आत्मनिर्भरता हेतु प्रवासियों को किया जा रहा है प्रशिक्षित
देवरिया - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रवासी श्रमिको के लिए मधुमक्खीपालन विषय पर दिनांक 27 से 29 जुलाई 2020 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । कोविड-19 महामारी के काल मे विभिन्न जनपदों से अपना कार्य छोड़कर आये प्रवासी श्रमिक मधुमक्खीपालन पर निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना कार्य शुरु कर सकते ।
केंद्र के प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत केंद्र द्वारा कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर तीन दिवसीय कुल 16 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसमें पौध उत्पादन, मशरूम उत्पादन, बकरी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित होगी।
प्रत्येक प्रशिक्षण में 35 प्रवासी भाग लेंगे। यह कार्यक्रम 125 दिनों का है इस प्रकार कुल 560 प्रवासी श्रमिक या उनसे जुड़े गरीब श्रमिक को प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते है । जुलाई माह में अब तक औद्यानिक फसलों का पौध उत्पादन तथा मशरुम उत्पादन सहित दो प्रशिक्षण कार्यक्रम में 70 से ज्यादा प्रवासियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है I प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रवासी भाई कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना (महुआबारी) भाटपाररानी से संपर्क करें I