NDRF ने बाढ़ प्रभावित लोगो को जागरुक करने के साथ -साथ दवा भी वितरित की

 


खड्डा - कुशीनगर जिले के तहसील खड्डा में कैंप कर रही 11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरे व पेट्रोलिंग करने के साथ लोगों के बीच विभिन्न आपदाओ के बचाव के बारे  मे जागरुक  भी कर रही है । इसी क्रम मे सोमवार को ग्राम सलिकपुर मे लोगों को बाढ़ से बचाव के तरीके व घरेलू सामान से विभिन्न तरीकों के राफ्ट  बनाने व राफ्टो  के उपयोग कब और कैसे करना है बताया । बाढ़ आने से पहले, बाढ़ आने पर, व बाढ़ जाने के बाद अपनायी जाने वाली सावधानियो के बारे में  बताया। 

 

एन डी आर एफ टीम कमांडर रोहित कुमार भारद्वाज ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं को रोका नहीं जा सकता परन्तु यदि हमारी तैयारी रहे तो उनसे होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है । इन्होंने बताया कि बाढ आने से पहले घर के प्रत्येक सदस्य को  आवश्यक सामग्रियो का  , आपातकालीन किट बनाकर रखना चाहिए  जिसमे डब्बा बन्द भोजन या सुखे फल , पानी, रेडीयो , बैटरी , टॉर्च , मोम्बती , माचिस, रस्सी, मेडिकल किट, व्यक्तिगत दस्तावेज, साफ  सफाई के समान, कम्बल, मछरदानी, प्लास्टिक शीट , छोटे बच्चों के दुध व बोतल तथा कीमती सामान  इन समानों को सुरक्षित बैग मे रख ले। तथा उंचे स्थान का चयन कर ले ताकि बाढ आने पर उस स्थान पर जा सके । पानी  पीने के पानी  को उबाल कर उपयोग मे लाये। 

 

सर्प काटने पर क्या करे-  सर्पदंश होने पर उस जगह की साबुन से धुलाई करे ,तथा दबाव पट्टी बाँधे । मरीज को सांत्वना दे । तथा जल्दी से जल्दी मरीज को जिला हस्पताल ले जाए जहां एन्टी विनम सीरम लगाया जा सके ।

 

क्या नही करना चाहिए-  मरीज को चलने व सोने न दे। झाड़-फूंक बाबा के पास न ले जाए । कोई चिडफाड करके जहर चूसने की कोशिश न करे । मरीज को कुछ खाने पीने के लिए न दे । 

 

कोविड 19 से बचाव के तरीके के बारे मे बताया । मास्क का महत्व, लोग और समान से दुरी कैसे बनाया  जाये , भीड़  मे जाने से बचना, और कोई भी कोविड के लक्षण महसूस  होने पर तुरंत प्रशासन या कोविड हेल्पलाइन को सूचित करना है, बताया गया । आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करने के बारे मे बताया गया। 

 

एन डी आर एफ की मेडिकल टीम द्वारा 27 जरूरतमंद लोगो को निशुल्क  दवाईयों  का वितरण  किया गया। इस दौरान एन डी आर एफ टीम के बचावकर्मी रमेश पाण्डेय, विजय पासवान, ब्रजेश, रमेश, चक्रवर्ती व जिला प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार रवि यादव, लेखपाल, तथा सालिकपूर ग्राम प्रधान  मौजूद  रहे |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य