बलिया में नये अस्थायी जेल की तैयारी

बलिया - कोविड—19 के प्रसार को देखते हुए बलिया में कैदियों के लिए नया अस्थायी जेल बनाने की तैयारी की जा रही है ।
जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि अस्थायी जेल के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है ।

शाही ने बताया कि जेल के लिये आवश्यक कर्मचारियों की तैनाती के लिए शासन को पत्र भेजा गया है । शासन से कर्मचारियों की तैनाती होते ही अस्थायी जेल अस्तित्व में आ जायेगा । उन्होंने बताया कि अस्थायी जेल में नये कैदी रखे जाएंगे । जिला जेल में तीन जेलकर्मियों सहित कुल 228 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं ।

जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार मौर्य ने बताया कि जेल की क्षमता 328 कैदियों की है, लेकिन इस समय आठ सौ कैदी हैं । जेल में इस समय बरसात के पानी के कारण जलजमाव की समस्या भी है ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य