स्वरोजगार योजना ऋण हेतु पात्र अभ्यर्थी अपना अभिलेख करायें सत्यापित
देवरिया- उपायुक्त उद्योग कृष्ण कुमार अमर ने बताया है कि जो पात्र अभ्यर्थी एक जनपद एक उत्पाद(ओ0डी0ओ0पी0) वित्त पोषण व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत ऋण हेतु अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र diupmsme.upsdc.gov.in के बेवसाईट पर भरे हैं, अतिशीघ्र जो भी अभिलेख अपलोड किए हैं, उनकी एक-एक कॉपी छायाप्रति एवं मूल अभिलेख के साथ कार्यालय कार्य दिवस में कार्यालय आकर अपना अभिलेख सत्यापित करा लें,सत्यापन के उपरांत ही अग्रिम कार्यवाही की जा सकेगी।