जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया
देवरिया- जिलाधिकारी अमित किशोर ग्राम गौरा (बरहज) निवासी भर्ती मरीज छेदीलाल यादव के चिकित्सा के संबंध में शिथिलता संज्ञान में आने पर जिला चिकित्सालय में पहुॅचकर मरीज एवं उनके परिजनो से मुलाकात की। चिकित्सा एवं खाना आदि मिलने की जानकारी की एवं उन्होने परिजनो को इलाज आदि समुचित रुप से कराये जाने हेतु आशवस्त किया तथा वार्ड ब्वाॅय की लापरवाही पाये जाने पर उसके विरुद्ध तत्कालिक रुप से कार्यवाही की गयी एवं वार्ड ब्वाॅय को वहां से हटाया गया तथा इस संबंध में उप जिलाधिकारी सदर को जाॅच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर मरीज छेदीलाल यादव सहित उनके तामीरदार पत्नी पार्वती देवी एवं पुत्री बिन्दु देवी द्वारा बताया गया कि इलाज ठीक चल रहा है एवं खाना भी मिल रहा है। मरीज एवं परिजन पार्वती देवी एवं बिन्दु देवी ने जिलाधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाहियों एवं आश्वासनो पर संतुष्टि जताई।
जिलाधिकारी ने सी0एम0एस0 डा0 छोटेलाल को चिकित्सालय की आवश्यकताओं का विवरण तैयार कर उसे प्रस्तुत किये जाने को कहा। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा0 आर0के0 श्रीवास्तव ने एन0आर0सी0 में सी0सी0टी0वी0 कैमरा व ए0सी0 लगाये जाने की आवश्यकता जतायी, जिसे संकलित कर आख्या प्रस्तुत किये जाने का उन्होने निर्देश सी0एम0एस0 एवं सी0एम0ओ0 डा0 आलोक पाण्डेय को दिया।
निरीक्षण के दौरान एस0डी0एम0 सदर दिनेश कुमार मिश्र सहित अन्य स्वस्थ्य विभाग से जुडे कर्मी व चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।