उप्र में दो शराब विक्रेताओं की हत्या

कौशाम्बी-  यहां कोखराज थाना क्षेत्र में दो शराब विक्रेताओं की हत्या कर दी गयी है। दोनों के शव शुक्रवार की सुबह बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि थाने से सौ मीटर की दूरी पर अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानें एक ही परिसर में हैं। अंग्रेजी शराब के विक्रेता राजेन्द्र जायसवाल (45) और देशी शराब के विक्रेता शिव प्रताप तिवारी (50) बृहस्पतिवार की रात खाना खाने के बाद साथ ही परिसर में सो गये।

एसपी के अनुसार राजेन्द्र की गला दबाकर और तिवारी की किसी धारदार हथियार से सिर पर वार करके हत्या कर दी गयी।
उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज) के पी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य