दामिनी एप को करें अपलोड - जिलाधिकारी



  • आकाशीय बिजली गिरने के 40 मिनट पूर्व ही मिल जायेगी जानकारी |



देवरिया-   जिलाधिकारी अमित किशोर ने आकाशीय बिजली से बचाव हेतु संचालित दामिनी एप को अपलोड किये जाने की अपेक्षा सभी से की है। उन्होने कहा है कि इस एप से बिजली गिरने की जानकारी 40 मिनट पूर्व ही मिलेगी। उन्होने कहा कि सभी लोग इस एप से जुडे व अपनी जानमाल की रक्षा आकाशीय बिजली से इसके माध्यम से करें। 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दामिनी एप संचालित की गयी है, जो 20 किलोमीटर के दायरे में आकाशीय बिजली की जानकारी 40 मिनट पूर्व ही दे देगी, जिससे लोग सचेत हो जायेगें और अपनी जान को बचा सकेगें। इस एप में जनसामान्य की सुविधा के लिये क्षेत्रीय भाषाओं सहित अन्त भाषायें भी सम्मिलित है,जो आसानी से लोगो तक संदेश पहुॅचाने में उपयोगी होता है।          

   

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य