कौशल के अनुसार पंजीकरण करें
कुशीनगर - जिला रोजगार सहायता अधिकारी अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेवायोजन के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों/प्रवासी श्रमिकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से सेवामित्र एप का विकास कराया गया है। इस एप के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्रों में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
इस व्यवस्था के अन्तर्गत कार्य करने के इच्छुक बेरोजगार/प्रवासी/निवासी श्रमिक सेवायोजना विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in के होम पेज पर जाकर अपने योग्यता/कौशल के अनुसार पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण हेतु अभ्यर्थी अपने एन्ड्राएड मोबाइल फोन, लैपटाप, कम्प्यूटर जनसेवा केन्द्र अथवा साइबर कैफे जिसमें इन्टरनेटर की सुविधा हो, द्वारा घर बैठे उक्त पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध नया एकाउन्ट बनाये नामक मीनू को चुन कर सेवामित्र के रूप में अपना एक एकाउन्ट बनाना होगा जिसमें अभ्यर्थी का नाम, मोबाइल नं0, ई-मेल आई0डी0 भरकर अपने स्वेच्छानुसार यूजर नेम व पासवर्ड बनाना होगा।
तद्उपरान्त बनाये गये यूजर नेम व पासवर्ड के द्वारा लाॅगिन मीनू में जा कर लाॅगिन करके स्वंय पंजीकरण कर सकेेगे। पंजीकरण के उपरान्त सेवाप्रदाता सेवामित्र एप्लीकेशन के अन्तर्गत कार्य कर सकेंगे तथा सरकारी विभागों द्वारा भी उनकों कौशल के अनुसार रोजगर उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जायेगा।