गन्ना सर्वेक्षण से सम्बन्धित सभी आकड़े caneup.in एवं E-ganna App पर उपलब्ध है
देवरिया- जिला गन्ना अधिकारी ने कृषकों को अवगत कराया है कि वर्तमान पेराई 2020-21 के लिये सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो गया है। गन्ना सर्वेक्षण से सम्बन्धित सभी आंकड़े caneup.in एवं E-ganna App पर उपलब्ध है। सभी आँकड़े जाॅच कर ले। यदि किसी किसान के सर्वे संबंधी आकडों में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो 30 अगस्त 2020 तक ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन में अपने गन्ना पर्यवेक्षक(सर्किल प्रभारी) से सम्पर्क कर उसे ठीक करा लें।
यदि किसी कृषक द्वारा अपने भूजोत अभिलेख एवं घोषणा पत्र जमा नही किया जाता है तो उसका सट्टा संचालित नही किया जायेगा। समिति के नये सदस्य 30 सितम्बर तक बनाये जायेगें। यदि किसी कृषक को अपने गन्ने की पैदावार जनपद की औसत पैदावार से अधिक प्रतीत होती है तो वह कृषक गन्ना समिति में सम्पर्क कर उपज बढोत्तरी का शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त कर लें जिसकी अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2020 है।