मधुमक्खीपालक इस समय मधुमक्खियों पर विशेष ध्यान दे
बलिया - आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया के अध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश मोर्य ने सलाह दिया है कि इस समय अधिक गर्मी पड़ने के कारण मधुमक्खियों को भी पानी की आवश्यकता पड़ती है । इसलिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराते रहना चाहिए ।
इस माह में बक छूट की समस्या अधिक होती है। जो दो कारणों से होता है। पहला अचानक कम मधुस्राव, या रानी द्वारा अचानक अंडा देना बन्द कर देना। तथा परिवार मे श्रमिको की असंतुलित संख्या। दूसरा बॉक्स में गर्मी बढ़ जाना, वायु आवागमन का अभाव वं मौसम का प्रभाव आदि , जिसके कारण मधुमक्खियाँ बाक्स छोड़कर भाग जाती है । इस समय मौनबाक्स को आगे की तरफ झुका कर रखना चाहिए। जिससे पानी बाक्स के अन्दर न जा सके। लगातार बारिश होने के कारण मधुमक्खियाँ बाहर नहीं निकल पाती है ,जिसके कारण मौनवंशो में पुष्परस एवं पराग की कमी हो जाती है। यदि पुष्प रस की कमी हो तो बराबर भाग मे चीनी और पानी मिलाकर चासनी बनाकर कटोरी मे बाक्स के अन्दर रख देना चाहिए। बक्सों के आसपास घासों की सफाई करते रहना चाहिए । मौनगृह के मुँह को सूखी लकड़ी से आधा बंद कर देना चाहिए , जिससे मधुमक्खियों के शत्रुओं को रोका जा सके ।खाली फ्रेमो को निकाल कर सुरक्षित जगह पर रख दें ताकि बाद में उन फ्रेमों का उपयोग किया जा सके। मौन वंशो को मिठाई की दुकान से दूर रखें ताकि मधुमक्खियां जाकर मर ना जाए ।बाक्स को बीच बीच मे सल्फर से सफाई करते रहना चाहिए। जिससे कीट ए्वँ बीमारियों का प्रकोप न हो सके।