18 से 21 अगस्त तक होगा मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण
बलिया - मशरूम उत्पादन में रूचि रखने वाले जनपद बलिया के वेरोजगार नवयुवकों / नवयुवतियों ,कृषकों/कृषक महिलाओं /प्रवासी मजदूरों हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर सोहाँव मे चार द्विवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण दिनांक 18 से 21 अगस्त 2020 तक " मशरूम उत्पादन उधामिता विकास '' पर व्यावहारिक तकनीकी ज्ञान व स्वरोजगार हेतु निः शुल्क रखा गया है।
प्रशिक्षण मे भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता ,मानदेय केन्द्र द्वारा देय नही होगा। प्रशिक्षण के दौरान सुक्ष्म जलपान की व्यवस्था एक बार मात्र होगी। ईच्छुक व्यक्ति केन्द्र पर सम्पर्क कर दिनांक 10 अगस्त 2020 तक आवेदन पत्र भर कर पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण में भाग ले सकते है। अथवा आवेदन पत्र नाम, पता. मोबाइल,आधारकार्ड संख्या, फोटो, सहित ईमेल या हाटसप कर सकते है। प्रशिक्षण मे भाग लेने हेतु स्वीकृति मिलने के बाद ही कोरोना से बचाव हेतु जारी गाईड लाईन के अनुसार मास्क पहन कर ही केन्द्र परिसर मे प्रवेश करे। यहाँ आने पर कोरोना हेल्प डेस्क पर जाँच के बाद ही प्रशिक्षण हाल मे जा सके। सामाजिक दूरी दो गज का पालन करे। साबुन से कम से कम 30 सेकेंड तक हाथ धोये।