अनलॉक की एक समान नीति बनाकर उसे हर राज्य में लागू करने के कदम का स्वागत किया है। मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा "केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना प्रकोप से निपटने के लिए देश भर में लॉकडाउन/अनलॉक की एक सामान नीति बनाकर उसे हर राज्य में लागू करने के कदम का स्वागत, बसपा की यह शुरू से मांग थी । उन्होंने कहा "इससे कोरोना की आड़ में राजनीति की संभावना को विराम लगेगा और जनता को ज्यादा सुविधा भी होगी।गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक-4 संबंधी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें एक महत्वपूर्ण निर्देश में मंत्रालय ने कहा है कि राज्य सरकारें केंद्र से सलाह-मशविरा किए बगैर निषिद्ध क्षेत्र के बाहर स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लागू नहीं कर सकेंगी।

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- ३०-०८-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३२.५ (-०.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.० (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ७८ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६६ प्रतिशत  हवा की गति : ८.१ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : १.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ९८२.४ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में हल्के वादल छाए रहने की संभावना है, कहीं-कहीं बूंदा-बांदी हो सकती है। हवाएं सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

कुशवाहा महासभा की बैठक का आयोजन किया गया

चित्र
देवरिया - राष्ट्रीय कुशवाहा ,शाक्य ,सैनी ,मौर्य महासभा( भारत ) की बैठक हनुमान मंदिर के पास राजकुमार कुशवाहा के आवास पर आयोजित की गयी |बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कुशवाहा ,शाक्य ,सैनी ,मौर्य महासभा( भारत ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनo पीo कुशवाहा ने कहा कि संगठन कुशवाहा समाज की एकजुटता के लिए कार्य करेगा | उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह संगठन  कुशवाहा ,शाक्य , सैनी , मौर्य  समाज की आवाज  बनेगा | बैठक में अशोक सिंह कुशवाहा ,अगम स्वरुप कुशवाहा ,शिवानन्द कुशवाहा ,प्रेम कुशवाहा , केशव कुशवाहा ,दशरथ मौर्य ,अनिल कुशवाहा , ओमप्रकाश मौर्य आदि लोग मौजूद रहें | 

अगस्त में 25 प्रतिशत अधिक बारिश हुई, 44 साल में सर्वाधिक-मौसम विभाग

नयी दिल्ली-  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार भारत में अगस्त के महीने में पिछले 44 साल में सबसे ज्यादा बारिश हुई है जहां देश के अनेक हिस्सों में बाढ़ की स्थिति है। आईएमडी के अनुसार अगस्त महीने में 28 तारीख तक 25 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गयी है। इससे पहले 1983 में अगस्त महीने में सामान्य से 23.8 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई थी। देश में अब तक कुल मिलाकर सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात और गोवा में अधिक बारिश दर्ज की गयी है, वहीं सिक्किम में अत्यधिक वर्षा हुई है। कई राज्यों में नदियों में उफान के साथ बाढ़ के हालात हैं।केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के अनुसार देश में 27 अगस्त तक जलाशयों की कुल क्षमता पिछले साल इस अवधि से बेहतर है। यह पिछले दस साल में इसी अवधि में औसत भंडारण क्षमता से भी बेहतर है। सीडब्ल्यूसी ने कहा कि गंगा, नर्मदा, तापी, माही, साबरमती की नदी घाटियों में, कच्छ, गोदावरी, कृष्णा, महानदी और कावेरी तथा दक्षिण भारत में पश्चिम की ओर बहती नदियों में पानी का स्तर सामान्य से अधिक है।केंद्रशासित प्रदेश जम्मू...

मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देश पर कोविड-19 के संक्रमण/रोकथाम के लिये बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई आयोजित

चित्र
सुलतानपुर - मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 09 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 के संक्रमण/रोकथाम हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में डीएम द्वारा कान्टैक्ट ट्रैसिंग, होम आईसोलेशन, सैम्पलिंग वा आर0आर0टी0 के सम्बन्ध में गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।     जिलाधिकारी ने बैठक में कान्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाये जाने, होम आईसोलेशन में लोगों से पूछ-ताछ कर सूचना तैयार किये जाने व सैम्पलिंग बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा के दौरान आर0आर0टी0 को आई0टी0जी0 द्वारा कोविड-19 के केस की सूचना दी जाय, ताकि ए0एन0एम0 के साथ भ्रमण कर उन्हें होम आईसोलेशन, एल-1, एल-2, एल-3 में इलाज के लिये भेजे जायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि  सभी टीमों की प्रगति नियमित रूप से समीक्षा करते रहें।   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्...

ग्राम प्रधान ने दी इस्लाम अपनाने की धमकी

अलीगढ -  संसद सदस्य द्वारा कथित उत्पीड़न किये जाने का आरोप मढ़ते हुए एक ग्राम प्रधान ने इस्लाम धर्म अपनाने की धमकी दी है । दौरउ चांदपुर गांव के प्रधान अशोक आजाद ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी को एक पत्र देकर विवाद खड़ा कर दिया । आजाद ने पत्र में मानसिक उत्पीड़न के विरोध में परिवार सहित इस्लाम अपनाने की अनुमति मांगी है। पत्र में आजाद ने आरोप लगाया कि पड़ोस के हाथरस से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर की पत्नी रजनी दिलेर 2015 में ग्राम प्रधान पद के लिये हुये चुनाव में हार गयी थीं, उसके बाद से ही सांसद आजाद से नाराज चल रहे हैं । आजाद ने आरोप लगाया कि दिलेर 2019 में जब संसद के लिए निर्वाचित हुए तो उन्होंने उनका (आजाद का) उत्पीड़न शुरू कर दिया । उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कुछ महीने पहले उनके मकान को यह कहकर ढहा दिया गया कि वह ग्राम पंचायत के स्वामित्व वाली भूमि पर बना था । आजाद ने अपने आरोप में कहा कि उस भूखंड को लेकर एक मामला अदालत में विचाराधीन है लेकिन सांसद ने उनके मकान को ढहाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया । दिलेर ने हालांकि इन आरोपों से यह कहते हुए साफ इंकार किया कि उनकी पत्नी प्रध...

व्यवसायिक वाहनों पर हाईसिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य-एआरटीओ

कुशीनगर-  सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप पंकज ने आमजन को सूचित किया है कि शासन द्वारा रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट की आड़ में फर्जीवाड़ा रोकने के लिये 01 अप्रैल 2020 से पूर्व खरीदे गए व्यवसायिक वाहनों पर भी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे वाहन स्वामियों को प्लेट लगवाने हेतु वाहन के डीलर से सम्पर्क कर  हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाना सुनिश्चित करें । बिना उक्त प्लेट लगे वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।   उन्होंने बताया कि कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि विभिन्न टोल प्लाजा से गुजरने वाले कुछ व्यवसायिक वाहनों की नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर स्पष्ट या मिटा हुआ होता है या गलत लिखा होता है। कुछ वाहनों के ऐसे भी नम्बर लिखे मिले, जो किसी बाइक या ई-रिक्शा के नाम पर पंजीकृत पाये गये। ऐसे में ओवरलोड वाहन कार्यवाही से साफ बच रहे हैं। नम्बर प्लेट के फर्जीवाड़े को रोकने के लिये एक अप्रैल, 2020 से पहले के पंजीकृत संचालित  सभी व्यवसायिक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नम्बर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।  ...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २८-०८-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.० (सा०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.५ (+०.४) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ७२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६५ प्रतिशत  हवा की गति : ६.३ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ९८१.४ मि०मी० पूर्वानुमान:-  आगामी २४ घंटे में हल्के वादल छाए रहने एवं कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

न्यायालय ने बिहार में चुनाव स्थगित करने के अनुरोध वाली याचिका खारिज की

नयी दिल्ली-  उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी से बिहार के मुक्त होने तक राज्य विधान सभा के चुनाव स्थगित करने के लिये दायर जनहित याचिका शुक्रवार को यह कहते हुये खारिज कर दी कि चुनाव टालने के लिये कोरोना महामारी आधार नहीं हो सकती। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की तीन सदस्यीय पीठ ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये याचिका पर सुनवाई करते हुये कहा कि निर्वाचन आयोग सारे पहलुओं पर विचार करेगा। पीठ ने कहा कि अभी तक विधान सभा चुनाव के लिये कोई अधिसूचना भी जारी नहीं हुयी है। ऐसी स्थिति में यह याचिका समय पूर्व है। यह याचिका अविनाश ठाकुर ने दायर की थी। याचिका में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर चुनाव स्थगित करने का मुख्य निर्वाचन आयुक्त को निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। याचिका में कहा गया था कि जनप्रतिनिधित्व कानून में असाधारण परिस्थितियों में चुनाव स्थगित करने का प्रावधान है। पीठ ने कहा, ‘‘हम निर्वाचन आयोग से कैसे कह सकते हैं कि वह चुनाव नहीं कराये? कोविड चुनाव स्थगित करने का वैध आधार नहीं हो सकता। याचिकाकर्ता के वकील ने पीठ से कहा कि जनप्रतिनिधित्व...

जिलाधिकारी ने किया बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा

चित्र
देवरिया-  जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा कार्यालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान मध्यान्ह् भोजन योजना, मिशन प्रेरणा, कायाकल्प आदि योजनाओं को शासनादेशो के अनुसार सक्रियतापूर्वक क्रियान्वित कराये जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य जुडे सभी विभागो को दिए। उन्होने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि नही होनी चाहिये।   जिलाधिकारी अमित  किशोर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि मध्यान्ह् भोजन योजनान्तर्गत खाद्यान्न कनवर्जन धनराशि एवं प्रेरणा पोर्टल पर डाटा इन्ट्री प्रभावी तरीके से किये जाने हेतु सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को मेरे तरफ से निर्देश पत्र जारी कराये। उन्होने कायाकल्प के तहत स्कूलों में सुदृढ़ीकरण कार्य को भी सक्रियता से कराये जाने का निर्देश दिया तथा इसका अनुश्रवण सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नियमित रुप से किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने प्रेरणा पोर्टल पर डाटा इन्ट्री में जनपद को अग्रणी रखने हेतु सभी से पूरे तत्परता से कार्य किये जाने को कहा।   ...

घर बैठे योजना की जानकारी ले सकेंगी गर्भवती महिला-सीएमओ

सुलतानपुर -  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिये राज्य सरकार की ओर से हेल्प लाइन नम्बर 7998799804 जारी किया गया है। इस नम्बर पर जिले की कोई भी गर्भवती महिला घर बैठे योजना के बारे में जानकारी ले सकती है।   इस  नम्बर पर फोन करने से गर्भ के दौरान कैसे खान-पान और इलाज करायें। इस बारे में भी जानकारी मिलेगी। साथ ही पंजीकरण की प्रक्रिया जान सकती है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिये राज्य सरकार प्रयास कर रही है।    मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को कोई भी परेशानी न हो, इसके लिये समय-समय पर आशा व ए0एन0एम0 के माध्यम से योजना का प्रचार किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी कुछ महिलायें योजना के लाभ से छूट जा रही है।   इसको देखते हुए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नम्बर 7998799804 पर कॉल करके गर्भवती महिलायें घर बैठे योजना की जानकारी ले सकती है। साथ ही पंजीकरण चिकित्सीय ...

गोरखपुर के भाजपा विधायक को पार्टी ने जारी किया कारण बताओं नोटिस

लखनऊ-  भाजपा की नीति व सिद्धांतों के विरुद्ध आचरण करने के आरोप में  गोरखपुर शहर के विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।भाजपा कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि पार्टी आचरण विरुद्ध आपके द्वारा सरकार व संगठन की छवि को धूमिल करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर की जा रही है। बयान में विधायक से कहा गया कि आपका यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। उक्त के संदर्भ में आप अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के भीतर पार्टी कार्यालय भेजने का कष्ट करें। गौरतलब है कि गोरखपुर की सदर सीट से विधायक अग्रवाल ने 21 अगस्त को बताया था कि गोरखपुर के एक पार्टी कार्यकर्ता के रिश्तेदार के हत्यारोपी को पकड़ने में लखीमपुर खीरी पुलिस नाकाम साबित हुई है तब उन्होंने टिवटर का सहारा लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसकी जानकारी दी।   विधायक ने कहा था कि उन्होंने इस संबंध में कई बार अधिकारियों से बात करने का प्रय...

किसानों को मुर्गी प्रजातियों एवं प्रबंधन की दी गई जानकारी

चित्र
देवरिया - कृषि विज्ञान केंद्र देवरिया द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रवासी श्रमिकों के लिए मुर्गी पालन विषय पर 25 से 27 अगस्त 2020 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए केंद्र के प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में मुर्गी पालन की अपार संभावनाएं हैं जिससे बढ़ावा देकर मुर्गी पालकों के पोषण और आय को बढ़ाकर उनके जीवन स्तर को समृद्ध बनाया जा सकता है उन्होंने बताया कि मुर्गी पालन के लिए पालक अंडे उत्पादन के लिए मांस उत्पादन के लिए या अंडा और मांस दोनों के उत्पादन के लिए मुर्गी की प्रजातियों का चयन करके उनको पालने से अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर आरपी साहू ने मुर्गी पालन में आवश्यक आवास व्यवस्था उनके आहार एवं रहन सहन के बारे में भली प्रकार से चर्चा किया।  कार्यक्रम के दौरान पशु चिकित्सक डॉक्टर जे के चौहान  ने प्रशिक्षकों को मुर्गी पालन के वैज्ञानिक गुर सिखाए और उन्होंने बताया कि किसान अगरअपने उत्पादों को बाजार में अच्छी तरह से भेज सकें तो मुर्गी पालन से अच्छा और कोई व्यवस...

21 प्रमुख जिला मार्गों/अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्गों में किया गया परिवर्तित

चित्र
लखनऊ- उoप्रo शासन द्वारा प्रदेश के 21 प्रमुख जिला मार्गों/अन्य जिला मार्गों की श्रेणी को उच्चीकृत करते हुये राज्य मार्गों के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में उoप्रo शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है।    जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार मुरादाबाद-गवां-बुलन्दशहर मार्ग(अनूप शहर डिबाई भाग सहित) (जनपद सम्भल/बुलन्दशहर/मुरादाबाद), बिन्दाबाजार-चिरैयाकोट बेल्थरा रोड (जनपद आजमगढ़/बलिया/मऊ), सुजानगंज-मणियाहूं-केराकत-सुल् तानपुर मार्ग (जौनपुर), एट-बंगरा-भीखेपुर मार्ग (जालौन/औरैया), दुर्गागंज-गौरीगंज-मिर्जापुर मार्ग तथा कलवारी राबर्टगंज-खलियारी मार्ग (मिर्जापुर/सोनभद्र), बहराइच-हुजूरपुर-करनैलगंज मार्ग (गोण्डा/बहराईच), बहराईच-ककरदरी मार्ग तथा कैसरगंज-हुजूरपुर-प्रयागपुर-इकौ ना मार्ग (बहराइच/श्रावस्ती), बहराइच-सिरसिया-तुलसीपुर-गुलरि हा मार्ग (बलरामपुर/श्रावस्ती), बाॅसी-इटवा-बेलवा मार्ग (बलरामपुर/सिद्धार्थनगर), मेंहदावल-रूदौली-डुमरियागंज मार्ग तथा बस्ती-महसो-महुली-अलीनगर मार्ग (बस्ती/संतकबीरनगर), फतेहपुर-बहुआ-हिनौता मार्ग (फतेहपुर), लालगंज-मंझनपुर-मऊ मार्...

शनिवार एवं रविवार को भी खुलेगी खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकाने- जिलाधिकारी

देवरिया-   जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि वर्तमान खरीफ सीजन में अच्छी वर्षा होने के कारण खरीफ फसलो का आच्छादन अधिक होने से कृषकों के मध्य खाद,बीज एवं कीटनाशक की मांग बढ गयी है। उन्होने कहा है कि खाद, बीज एवं कीटनाशक की पर्याप्त उपलब्धता है जिसकी आपूर्ति कृषको में करायी जायेगी।   जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि कोरोना वायरस की महामारी एवं लाकडाउन की अवधि में कृषि से जुडे आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति निर्वाध रुप से सुनिश्चित कराये जाने के लिये किसानो के सुविधा के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि शनिवार एवं रविवार को भी खाद,बीज एवं कीटनाशक की दुकाने खुली रहेगी।

भारत सरकार के केन्द्रीय कृषि मंत्री से वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे प्रदेश के कृषि मंत्री

चित्र
देवरिया-  भारत सरकार केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं कृषि मंत्रियों से जुडे तथा भारत सरकार द्वारा किसानो के आय वृद्धि के लिये घोषित एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड पर व्यापक चर्चा की गयी तथा कृषको का आय दोगुना करने के लिये इसका उपयोग करने एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने में प्राथमिकता के साथ कार्य किये जाने को कहा गया।    इसी क्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री  सूर्य प्रताप शाही एन0आई0सी0 देवरिया में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय कृषि मंत्री  तोमर से रुबरु हुए और प्रदेश के कृषि क्षेत्र में उपलब्धियों, नीतियों एवं किसानो के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत भी कराये।   वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत किसानों के आर्थिक उन्नयन हेतु बल दिया गया। साथ ही फार्मर प्रोड्यूस आर्गेनाइजेशन को बढावा देने, फ्रुड प्रोसेसिंग यूनिट कृषि मार्केटिंग एवं किसानो को उनके उपज का उचित मूल्य मिले, इसके लिये कृषि क्षेत्र में कार्य किये जाने बल दिया गया, ता...

एससी/ एसटी के उपवर्गीकरण संबंधी 2004 के फैसले पर फिर से गौर करने की जरूरत - उच्चतम न्यायालय

नयी दिल्ली-  उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके 2004 के फैसले पर फिर से विचार किए जाने की जरूरत है जिसमें कहा गया था कि शैक्षणिक संस्थानों में नौकरियों और प्रवेश में आरक्षण देने के लिए राज्यों के पास अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों का उपवर्गीकरण करने की शक्ति नहीं है। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि ई वी चिन्नैया मामले में संविधान पीठ के 2004 के फैसले पर फिर से गौर किए जाने की जरूरत है और इसलिए इस मामले को उचित निर्देश के लिए प्रधान न्यायाधीश के समक्ष रखा जाना चाहिए। पीठ में न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, न्यायमूर्ति विनीत सरन, न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस भी शामिल थे। पीठ ने कहा कि उसकी नजर में 2004 का फैसला सही से नहीं लिया गया और राज्य किसी खास जाति को तरजीह देने के लिए अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के भीतर जातियों को उपवर्गीकृत करने के लिए कानून बना सकते हैं। पीठ ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा दायर इस मामले को प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे के पास भेज दिया ताकि पुराने फैसले पर फिर से...

छत्तीसगढ़ में अंतरराज्यीय परिवहन सेवा बहाल

रायपुर-  छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस वर्ष मार्च महीने से बंद अंतरराज्यीय परिवहन सेवा को फिर से बहाल कर दिया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बंद की गईं अंतरराज्यीय सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के संचालन की अनुमति दे दी गई है। परिवहन आयुक्त कमलप्रीत सिंह ने इस संबंध में बुधवार को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार परिवहन सेवा के दौरान कोराना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। आदेश के अनुसार परिवहन सेवा के दौरान सभी शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा। केवल निर्धारित ठहराव स्थल पर ही वाहन रोके जाएंगे। यात्रा के दौरान बसों के चालक, परिचालक और सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क पहनना होगा। परिचालक यात्रियों के बस में चढ़ते, बैठते और उतरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं बस संचालक नियमित अंतराल में वाहनों को सेनेटाइज करेंगे। बसों के सेनेटाइजेशन के लिए सोडियम हाईपोक्लोराइड जैसे रसायनों का छिड़काव किया जा सकता है। आदेश के अनुसार वाहन चाल...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २७-०८-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.० (-०.६) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २५.० (-०.९) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७६ प्रतिशत  हवा की गति : ३.६ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ९८१.४ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में हल्के से मध्यम वादल छाए रहने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है। हवाएं सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। तापमान व सापेक्षिक आर्द्रता के सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।        

अब सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी होगा रोजगार हेतु रजिस्ट्रेशन

कुशीनगर-अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने बताया कि उo प्रo के शासकीय विभागों एवं उसके संस्थाओं में मैन पावर के (आउट सोर्सिंग ऑफ मैनपावर) के लिये भारत सरकार द्वारा विकशित गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस जेम की व्यवस्था लागू किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है।   विंध्यवासिनी  राय ने  एरिया मैनेजर सहज श्रेई, कुशीनगर को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से जनपद कुशीनगर के समस्त जनसेवा केंद्रों को सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in   पर प्रवासी एवं निवासी श्रमिकों को रोजगार हेतु उक्त एप्लिकेशन /पोर्टल पर पंजीकरण हेतु प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।

उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने हेतु दिशा निर्देश जारी

कुशीनगर -उप निदेशक कृषि चौधरी अरुण कुमार ने बताया कि वर्तमान में कृषकों द्वारा टॉप- ड्रेसिंग हेतु यूरिया उर्वरक का तीब्र गति से क्रय किया जा रहा है, इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों एवं खुदरा विक्रेताओं द्वारा उर्वरकों की कालाबाजारी एवं जमाखोरी की जा सकती है, इस पर नियंत्रण हेतु शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में जनपद के समस्त सहकारी/निजी संस्था के उर्वरक विक्री केंद्रों द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है।   चौधरी ने बताया कि उर्वरकों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने व निर्धारित मूल्य पर प्वाइंट ऑफ सेल(पीओएस) मशीन के माध्यम से उर्वरकों की विक्री सुनिश्चित कराई जाए। कृषकों को अनिवार्य रूप से खुदरा उर्वरक विक्रेता द्वारा इनवॉइस/कैश मेमो उपलब्ध कराया जाये , उर्वरक विक्रेताओं द्वारा अनिवार्य रूप से स्टॉक रजिस्टर/विक्रय रजिस्टर का प्रतिदिन अंकन व क्रेता का आधार न0 भी अंकित की जाये , उर्वरक विक्रेता अपने प्रतिष्ठान पर स्टॉक/रेट बोर्ड लगाकर प्रतिदिन अंकन किया जाय ताकि विक्रेता निरीक्षण के समय अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा सकें।   डी0ए0पी0 एवं एन0पी0के0 उर्वरकों जिनके कई विक्री दरों क...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २६-०८-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.५ (+२.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.० (+१.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८८ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७१ प्रतिशत  हवा की गति : ४.२ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ९८१.४ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे हल्के वादल छाए रहने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। हवाएं सामान्य गति से पछुवा चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

आयुक्त गोरखपुर मंडल ने कसया इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया निरीक्षण

चित्र
कुशीनगर -आयुक्त गोरखपुर मण्डल गोरखपुर जयंत नार्लीकर ने आज कसया हवाई पट्टी पर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान जिलाधिकारी को नियमित समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाने व एयर पोर्ट निदेशक को हो रहे कार्यों की गुणवत्ता सहित निर्धारित अवधि तक समस्त कार्यो को पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिए।   उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं से लगातार जिला प्रशासन सम्पर्क बनाये रखे ताकि किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर समस्या का निदान किया जा सके।  नार्लीकर इस अवसर पर कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट  जनपद व मण्डल के लिए गर्व की बात है, उन्होंने कहा कि आस-पास के नागरिकों सहित आमजन से  एयरपोर्ट में किसी प्रकार की क्षति न हो इसके लिये सभी का सहयोग अपेक्षित है।   इस अवसर पर जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया पूर्ण वोहरा, निदेशक एयरपोर्ट, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय सत्र शुरू

चंडीगढ़- हरियाणा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र एक दिवसीय होगा। यह सत्र बुधवार को शुरू हुआ। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सत्र के दो दिनों तक चलने का अनुमान था। हुड्डा ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि सत्र की अवधि में कटौती की गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "सदस्यों के बीच आम सहमति थी कि सदन की बैठक एक दिन के लिए होनी चाहिए। दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने और महत्वपूर्ण विधायी कामकाज पूरा करने के बाद बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी। विधानसभा का यह सत्र कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच हो रहा है। सत्तारूढ़ भाजपा के आठ विधायक इस वायरस से संक्रमित हैं। इनमें मुख्यमंत्री, दो मंत्री और विधानसभाध्यक्ष शामिल हैं।हुड्डा ने बताया कि इस घटनाक्रम को देखते हुए सत्र की अवधि कम करने का निर्णय लिया गया।

एनडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन ने कटान क्षेत्र का किया निरीक्षण

चित्र
कुशीनगर-उप जिलाधिकारी खडडा के निर्देशन मे ग्राम सभा शाहपुर, विंध्यांचल और बाल गोविंद छपरा  में  खेतीहर  जमीनो का हो रहे  कटान का बुद्धवार  को लोकल प्रशासन सहित 11वी वाहिनी  एनडीआरएफ वाराणसी की टीम  ने निरीक्षण किया ।  लोकल प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गंडक के तेजी से कम हो रहे पानी के कारण दो सौ एकड़ जमीन कटने का अनुमान बताया गया है ।   टीम कमांडर इंस्पेक्टर दिनकर त्रिपाठी के अगुवाई में सदल एनडीआरएफ की टीम भैसहा होते हुए शाहपुर बालगोविंद छपरा और विंध्यांचल में हो रहे कटानो का निरीक्षण किया । साथ ही टीम कमांडर ने लोगो को बताया कि मौसम में बदलाव होते ही हवा की रफ्तार बढ़ जाती है  जिससे दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती है अतः नाव का सुरक्षित संचालन किया जाए या बदलते मौसम में नाव से यात्रा ना किया जाय  । इस निरीक्षण के दौरान ग्राम शाहपुर के प्रधान व लेखपाल राजेश गुप्ता मौजूद रहे। एन डी आर एफ  टीम की तरफ से मुख्य आरक्षी सुजीत दुबे सिपाही  सरोज, अमर ज्योति, ब्रिजेश,दिप्तेश,रमेश पांडेय, रामनिवास , अमितेश आदि उपस्थित...

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक 27 अगस्त को

देवरिया - जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में  27 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे  विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित की गई है। मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 ने उपरोक्त जानकारी देते हुए सभी संबंधितो से इस बैठक में प्रतिभाग करने की अनिवार्यता की है।

जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/रोकथाम की एडीएम (वि०/रा०) ने दी जानकारी

सुल्तानपुर -अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद सुलतानपुर मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2187 व्यक्तियो मे से 2186 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, तथा 01 व्यक्ति शेष है | जनपद में 127178 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे में 127178 व्यक्तियो की अवधि पूर्ण हो गयी है |   शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-03 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव 03 क्षेत्र को हाट स्पाट तथा 192 पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गय है। नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 5 सर्विलान्स टीम लगाकर डोर-टू-डोर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही साथ समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चल रहा है। महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक इस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 621  एफ0आई0आर0 तथा 1578 व्यक्तियो की गिरफ्तारी की गयी है।      जनपद सुलतानपुर मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 27850 नमूना लिया गया जिस...

वाराणसी के ‘डोम राजा’ जगदीश चौधरी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

नयी दिल्ली-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ‘‘डोम राजा’’ जगदीश चौधरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें सनातन परंपरा का संवाहक बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे। मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी ने जब साल 2019 के चुनाव में अपना नामांकन पत्र भरा था, तब जगदीश चौधरी उनके प्रस्तावकों में एक थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वाराणसी के एक निजी अस्पताल में मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया। मनुष्य के अंतिम संस्कार के दौरान डोम बिरादरी की प्रमुख भूमिका होती है। बिहार और उत्तर प्रदेश में इस बिरादरी के मुखिया को डोम राजा कहकर बुलाया जाता है।

उ0प्र0 शासन द्वारा दिव्यांगजन को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने का प्राविधान

कुशीनगर- जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि शासन द्वारा दिव्यांग जंन को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिए जाने का प्राविधान किया गया है, उन्होंने बताया कि   www.hwd.uphq.in  वेबसाइट पर इच्छुक दिव्यांगजन निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल हेतु आवेदन कर सकते हैं।    जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा ऐसे दिव्यांगजन जो मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी, स्ट्रोक, सेरेब्रल पालिसी, हीमोफीलियां आदि से ग्रसित या कोई व्यक्ति उपयुक्त की भांति शारीरिक स्थिति में हो उसकी दृष्टि अच्छी हो, मानसिक स्थिति अच्छी हो, कमर के ऊपर का भाग स्वस्थ्य हो, मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल पर बैठकर अपने हाथों में उपकरण का संचालन करने में सक्षम हो और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 80 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाणित की गयी हो, को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने का प्राविधान किया गया है।   उन्होने बताया कि इस योजना के लाभ हेतु दिव्यांग की आयु 16 वर्ष या उससे अधिक हो और उसके परिवार की वार्षिक आय रू0-1,80,000 से अधिक न हो, उन्होंने बताया कि हाई स्कूल या उ...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २५-०८-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.० (+२.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.५ (+०.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६६ प्रतिशत  हवा की गति : २.३ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ९८१.४ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे हल्के वादल छाए रहने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। हवाएं सामान्य गति से पछुवा चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।        

फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील का जिलाधिकारी ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

चित्र
कुशीनगर -जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से फ़ूड ऑन व्हील (वाहन) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, उन्होंने रवानगी से पूर्व वाहन के अंदर की व्यवस्थाओं/ लैब की जानकारी लेने पश्चात बताया कि एफ0एस0डब्लू0 के माध्यम से जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा सर्विलांस सम्बन्धी कार्यवाही की जाएगी। एफ0एस डब्लू के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम सहित खाद्य नमूनों की जांच करते हुए खाद्द पदार्थों में मिलावट के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।   उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा से सम्बंधित हाइजीन,सैनिटेशन, पैक्ड खाद्य पदार्थों में लेबलिंग आवश्यकताओं की जानकारी न्यूट्रिशन सम्बन्धी जानकारी, फोर्टीफिकेशन सम्बन्धी जानकारी,खाद्य पदार्थों के रख-रखाव सम्बन्धी जानकारियां, खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा अपनाई जाने वाली गुड मैनुफेक्चरिंग प्रेक्टिस,की जानकारी दी जाएगी, इसके अतिरिक्त तेल व्यापारी, दुग्ध व्यवसायी, मसाला व्यवसायी, ढाबा/रेस्टोरेंट संचालक आदि को उनके व्यवसाय से सम्बंधित समस्त विधिक /तकनीकी जानकारियां उपलब्ध कराते हुए खाद्य कारोबारकर्ताओं के छमता संवर्धन का प्रयास किया जाएगा।    अभि...

देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 31,67,323

नयी दिल्ली- देश में एक दिन में 60,975 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,67,323 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24,04,585 हो गई है जिससे ठीक होने की दर 75.92 प्रतिशत से अधिक पर पहुंच गई है। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है।कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत पर पहुंच गई है। आंकड़ों में बताया गया कि देश में अब भी 7,04,348 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत है।देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 24 अगस्त तक देश में कुल 3,68,27,520 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 9,25,383 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

रोजगार सृजन हेतु मछली पालन

भाटपाररानी  -प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रवासी श्रमिको के लिए मछली पालन विषय पर दिनांक 20, 21 एवं 24अगस्त 2020 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया | प्रशिक्षण के समापन के दौरान डॉ संतोष चतुर्वेदी प्रभारी कृषि ज्ञान केंद्र देवरिया मछली पालन में आने वाली समस्यायों के चर्चा करते हुए स्वरोजगार सृजन में मछली पालन की उपोयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला जिससे किसान भाई एवं बेरोजगार युवक मछली पालन का व्यवसाय कर सकते है  साथ में मछली पालन से प्रति इकाई होने वाली लाभ के बारे में बताया |   केंद्र के प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव ने प्रशिक्षार्थियो को आत्मनिर्भरता हेतु खेती के साथ मछली पालन को सम्मलित करे | केंद्र के विशेषज्ञ डॉ राम प्रकाश साहू नई तालाब की तैयारी करने, प्रजातियों का चैन एवं उनके आहार के व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की |  मत्स्य विभाग से आये डी बी शाही ने मत्स्य पालन में चल रही सरकारी योजनाओ के बारे में प्रशिक्षार्थियो को अवगत  कराया | प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षार्थियो को प्रमाण पत्र केंद्र प्...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २४-०८-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.५ (+१.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २५.५ (-०.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७३ प्रतिशत  हवा की गति : ३.० कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ९८१.४ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे हल्के वादल छाए रहने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हवाएं सामान्य गति से पछुवा चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

देश में कोविड-19 के मामले 31 लाख के पार

नयी दिल्ली-  भारत में एक दिन में कोविड-19 के 61,408 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 31 लाख के पार पहुंच गए। वहीं 23,38,035 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से मरीजों के ठीक होने की दर 75 प्रतिशत से अधिक हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के मामले बढ़कर 31,06,348 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 836 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 57,542 हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.85 प्रतिशत हो गई है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 75.27 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 7,10,771 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 22.88 प्रतिश्त है। देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार हो गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 23 अगस्त तक देश में 3,59,02,137 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 6,09,917 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

प्री-मैट्रिक,पोस्ट- मैट्रिक,तथा मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाइन आवेदनों की तिथि घोषित

कुशीनगर- जिला अल्पसंख्यक अधिकारी देवेंद्र राम  ने बताया है कि प्री-मैट्रिक,पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स के आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 16 अगस्त 2020 एवं आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 एवं डिफेक्टिव वेरिफिकेशन/संस्था के स्तर से वेरिफिकेशन  की तिथि 15 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है,।   उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं हेतु केंद्र पुरोनिधानित छात्र वृत्ति योजनांतर्गत भारत सरकार की वेबसाइट http://scholarships.gov.in  में national  scholarship.up.nic.in/  पर आवेदन नही करेंगे एवं सम्बंधित शिक्षण संस्था यह ध्यान देंगे कि सम्बंधित छात्र /छात्रा आपके मदरसे / विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत हों।   अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद में संचालित समस्त अनुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसों/विद्यालयों/महा विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य/प् राचार्य गण एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि भारत सरकार की छात्रवृत्ति वेबसाइट htttp:// scholarships.gov.in  में national scholarship portal पर उपलब्ध सॉफ्टवेयर में दी गई...

मृतक विचाराधीन बंदियों के सम्बंध में सिविल जज (एस.डी.) ए. सी.जे.एम./जांच अधिकारी नामित

कुशीनगर -मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,कुशीनगर द्वारा  जिला कारागार जनपद देवरिया में मृतक विचाराधीन बंदियों की मृत्यु के सम्बंध में सिविल जज (एस. डी.) ए सी जे एम को जांच अधिकारी नामित किया गया है।   सिविल जज (एस.डी.)/ए. सी. जे.एम. ने बताया कि मृतक बंदी बाबूराम शर्मा पुत्र शिवराम शर्मा , निवासी कल्याण छापर-बड़ा टोला, थाना-कुबेरस्थान,जनपद कुशीनगर व पिंटू यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी लक्ष्मीपुर,थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर,के बंदियों के मृत्यु से सम्बंधित जांच मेरे द्वारा सम्पादित की जानी है।    उन्होंने सामान्य जन से अपेक्षा की है कि उक्त बंदियों के परिवार से सम्बंधित या अन्य व्यक्ति, जो इनकी मृत्यु के सम्बंध में जानते हों और अपना बयान देना चाहते हों या कोई तथ्य प्रस्तुत करना चाहते हों या अन्य कोई जानकारी हो जिसे जांच अधिकारी के संज्ञान में लाना चाहते हैं तो वे दिनांक 5 सितंबर तक प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से 10.30 बजे के बीच जांच अधिकारी के विश्राम कक्ष में उपस्थित हो कर अपना बयान/साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।

आपके आस-पास कोई कोरोना पाजिटिव है तो दें जानकारी

 देवरिया - जिलाधिकारी देवरिया द्वारा अवगत कराया गया कि यदि आपके यहा या आपके आस-पास कोई कोरोना पाजिटिव व्यक्ति पाया जाता है तो सबसे पहले आपको क्या करना है।   इसके लिए कंट्रोल रूम का नंबर सभी के साथ शेयर किया गया। 1-     05568-222505 2-     05568-220926 3-     05568-222261   यहां फोन करके सभी जानकारी ली जा सकती है। यह सेवा 24x7 उपलब्ध है। इसके अलावा जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में है, उसके लिए हेलो डाक्टर सेवा का नम्बर भी बताया गया है-  05568-222308   इस नम्बर पर फोन करके होम आइसोलेशन के पेशेंट, दवा के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आईवरमेक्टिन टेबलेट का प्रयोग सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से करने हेतु कहा गया। CMO देवरिया द्वारा भी इसका प्रयोग करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। बड़े व्यक्ति को 12mg का एवं बच्चों को 6mg का टेबलेट रात के खाने के 2घंटे बाद लेना है। उसके बाद सातवें दिन एवं उसके बाद 30 दिन पर लेना है । देवरिया के सभी मेडिकल स्टोर पर भी यह दवा उपलब्ध है।    

वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी अर्जेंट मामलों की सुनवाई

देवरिया - दीवानी न्यायालय के तृतीय श्रेणी कर्मचारी हरेश मणि त्रिपाठी के कोरोना वायरस  से मृत्यु होने व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोरोना संक़मित होने की सूचना पर प्र0जनपद न्यायाधीश ने 24 व 25 अगस्त को दीवानी न्यायालय बंद करने का आदेश दिया है इस दौरान अर्जेंट मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से की जाएगी।

फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग शुरू करने लिए केन्द्र ने जारी किए दिशानिर्देश

नयी दिल्ली-  सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों का निर्माण पुन: शुरू करने के लिहाज से रविवार को मानक परिचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) की घोषणा की। जावड़ेकर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद एसओपी को अंतिम रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी किए गए दिशानिर्देशों के आधार पर फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए शूटिंग शुरू की जा सकती है। एसओपी का विवरण साझा करते हुए उन्होंने कहा कि कैमरे के आगे जो लोग काम करते हैं, उन्हें छोड़कर शेष लोगों को मास्क लगाना होना। जावड़ेकर ने उम्मीद जताई कि एसओपी जारी होने से न सिर्फ फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग दोबारा शुरू होगी बल्कि इससे रोजगार भी पैदा होंगे। गौरतलब है कि संक्रमण फैलने के बाद फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी।

मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के तीन मरीज लापता

मुजफ्फरनगर- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोविड​​-19 से संक्रमित पाए गए तीन मरीजों का पता नहीं लगाया जा सका है, क्योंकि उन्होंने नमूना संग्रह के दौरान अपने बारे में फर्जी जानकारी और गलत फोन नंबर दिए थे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनमें से दो ने यहां एक अस्पताल के कर्मचारी होने का दावा किया था जबकि तीसरे व्यक्ति ने गलत पता दिया था। अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की टीम शुक्रवार को साकेत कॉलोनी गयी थी और दो अन्य संक्रमितों को इलाज के लिए लाने के मकसद से शनिवार को उनके बताये गये अस्पताल में गयी थीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपडा ने कहा कि उन्होंने फर्जी जानकारी प्रदान की थी। अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी होने का दावा करने वालो दोनों व्यक्तियों में शनिवार को कोरोनो वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी वहीं एक अन्य व्यक्ति शुक्रवार को संक्रमित पाया गया था। अधिकारियों ने कहा कि जिले के अधिकारियों ने तीनों लोगों का पता लगाने के लिए तलाश शुरू की है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के बाद, अधिकारियों ने नमूना संग्रह के दौरान पते के लिए आधार कार्ड की ...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २२-०८-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३१.० (-१.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.० (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९३ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ८५ प्रतिशत  हवा की गति : १०.३ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) :३.४ कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ९६९.४ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट : दिल्ली रवाना हुई एटीएस की टीम

लखनऊ- दिल्ली में आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है और राज्य के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की एक-एक टीम दिल्ली तथा बलरामपुर रवाना हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों, खास तौर पर क्षेत्र में तैनात अफसरों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की हिदायत दी है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में गिरफ़्तार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी आतंकवादी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसकी अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर आतंकी हमला करने की योजना थी। प्रवक्ता के मुताबिक पकड़े गए आतंकवादी ने यह भी बताया है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले साल के अंत में हुई हिंसा में उपद्रवियों से वसूली, संपत्तियों की कुर्की के नए क़ानून और राज्य में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अल्पसंख्यक समुदाय के 47 अपराधियों के मारे जाने का बदला लेने की भी तैयारी थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २१-०८-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३०.० (-२.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.० (+१.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८० प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ५८ प्रतिशत  हवा की गति : ९.७ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) :१०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ९६५.० मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है। २२-२३ अगस्त को पूर्वी हवा के सामान्य से तेज गति से एवं शेष दिनों में पश्चिमी हवा के सामान्य गति से चलने की संभावना है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।        

कुशीनगर में ऑन लाइन रोजगार मेला आयोजित

कुशीनगर -सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी शाहनवाज आलम ने बताया  है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कुशीनगर द्वारा ऑन लाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेब पोर्टल sewa  yojan.up.nic.in पर दिनांक 24-8-2020 को सायँ 5.00 बजे तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं|    सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है, यह पूर्णतया ऑन लाइन प्रक्रिया है, उन्होंने बताया कि इस मेले में विभिन्न कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी, जिनमें कल्याणी सोलर पावर प्रा0लि0, शिवांगी लॉजिस्टिक्स, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0, जेनेट एकवा प्रा0 लि0, एवं  मगथा एग्रोटेक प्रा0लि0, लगभग 349  रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही हैं।    उन्होने बताया कि उक्त कम्पनियों द्वारा मल्टीटास्किंग एक्जीक्यूटिव, सेल्स एक्जीक्यूटिव , एग्रीकल्चर ऑफिस फील्डएक्जीक्यूटिव,एच0आर0एक्जी क्यूटिव, वेलनेस एडवाइजर,पार्सल डिलेवरी ब्वाय, टेक्निशियन, आईटी वर्कर आदि जैसे विभिन्न पदों पर चयन ऑन लाइन प्रक्रिया द्वारा सम्पादित की जाएगी।...

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक देवगांव पहुंचकर स्व जन्मेजय सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

चित्र
    देवरिया-सदर विधानसभा क्षेत्र देवरिया के विधायक  जन्मेजय सिंह के असामयिक मृत्यु होने पर जिलाधिकारी अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र उनके पैतृक गांव देवगांव पहुंचकर श्री सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा शोक संवेदना व्यक्त किये। शोक संतप्त परिवार को ढाढस बधाया तथा इस असहनीय दुख को सहने तथा धैर्य बनाये रखने की असीम शक्ति परिजनों को प्रदान करने हेतु कामना तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी।     स्व0 श्री जन्मेजय सिंह ग्राम देवगांव तहसील जनपद देवरिया के मूल निवासी थे, उनका जन्म 7 जुलाई 1945 को हुआ था, उनके पिता का नाम त्रिलोकी नाथ सिंह था, श्री सिंह के तीन पुत्र और चार बेटियां है। स्व0 श्री सिंह वर्ष 2000 में उप निर्वाचन के जरिये पहली बार विधायक चुने गये तथा दो वर्ष विधायक रहे। वे उ0प्र0 की 16वीं व वर्तमान 17वीं विधान सभा के सदस्य रहे।    

वर्षा जल संचयन हेतु लघु तालाब खुदवाने के लिये इच्छुक कृषकों से आवेदन आमंत्रित

सुलतानपुर - भूमि संरक्षण अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु तालाब योजना में जनपद में सामान्य वर्ग के कृषकों हेतु 15 एवं अनुसूचित जाति के कृषकों हेतु 05 कुल 20 लघु तालाब कृषकों के निजी खेतों में तालाब खुदवाने हेतु इच्छुक कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।   इसके अन्तर्गत एक कृषक को लघु तालाब पर मृदा कार्य की धनराशि रूपये 82600/- का 50 प्रतिशत रूपये 41300 एवं पक्की संरचना(इनलेट) के निर्माण लागत रूपये 22400/- का 50 प्रतिशत रूपये 11200/- अर्थात् तालाब की सम्पूर्ण लागत की धनराशि रूपये 105000/- का 50 प्रतिशत अधिकतम रूपये 52500/- (बावन हजार पॉच सौ) मात्र का अनुदान अनुमन्य है।    भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कृषकों को अनुदान का लाभ दिया जायेगा। कृषक द्वारा तालाब का विभागीय नार्म्स के अनुसार मापन व सत्यापन के उपरान्त निर्माण लागत की 50 प्रतिशत अधिकतम रूपये 52500/- अनुदान की धनराशि सीधे कृषक के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से तीन किस्तों में अन्तर...

भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह का निधन

लखनऊ/देवरिया- उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले की सदर सीट से भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह का हृदयाघात से निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।सिंह को बृहस्पतिवार रात तबीयत खराब होने पर सिविल अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद रात दस बजे हालत बिगड़ने पर उन्हें लोहिया संस्थान रेफर कर दिया गया। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक पेस मेकर लगाने के दौरान उनकी मत्यु हो गई। सिविल अस्पताल में उनकी जांच की गई थी जिसमें उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। योगी ने कहा कि सिंह एक समर्पित जन प्रतिनिधि थे। वह हमेशा अपने क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते थे। समाज के गरीब व कमजोर वर्गों के हितों के प्रति वह अत्यंत संवेदनशील थे। उन्होंने कहा कि सिंह के निधन से पार्टी ने एक समर्पित कार्यकर्ता तथा जनता ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्...

आगरा बस अपहरण मामले का सरगना गिरफ्तार

आगरा/फिरोजाबाद-  उत्तर प्रदेश में 34 यात्रियों को ले जा रही बस के अपहरण मामले के कथित सरगना को पुलिस ने बृहस्पतिवार को फिरोजाबाद में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान विशेष हथियार एवं रणनीति (स्वाट) टीम का एक सिपाही घायल हो गया, जिसका एसएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तड़के करीब पांच बजे फतेहाबाद इलाके में एक गांव के निकट आरोपी की, पुलिस की आगरा, फतेहाबाद इकाई तथा विशेष अभियान समूह की टीमों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी प्रदीप गुप्ता के दाहिने पैर में चोट लग गई। आगरा के पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा, 'आरोपी प्रदीप गुप्ता और उसका साथी यतेन्द्र यादव मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस को देख उन्होंने उन पर गोली चला दी और भागने की कोशिश करने लगे। जवाबी गोलीबारी में गुप्ता घायल हो गया जबकि यादव खेतों से होता हुआ भाग गया। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, गुप्ता और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के निवासी कल्पना ट्रैवल्स कंपनी के मालिक अशो...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २०-०८-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.५ (+१.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.० (+१.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ४४ प्रतिशत  हवा की गति : ४.४ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) :०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ९५५.० मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में हल्के बादल छाए रहने एवं कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कहानी, कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित

सुलतानपुर- जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ द्वारा युवा रचनाकारों (18 से 30 वर्ष) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कहानी, कविता एवं निबन्ध के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रविष्टियाँ भेजने की अन्तिम तिथि 09 अक्टूबर, 2020 निर्धारित की गयी है। प्रविष्टियाँ निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरूषोत्तम टण्डन हिन्दी भवन, 6-महात्मा गाँधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ-226001 के  पते पर भेजी जायेंगी। प्रविष्टि के लिफाफे पर कहानी/कविता/निबन्ध प्रतियोगिता लिखना अनिवार्य है।    जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा जनपद के इच्छुक युवा रचनाकार को कहानी/कविता/निबन्ध 03 प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए-4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द(एक ओर टंकित) होगा। कहानी/कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केंन्द्रित होनी चाहिये। कहानी/कविता/निबन्ध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं चाहिये। अलग पृष्ठ पर कहानी/कविता/निबन्ध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का...

एन डी आर एफ ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों मे सिखाए आपदा से बचने के उपाय

चित्र
  एन डी  आर  एफ ने आपदा मे बचाव के तरीके  सिखाने के साथ  जरुरत मंदों मे दवाई वितरण की|   एकजुट होकर किसी भी आपदा से लड़ा जा सकता है |      कुशीनगर - जिलाधिकारी  भूपेन्द्र एस चौधरी  के निर्देशन में 11वीं  वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी की टीम खड्डा तहसील के बाढ़ प्रभावित दूरस्त क्षेत्रों का पिछले कई दिनों से लगातार  जन जागरुकता कर रही है  साथ ही  दवाई वितरण भी कर रही है । इसी  क्रम में ग्राम शिवपुर , हरिहरपुर और नारायणपुर  में टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों को दवाई वितरण किया  गया एवं बाढ़ आने से, पहले बाढ़ आने पर और बाढ़ जाने के बाद के परिस्थितियों पर बचाव व रखरखाव के बारे में बताया साथ ही विभिन्न आपदाओं के बारे में अवगत कराया जिसमें सर्पदंश, स्वयं की साफ-सफाई पानी का उपयोग, आपातकालीन किट की तैयारी , कठिन परिस्थितियों में उपलब्ध सामानों से राफ्ट बनाने के तरीके के बारे में बताया।    सर्पदंश पूरे भारतवर्ष में तीन सौ के आस-पास सांपों की प्रजातियां पाई जाती है जिसमें पांच प्रतिशत  ही सांप विषैले होते...

भवन निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन करायें

कुशीनगर -श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार भवन निर्माण श्रमिकों के पंजीयन उनके नवीनीकरण तथा उनके हितलाभ योजनाओं में आच्छादित के सम्बन्ध में जुलाई 2020 के मध्य  मिशन मोड प्रोजेक्ट संचालित की गई है जिसके अंतर्गत भवन निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत पंजीयन से वंचित सभी श्रमिकों का शत- प्रतिशत पंजीयन व नवीनीकरण से वंचित सभी श्रमिको के नवीनीकरण तथा पात्र सभी श्रमिकों को बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित कराए जाने का लक्ष्य मिशन मोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया जाना है।   उन्होंने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अवर अभियंता/सहायक अभियंता तथा समस्त अधिशासी अधिकारी आदि को श्रमिक पँजिकर्ता अधिकारी के रूप में अधिसूचित किया गया है। उक्त सभी विभागों के विभागाध्यक्ष द्वारा इस तथ्य को सुनिश्चित किया जाना है कि राजकीय निर्माण कार्यों में नियोजित किये जाने वाले निर्माण श्रमिक शत प्रतिशत पंजीकृत हो तथा यदि कोई अपंजीकृत श्रमिक किसी संविदाकार द्वारा अथवा सीधे विभाग /कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य स्थल पर नियोजित किया जात...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १९-०८-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २८.५ (-३.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.० (+१.३) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : १०० प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६९ प्रतिशत  हवा की गति : ३.२ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) :१६.२ कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ९५५.० मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

ओडिशा में इस बार ‘नुआखाई’ पर बड़े आयोजन नहीं

संबलपुर- पश्चिमी ओडिशा में प्रमुख तौर पर मनाए जाने वाले कृषि त्योहार नुआखाई पर इस बार कोविड-19 के मद्देनजर कोई बड़ा समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। सामुदायिक नेताओं के मुताबिक ‘नुआखाई’ इस वर्ष 23 अगस्त को है और इस बार यह बिना नुआखाई भेंट के साधारण तरीके से मनाया जाएगा। त्योहार पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने के लिए नुआखाई भेंट प्रदान की जाती हैं। क्षेत्र के लोग 'नुआखाई' त्योहार में फसलों, अच्छी बारिश और खेती के लिए अनुकूल मौसम के लिए देवताओं की पूजा कर आभार व्यक्त करते हैं। परंपरा के अनुसार, किसान अपनी पहली फसल का अन्न देवताओं को चढ़ाते हैं। परिवार का मुखिया घर के देवता की पूजा करता है और चावल व अन्य भोज्य पदार्थ अपर्ण करने के प्रसाद के तौर पर इनका परिजनों में वितरण करता है। इस अवसर पर, परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर भोजन करते हैं और बाहर काम करने वाले लोग भी त्योहार मनाने के लिए अपने घर वापस आ जाते हैं।शहर के लेखक सिद्धार्थ पंडा ने कहा कि परंपरा को बनाए रखते हुए, लोग अपने कुल देवताओं की पूजा करेंगे और पहली फसल का भोग लगाएंगे। हालांकि, इस बार त्योहार के सामाजिक पहलू नहीं नजर आए...

एसएसपी ने कहा जनता की आशाओं पर खरा उतरना पहली प्राथमिकता

चित्र
    गोरखपुर- प्रदेश सरकार नेअ भी तक आगरा में एसपी रेलवे का कार्य दायित्व संभाल रहे 2007 बैच के आईपीएस जोगेंद्र कुमार को गोरखपुर का एसएसपी की नई जिम्मेदारी सौंपी  है। श्री कुमार बातचीत के दौरान  प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जन सामान्य की उम्मीदों पर उतरना ही हमारी सबसे बड़े प्राथमिकता होगी। शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आकर अपराध पर नियंत्रण करने की रणनीति पर पुलिस काम करेगी।   मूल रूप से बाड़मेर, राजस्थान के रहने वाले जोगेंद्र कुमार  राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री कि शिक्षा प्राप्त करते हुए आईपीएस बनने से पहले 2006 तक शिक्षक रहे। 2007 में वह भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए थे। विभिन्न पदों पर रहते हुए  आगरा में एसपी रेलवे के पद पर कार्यरत थे |   इनके कार्यों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।  श्री कुमार ने आगे कहा कि कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराना तथा पीडि़त की समस्याओं का समाधान ...

धोबी समाज के व्यक्तियों के लिये व्याज रहित ऋण योजना

कुशीनगर-जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा धोबी समाज के व्यक्तियों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिये लांड्री एवं ड्राइक्लीनिंग खोलने के लिये व्याज रहित ऋण की योजना इस विभाग द्वारा संचालित की जा रही है,तदक्रम में धोबी समाज के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार व्यक्तियों से दिनांक 10-09-2020 तक आवेदन पत्र वर्ष 2020-21 में चयन हेतु आमंत्रित किये गए हैं |    उन्होंने इच्छुक व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समाज कल्याण अधिकारी विकास भवन द्वितीय तल  से सम्पर्क कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने किया राजस्व कार्यों की प्रगति मासिक समीक्षा

चित्र
देवरिया -  जिलाधिकारी अमित किशोर कर- करेत्तर, राजस्व वसूली सहित राजस्व कार्यों की समीक्षा जिला पंचायत सभागार में की। उन्होंने इस दौरान वसूली लक्ष्यों की शतप्रतिशत  लक्ष्यपूर्ति किए जाने निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को दिया। उन्होंने इस कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने हेतु आगाह भी किया।   जिलाधिकारी अमित  किशोर ने यह भी निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलदारों की वार्षिक प्रविष्टि की अंकन की पत्रावलिया  ए0डी0एम0 प्रशासन एवं सी0आर0ओ0 के माध्यम से मेरे समक्ष प्रस्तुत होंगे। उन्होंने कर निर्धारण अधिकारी के बकाए वेतन का भुगतान अधिशासी अधिकारी को किए जाने का निर्देश भी दिया। ई ओ द्वारा बताया गया कि आज वो कार्यालय में अनुपस्थित है, जिस पर जिलाधिकारी ने आज का वेतन रोकते हुए अवशेष देय वेतन की भुगतान किए जाने को कहा।   जिलाधिकारी ने राजस्व वादों, संदर्भ प्रकरणों,  122 बी, अविवादित बरासत प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराएं जाने को कहा। उन्होंने पट्टा आवंटन, आपूर्ति के रिक्त दुकानों का आवंटन भी कराए जाने का निर्देश उप जिलाधिकरी को ...

मौसम की जानकारी

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १८-०८-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.५ (+१.८) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २८.५ (+२.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८८ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७३ प्रतिशत  हवा की गति : ४.३ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) :०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ९३८.८ मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में हल्के बादल छाए रहने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा ही होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

न्यायालय का पीएम केयर्स में मिली धनराशि एनडीआरएफ में स्थानांतरित करने का निर्देश देने से इंकार

नयी दिल्ली-  उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में मिली दान की राशि को राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) में स्थानांतरित करने का निर्देश देने से मंगलवार को इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की तीन सदस्यीय पीठ ने एक गैर सरकारी संगठन की याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनाये गये अपने फैसले में कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष में स्वेच्छा से योगदान किया जा सकता है क्योंकि आपदा प्रबंधन कानून के तहत ऐसा कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं है। गैर सरकारी संगठन सेन्टर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटीगेशंस ने इस जनहित याचिका में न्यायालय से अनुरोध किया था कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर्स कोष में जमा राशि एनडीआरएफ में स्थानांतरित करने का निर्देश केन्द्र को दिया जाये। याचिका में कोविड-19 महामारी से निबटने के लिये आपदा प्रबंधन कानून के तहत राष्ट्रीय योजना तैयार करने, इसे अधिसूचित करने और लागू करने का निर्देश सरकार को देने का भी अनुरोध किया गया था। पीठ ने अपने फैसले में कहा कि सरकार द्वारा आपदा प...

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा

चित्र
कुशीनगर - माo राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के एक्शन प्लान के अनुपालन में आज  एoडीoआरo भवन दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पड़रौना में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण शबीना खान की अध्यक्षता में नालसा प्लान के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमो के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं, वच्चों, असंगठित मजदूरों ,वरिष्ठ नागरिकों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से समाज को जागरूक करने हेतु विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन पर चर्चा की गई।   बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी गण द्वारा अपने-अपने विभागों में दिए जाने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई,एवं समाज को जागरूक करने हेतु सर्वसम्मत से माह अगस्त 2020 से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया, जिसके क्रम में दिनांक 20-08-2020 को प्रातः 11.-30 बजे से महिलाओं के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एडीआर भवन दीवानी न्यायालय कुशीनगर पड़रौना में,  दिनांक 24-08-2020 को 11.30 बजे से असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों क...