कैलाशपुरी लेन नo 1 में जल - जमाव
देवरिया - हनुमान मंदिर के पास कैलाशपुरी लेन नo 1में बारिश के पानी से काफी जल - जमाव हो गया है , जिससे लोगो को घरो से निकलने में काफी दिक्क़त हो रही है | मौके पर उपस्थित बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश उर्फ़ मुन्ना चौरसिया ने बताया कि जल - जमाव का मुख्य कारण नालो की सफाई का न होना है |