जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र देवरिया द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

देवरिया-   उपायुक्त उद्योग कृष्ण कुमार अमर ने बताया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के स्वरोजगार हेतु विभिन्न ट्रेडो में सामूहिक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम बैच एवं द्वितीय बैंच हेतु चार माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र देवरिया द्वारा आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें चार माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम अवधि में अभ्यर्थी को जलपान एवं यात्रा भत्ता आदि के के रुप में धनराशि 5 हजार रुपया का मानदेय होगा।


उन्होने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 20 जुलाई को सायं 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। पूर्व में उक्त योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी या उनके परिवार के अन्य सदस्य अनुमन्य नही होगें। विस्तुत जानकारी हेतु अभ्यर्थी किसी कार्य दिवस में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र देवरिया के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य