शल्य चिकित्सा हेतु मिलेगा दिव्यांगजन को अनुदान
सुलतानपुर - जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित 22 प्रकार की शल्य चिकित्सा हेतु दिव्यांगजन को अनुदान प्रदान किये जाने हैं। कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी हेतु अनुदान की अधिकतम सीमा रूपये 600000/- है तथा अन्य 21 प्रकार की शल्य क्रियाओं के लिये अधिकतम सीमा 10000/- रूपये है।