संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- ३१-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.० (-०.१) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.० (+०.३) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७९ प्रतिशत  हवा की गति : २.४ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ४.० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।        

राजस्थान में खरीद-फरोख्त का ‘दाम’ बढ़ा- गहलोत

जयपुर/एजेंसी -   राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि विधानसभा सत्र बुलाने की तारीख तय होने के बाद राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त का 'दाम’ बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और सरकार गिराने का षड्यंत्र करने वाली भाजपा को जनता माफ नहीं करेगी। गहलोत ने कहा कि बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बसपा प्रमुख मायावती डर और मजबूरी में बयान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में शक्ति परीक्षण होगा। गहलोत ने यहां उस होटल के बाहर संवाददाताओं से बातचीत की, जहां कांग्रेस और उसके समर्थक विधायक रुके हुए हैं। गहलोत ने कहा, ‘‘कल रात, जब से विधानसभा सत्र बुलाने की तारीख की घोषणा हुई है, राजस्थान में खरीद-फरोख्त (विधायकों की) का ‘दाम’ बढ़ गया है। इससे पहले पहली किस्त 10 (करोड़ रुपये) और दूसरी किस्त 15 (करोड़ रुपये) की थी। अब पूछा जा रहा है कि आप बताओ, क्या चाहिए आपको? उन्होंने कहा, ‘‘खरीद-फरोख्त का दाम बढ़ चुका है। राजस्थान में मुंहमांगा दाम है।’’ उल्लेखनीय है कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने सरकार की...

वर्चुअल कोर्ट का संचालन होगा

सुलतानपुर - जनपद न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा ने अवगत कराया है कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार कोविड- 19 के प्रसार को देखते हुए दिनांक 3 अगस्त 2020 से जिला न्यायालय सुल्तानपुर में वर्चुअल कोर्ट का संचालन पुनः प्रारंभ  किया जा रहा है जिसके अनुसार  प्रत्येक  न्यायालयवार सूची और वर्चुअल सुनवाई का समय दिया गया है | उक्त आदेशानुसार प्रत्येक न्यायालय  प्रत्येक तिथि के अनुसार सुनवाई करेगा आप समस्त वादकारियो एवं अधिवक्ताओ  से अनुरोध है कि आप माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय  द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार संबंधित न्यायालय में वर्चुअल कोर्ट के अनुसार अपनी पैरवी किया जाना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। 

राज्यसभा की दो सीटों के लिये 24 अगस्त को उपचुनाव

नयी दिल्ली-  राज्यसभा की दो सीटों पर 24 अगस्त को उपचुनाव होगा। इसमें उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक सीट शामिल है। चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा और केरल के एम पी वीरेन्द्र कुमार के निधन के बाद इन सीटों पर चुनाव की जरूरत पड़ी है। वर्मा का कार्यकाल जुलाई 2022 जबकि कुमार का कार्यकाल अप्रैल 2022 में खत्म होना था। आयोग ने कहा कि उपचुनाव की अधिसूचना छह अगस्त को जारी की जाएगी जबकि चुनाव 24 अगस्त को होगा। परंपरा के अनुसार उसी दिन शाम को मतगणना होगी।

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- ३०-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.५ (+०.६) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.० (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९५ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६९ प्रतिशत  हवा की गति : १.१ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ

शिमला-  जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाले हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का बृहस्पतिवार को विस्तार किया गया। मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्रियों के तौर पर पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया और घुमारवीं के विधायक राजिंदर गर्ग को शामिल किया गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज भवन में एक समारोह में नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन किया गया। सुखराम और राजिंदर गर्ग ने हिंदी में शपथ ली जबकि पठानिया ने अंग्रेजी में शपथ ली।

18 से 21 अगस्त  तक होगा मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण

बलिया - मशरूम उत्पादन  में रूचि रखने  वाले जनपद बलिया के वेरोजगार नवयुवकों / नवयुवतियों  ,कृषकों/कृषक महिलाओं /प्रवासी मजदूरों   हेतु  कृषि विज्ञान केन्द्र  परिसर सोहाँव  मे चार द्विवसीय व्यावसायिक  प्रशिक्षण दिनांक 18 से 21 अगस्त  2020 तक " मशरूम उत्पादन उधामिता विकास '' पर व्यावहारिक तकनीकी ज्ञान व स्वरोजगार हेतु निः शुल्क रखा गया है। प्रशिक्षण मे भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता ,मानदेय केन्द्र द्वारा देय नही  होगा। प्रशिक्षण के दौरान सुक्ष्म जलपान की व्यवस्था एक बार मात्र होगी। ईच्छुक व्यक्ति केन्द्र पर सम्पर्क कर दिनांक 10 अगस्त  2020 तक  आवेदन पत्र भर कर पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण में  भाग  ले सकते है।  अथवा आवेदन पत्र नाम, पता. मोबाइल,आधारकार्ड संख्या, फोटो,  सहित  ईमेल या हाटसप कर सकते है। प्रशिक्षण मे भाग लेने हेतु स्वीकृति मिलने के बाद ही कोरोना से बचाव हेतु  जारी गाईड लाईन के अनुसार मास्क पहन कर ही  केन्द्र परिसर मे  प्रवेश करे।  यहाँ आने पर  कोरोना हेल्...

कौशल के अनुसार पंजीकरण करें

कुशीनगर - जिला रोजगार सहायता अधिकारी अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेवायोजन के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों/प्रवासी श्रमिकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से सेवामित्र एप का विकास कराया गया है। इस एप के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्रों में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। इस व्यवस्था के अन्तर्गत कार्य करने के इच्छुक बेरोजगार/प्रवासी/निवासी श्रमिक सेवायोजना विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in   के होम पेज पर जाकर अपने योग्यता/कौशल के अनुसार पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण हेतु अभ्यर्थी अपने एन्ड्राएड मोबाइल फोन, लैपटाप, कम्प्यूटर जनसेवा केन्द्र अथवा साइबर कैफे जिसमें इन्टरनेटर की सुविधा हो, द्वारा घर बैठे उक्त पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध नया एकाउन्ट बनाये नामक मीनू को चुन कर सेवामित्र के रूप में अपना एक एकाउन्ट बनाना होगा जिसमें अभ्यर्थी का नाम, मोबाइल नं0, ई-मेल आई0डी0 भरकर अपने स्वेच्छानुसार यूजर नेम व पासवर्ड बनाना होगा। तद्उपरान्त बनाये गये यूजर नेम व पासवर्ड के द्वारा लाॅगिन मीनू में जा कर लाॅगिन करके स्वंय पंजीकरण कर सक...

हेटेरो लैब ने भारत में कोरोना की जेनेरिक दवा फेविपिराविर बाजार में उतारी

हैदराबााद-  हेटेरो समूह का हिस्सा हेटेरो लैब्स ने बुधवार को कोविड- 19 के इलाज में काम आने वाली फेविपिराविर जेनेरिक दवा पेश की है। इसे ‘फेविविर’ ब्रांड नाम के तहत बाजार में उतारा गया है। शहर स्थिति इस दवा कंपनी की जारी विज्ञप्ति में कहा गया है हेटेरो को भारत के दवा महा नियंत्रक (डीसीजीआई) से फेविपिराविर के विनिर्माण और विपणन की मंजूरी मिल गई है। हेटेरो की कोविड- 19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली ‘कोविफोर (रेम्डेसिविर)’ के बाद फेविविर दूसरी दवा है जिसे कंपनी ने तैयार किया है। यह वायरल रोधी दवा है जसके चिकित्सकीय परिणाम सकारात्मक रहे हैं। हेटेरो की इस जेनेरिक दवा फेविविर की एक गोली का दाम 59 रुपये है और हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड इसका वितरण और विपणन कर रही है। कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह दवा 29 जुलाई से देश की सभी खुदरा दवा दुकानों और अस्पतालों के दवा केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। दवा की बिक्री केवल डाक्टर की पर्ची के आधार पर होगी। इस दवा का उत्पादन कंपनी की विश्वस्तरीय फार्मूलेशन सुविधा वाली फैक्टरी में किया जा रहा है जिसे विभिन्न देशों के साथ ही अमेरिका की यूएसएफडीए और यूरोपीय...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २९-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३२.० (-०.९) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २४.५ (-१.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९८ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ८९ प्रतिशत  हवा की गति : ४.९ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : २९.८ पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं।कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।         Reply Forward

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नयी शिक्षा नीति को मंजूरी दी, एचआरडी मंत्रालय का नाम शिक्षा मंत्रालय होगा

नयी दिल्ली- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नयी शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी। साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय का पुन: नामकरण शिक्षा मंत्रालय किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति ने पिछले वर्ष मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को नयी शिक्षा नीति का मसौदा सौंपा था। इस दौरान ही निशंक ने मंत्रालय का कार्यभार संभाला था । नयी शिक्षा नीति के मसौदे को विभिन्न पक्षकारों की राय के लिये सार्वजनिक किया गया था और मंत्रालय को इस पर दो लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए । मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘‘ नीति के मसौदे को मंजूरी मिल गई है। मंत्रालय का पुन: नामकरण शिक्षा मंत्रालय किया गया है। ’’ गौरतलब है कि वर्तमान शिक्षा नीति 1986 में तैयार की गयी थी और इसे 1992 में संशोधित किया गया था । नयी शिक्षा नीति का विषय 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल था । मसौदा तैयार करने वाले विशेषज्ञों ने पूर्व कैबिनेट सचिव टी एस आर सुब्रमण्यम के नेतृत्व वाली सम...

बसपा ने पार्टी के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय को उच्च न्यायालय में चुनौती दी

जयपुर-  बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में पार्टी के छह विधायकों के सत्तारूढ़ कांग्रेस में विलय को चुनौती देते हुए बुधवार को राजस्थान उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल की। संदीप यादव, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, लाखन मीणा, जोगेंद्र अवाना और राजेंद्र गुढ़ा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी। ये सभी सितंबर 2019 में बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा, ‘‘हमने बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ उच्च न्यायालय में आज रिट याचिका दाखिल की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में भी याचिका दायर कर विलय को चुनौती दी जाएगी। बाबा ने कहा, ‘‘हम विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष भी याचिका दाखिल करेंगे और विलय को रद्द करने की मांग करेंगे। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने मंगलवार को उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल कर अपनी शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिए गए आदेश को चुनौती दी थी। याचिका पर अदालत में बुधवार को सुनवाई होनी है। दिलावर ने विलय के खिलाफ इस वर्ष मार्च में अध्यक्ष को शिकायत दी थी। लेकिन अध्यक्ष ने 24 ...

"वैज्ञानिकों की बात किसानो के साथ'' कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

देवरिया-  आज कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जनपद के अधिकारियों/कर्मचारियों/ कृषकों को एन0आई0सी0, देवरिया, कृषि विभाग की वेबसाईट www.upagriculture.com  OR https// webcast.gov.in/up/ agriculture   पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से ‘‘वैज्ञानिकों की बात किसानो के साथ’’ कार्यक्रम में खेती बाडी की जानकारी सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री, लाखन सिंह, राज्य कृषि मंत्री, प्रमुख सचिव(कृषि), उ0प्र0 शासन व सोराज सिंह, कृषि निदेशक, वी0पी0सिंह, कृषि निदेशक एवं सुनील अग्निहोत्री, अपर कृषि निदेशक(कृषि रक्षा) की उपस्थिति में वैज्ञानिकों ने कृषि से संबंधित नवीन तकनीकी जानकारियां दी।   इस लाइव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर व 176 न्याय पंचायतों में क्षेत्रीय कर्मचारियों ए0टी0एम0/बी0टी0एम0/प्राविधिक सहायक ग्रुप-3/सहायक विकास अधिकारी(कृषि) की देखरेख में लैपटाप एवं मोबाइल पर कृषकों को दिखया गया।   उक्त कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के समय जनपद के एन0आई0सी0, देवरिया में डा0ए0के0मिश्र, उप कृषि निदेशक, सन्त लाल, भूमि संरक्षण अधिकारी, रतन शंकर ओझा, जिला कृषि रक्षा ...

इस साल 179 पेशेवर कॉलेज हुए बंद - एआईसीटीई

नयी दिल्ली-  अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के आंकड़ों के अनुसार 2020-21 शैक्षणिक वर्ष में इंजीनियरिंग संस्थानों और बिजनेस स्कूलों सहित करीब 180 पेशेवर कॉलेज बंद हुए हैं। पिछले नौ साल में इतने संस्थान कभी बंद नहीं हुए। आंकड़ों के अनुसार 179 संस्थानों के बंद होने के अलावा पिछले पांच वर्षों में बड़ी संख्या में खाली पड़ी सीटों के मद्देनजर इस वर्ष कम से कम 134 संस्थानों ने अकादमिक सत्र के लिए मंजूरी ही नहीं मांगी । साथ ही, कम से कम 44 संस्थानों को मंजूरी नहीं मिल सकी या तकनीकी शिक्षा नियामक द्वारा दंडात्मक कार्रवाई के कारण उनको दी गई मंजूरी वापस ले ली गई।वर्ष 2019 में करीब 92, 2018-19 में 89, 2017-18 में 134, 2016-17 में 163, 2015-16 में 126 और 2014-15 में 77 तकनीकी संस्थान बंद हुए थे। वर्ष 2020-21 अकादमिक वर्ष में एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित कुल 1.09 लाख सीटें फार्मेसी और आर्किटेक्चर संस्थानों में कम हुई हैं। एआईसीटीई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 से मौजूदा और नए आर्किटेक्चर और फार्मेसी कॉलेजों के लिए, क्रमशः 'आर्किटेक्च...

बलिया में नये अस्थायी जेल की तैयारी

बलिया - कोविड—19 के प्रसार को देखते हुए बलिया में कैदियों के लिए नया अस्थायी जेल बनाने की तैयारी की जा रही है । जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि अस्थायी जेल के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है । शाही ने बताया कि जेल के लिये आवश्यक कर्मचारियों की तैनाती के लिए शासन को पत्र भेजा गया है । शासन से कर्मचारियों की तैनाती होते ही अस्थायी जेल अस्तित्व में आ जायेगा । उन्होंने बताया कि अस्थायी जेल में नये कैदी रखे जाएंगे । जिला जेल में तीन जेलकर्मियों सहित कुल 228 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं । जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार मौर्य ने बताया कि जेल की क्षमता 328 कैदियों की है, लेकिन इस समय आठ सौ कैदी हैं । जेल में इस समय बरसात के पानी के कारण जलजमाव की समस्या भी है ।

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २८-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३२.० (-१.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.० (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७९ प्रतिशत  हवा की गति : ३.५ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ३.५ पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत साक्षात्कार 30 जुलाई एवं 31 जुलाई को

देवरिया-   अपर सांख्यिकीय अधिकारी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र जितेन्द्र कुमार गौतम ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत जनपद में चिन्हित उत्पाद(सजावटी उत्पाद, कढाई-बुनाई सम्बन्धित उत्पाद एवं रेडीमेड गारमेन्ट) हेतु जिन अभ्यर्थियों द्वारा आन लाईन आवेदन पत्र वेबसाईट www.diupmsme.upsdc.gov.in   पर किये गये है, उनके साक्षात्कार की तिथि 30 जुलाई एवं 31 जुलाई को पूर्वान्ह् 11 बजे कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, देवरिया में उपायुक्त उद्योग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है।    उन्होने बताया है कि जिन अभ्यर्थियों ने इस योजना के अन्तर्गत आन लाईन आवेदन किये है, साक्षात्कार हेतु अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर साक्षात्कार हेतु भाग लें।

पुलिस मुठभेड में हिस्ट्रीशीटर अपराधी घायल

गोरखपुर -  उत्तर पदेश के गोरखपुर जिले के बांसगांव थानाक्षेत्र में बेलीपार रोड पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात अपराधी घायल हो गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि मुठभेड़ मध्यरात्रि के बाद मंगलवार दो बजे के लगभग हुई । हिस्ट्रीशीटर अपराधी का नाम राधे यादव है और वह जिले के दस शीर्ष अपराधियों की सूची में शामिल है । उस पर 25 हजार रूपये का इनाम था । गुप्ता ने बताया कि यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में 34 आपराधिक मामले दर्ज हैं । उसके कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं । उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे । उन्होंने बताया कि मुठभेड के दौरान बांसगांव थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह और दो कांस्टेबल भी घायल हो गये ।

स्वरोजगार स्थापना हेतु 14 अगस्त तक कर सकतें है आवेदन

देवरिया-   जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो के बेरोजगार/नवयुवतियों परम्परागत स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की गयी है।   इ स योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020 -21 में विभाग से जनपद के लिये 13 इकाईयो का बैंक वित्तपोषण कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इच्छुक लाभार्थी mmgry potal के वेबसाइड www.upkvib.gov.in पर अपना आवेदन पत्र 14 अगस्त तक सभी प्रमाण पत्र(आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, शैक्षिक योग्यता, ग्राम प्रधान का निवास प्रमाण पत्र सहित जनसंख्या सहित, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तथा कार्यस्थल का नजरी नक्शा की चैहदी) सहित कर सकते है। उक्त योजना में 18 से 50 वर्ष तक के ग्रामीण उत्पादन/सेवा आधारित उद्योगो की स्थापना कर सकते है।    उ0प्र0 सरकार द्वारा विभाग से संचालित एक जनपद एक उत्पाद सजावटी बल्ब निर्माण, झालर, झूमर, मेजपोस, गेट परदा आदि में कार्य करने वाले शिक्षित बेरोगार नवयुवक/नवयुवतियों एवं परम्परागत कारीगर(आई0टी0आई0, पालिटेक्निक, उच्च बेरोजगारों को वरियता भी दी...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २७-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३६.० (+३.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.५ (+०.७) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६७ प्रतिशत  हवा की गति : १.५ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : ०.० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

NDRF ने बाढ़ प्रभावित लोगो को जागरुक करने के साथ -साथ दवा भी वितरित की

चित्र
  खड्डा - कुशीनगर जिले के तहसील खड्डा में कैंप कर रही 11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरे व पेट्रोलिंग करने के साथ लोगों के बीच विभिन्न आपदाओ के बचाव के बारे  मे जागरुक  भी कर रही है । इसी क्रम मे सोमवार को ग्राम सलिकपुर मे लोगों को बाढ़ से बचाव के तरीके व घरेलू सामान से विभिन्न तरीकों के राफ्ट  बनाने व राफ्टो  के उपयोग कब और कैसे करना है बताया । बाढ़ आने से पहले, बाढ़ आने पर, व बाढ़ जाने के बाद अपनायी जाने वाली सावधानियो के बारे में  बताया।    एन डी आर एफ टीम कमांडर रोहित कुमार भारद्वाज ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं को रोका नहीं जा सकता परन्तु यदि हमारी तैयारी रहे तो उनसे होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है । इन्होंने बताया कि बाढ आने से पहले घर के प्रत्येक सदस्य को  आवश्यक सामग्रियो का  , आपातकालीन किट बनाकर रखना चाहिए  जिसमे डब्बा बन्द भोजन या सुखे फल , पानी, रेडीयो , बैटरी , टॉर्च , मोम्बती , माचिस, रस्सी, मेडिकल किट, व्यक्तिगत दस्तावेज, साफ  सफाई के समान, कम्बल, मछरदानी, प्ला...

राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप के पांच जहाज फ्रांस से भारत के लिये रवाना

नयी दिल्ली-  राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप के पांच जहाज सोमवार को फ्रांस से भारत के लिये रवाना हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन विमानों के बुधवार को अंबाला वायुसेना स्टेशन पहुंचने की उम्मीद है। भारत ने वायुसेना के लिये 36 राफेल विमान खरीदने के लिये चार साल पहले फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपये का करार किया था। वायुसेना के बेड़े में राफेल के शामिल होने से उसकी युद्ध क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होने की उम्मीद है। भारत को यह लड़ाकू विमान ऐसे समय में मिले हैं, जब उसका पूर्वी लद्दाख में सीमा के मुद्दे पर चीन के साथ गतिरोध चल रहा है। फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने विमानों के फ्रांस से उड़ान भरने से पहले भारतीय वायुसेना के पायलटों से बातचीत की। पेरिस में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'यात्रा मंगलमय हो: फ्रांस में भारतीय राजदूत ने राफेल के भारतीय पायलटों से बातचीत कर उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्हें सुरक्षित भारत पहुंचने के लिये शुभकामनाएं भी दीं। इन पांच राफेल लड़ाकू विमानों को बुधवार दोपहर वायुसेना में शामिल किये जाने की उम्मीद है। हालांकि, वायुसेना के एक प्रवक...

रक्षाबन्धन के उपलक्ष्य में दीवानी न्यायालय के अधीनस्थ सभी न्यायालय एवं कार्यालय रहेगें बन्द

देवरिया-   डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट देवरिया के प्रस्ताव के क्रम में आगामी 03 अगस्त को दिन सोमवार को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दिन दीवानी न्यायालय के अधीनस्थ सभी न्यायालय एवं कार्यालय बन्द रहेगें। यह जानकारी जनपद न्यायाधीश श्री रवि नाथ ने निर्गत प्रशासनिक आदेश के द्वारा दी है।    

मासिक नियमित टीकाकरण एवं न्युमोकाकल वैक्सीन को जनपद में प्रारम्भ किये जाने सम्बन्धी आवश्यक बैठक आयोजित

चित्र
कुशीनगर - मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार की अध्यक्षता में आज मासिक नियमित टीकाकरण एवं न्युमोकाकल वैक्सीन को जनपद में प्रारम्भ किये जाने सम्बन्धी आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न की गई।   मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि PCV-13 वैक्सीन जो आगामी 8 जुलाई को जनपद के सभी आरआई सेंटरों पर लांच की जाएगी, जो निमोनिया के कारण कई बिमारिया होती हैं उसमें प्रभावी कारगर साबित होगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में निर्मित वैक्सीन से ये अलग है, तथा पीसीवी-13 बिल्कुल सेफ होने के साथ-साथ ये काफी महंगी है, उन्होंने कहा कि उक्त वैक्सीन का 3 डोज दिया जाना है।   आनंद  कुमार ने सभी सम्बंधित अधिकारियों सहित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त वैक्सीन का दुरुपयोग ना हो इसके लिये कार्ययोजना अभी से तैयार कर सभी सम्बन्धितों को 8 अगस्त से पूर्व प्रशिक्षण कार्य को हर हाल में पूर्ण कराना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि वैक्सीन का लॉन्च जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाय ताकि समाज मे अच्छा संदेश जा सके और आम जन जागरूकता के साथ इस कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। ...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २६-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.० (+१.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २८.० (+१.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९७ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ८७ प्रतिशत  हवा की गति : ३.५ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : ३१.० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

कांग्रेस ने ‘लोकतंत्र के लिए आवाज उठाओ’ मुहिम शुरू की

जयपुर - राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक परंपरा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और राष्ट्रीय डिजिटल अभियान ‘लोकतंत्र के लिए आवाज उठाओ’ ('स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी') की शुरूआत की। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, ‘‘राजस्थान की कांग्रेस सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए सफलतापूर्वक कार्य कर रही है और अपने प्रबंधन से इस महामारी पर नियंत्रण का प्रयास कर रही है, जिसे वैश्विक स्तर पर भी सराहा गया है। ऐसे समय में राज्य की चुनी हुई सरकार को भाजपा अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार और उसके नेता लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी सरकारों को गिराने का षड्यंत्र रच रहे हैं। कोरोना वायरस संकट में सराहनीय कार्य कर रही राजस्थान कांग्रेस सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचना बंद करें। डोटासरा ने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए प्रभावी रूप से काम कर रही है। यहां तक कि प्रधानमंत्री ने भी उसके प्रयासों की सराहना की है। भाजपा और उसके ने...

आत्मनिर्भरता हेतु प्रवासियों को किया जा रहा है प्रशिक्षित

देवरिया - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रवासी श्रमिको के लिए मधुमक्खीपालन विषय पर दिनांक 27 से 29 जुलाई 2020 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । कोविड-19 महामारी के काल मे विभिन्न जनपदों से अपना कार्य छोड़कर आये प्रवासी श्रमिक मधुमक्खीपालन पर निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना कार्य शुरु कर सकते । केंद्र के प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत केंद्र द्वारा  कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर तीन दिवसीय कुल 16 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसमें पौध उत्पादन, मशरूम उत्पादन, बकरी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित होगी। प्रत्येक प्रशिक्षण में 35 प्रवासी भाग लेंगे। यह कार्यक्रम 125 दिनों का है इस प्रकार कुल 560 प्रवासी श्रमिक या उनसे जुड़े गरीब श्रमिक को प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते है । जुलाई माह में अब तक औद्यानिक फसलों का पौध उत्पादन तथा मशरुम उत्पादन सहित दो प्रशिक्षण कार्यक्रम में 70 से ज्याद...

एक लाख रूपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

बाराबंकी-  पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक लाख रूपये के इनामी बदमाश टिंकू कपाला को मुठभेड़ में मार गिराया है । पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने शनिवार को बताया कि कपाला (42) के खिलाफ 27 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं । पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सतरिख थानाक्षेत्र में बाराबंकी मार्ग पर शुक्रवार की देर रात मोटरसाइकिल सवार शातिर बदमाश कमल किशोर उर्फ टिंकू कपाला और उसके एक साथी के साथ पुलिस और एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई । चतुर्वेदी ने बताया कि इस मुठभेड़ में शातिर बदमाश टिंकू कपाला को गोली लगी । उसे पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई । उस पर एक लाख रुपए का इनाम था । उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के समय अधिकारियों सहित जिले का सारा पुलिस अमला मौके पर मौजूद रहा । मुठभेड़ के बीच टिंकू का साथी भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है । चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त अपराधी ने 2019 में लखनऊ के कृष्णा नगर में एक ज्वैलर्स की दुकान पर डकैती डाली थी और उस दौरान दो लोगों की हत्या कर दी थी ।

कश्मीर की केसर को जीआई प्रमाण पत्र मिला

जम्मू - कश्मीर में पैदा होने वाले केसर को ‘जियोग्राफिकल इंडिकेशन’ (जीआई) प्रमाण पत्र मिल गया है। उपराज्यपाल जी सी मुर्मू ने कहा कि यह कश्मीर के इस उत्पाद को दुनियाभर में पहचान दिलाने के लिहाज से प्रमुख ऐतिहासिक कदम है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार ने कश्मीर में पैदा होने वाले केसर के जीआई पंजीकरण के लिये प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि मूर्मु उपराज्यपाल का पद संभालने के बाद से ही कश्मीरी केसर को जीआई प्रमाण पत्र दिलाने में खुद दिलचस्पी ले रहे थे। एक अधिकारी ने कहा 'जीआई प्रमाण पत्र मिलने से कश्मीरी केसर में मिलावट के रास्ते बंद हो जाएंगे। इसके बाद अच्छी केसर के लिये अच्छे दाम मिल सकेंगे।'

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २५-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.५ (+०.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.० (+०.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८७ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६९ प्रतिशत  हवा की गति : ५.१ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण सुल्तानपुर में लॉक डाउन

 सुलतानपुर- मा0 जनपद न्यायाधीश ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के पत्रांक-189/जे0ए0  दिनांकित-24.07.2020 द्वारा प्राप्त आख्या के अनुसार जनपद सुलतानपुर आरेंज जोन (status of zone) में है तथा Level Of Threat संवेदनशील श्रेणी का है। जिला एवं सत्र न्यायालय सुलतानपुर कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत एक ही दिन में कोरोना पाजिटिव के 30 व्यक्तियों की संख्या बढ़ जाने के कारण जिलाधिकारी, सुलतानपुर के आदेश-24.07.2020 के क्रम में नगर पालिका परिषद, सुलतानपुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनांक-25.07.2020 से 31.07.2020 तक पूर्ण लाकडाउन (हॉट स्पॉट) घोषित किया गया है। अतः मा0 जनपद उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्रांक-1117/LXXXVII, CPC/e-Courts/Allahabad Dated: June 03, 2020 सपठित पत्रांक पी0एस0 (आर0जी0)/52/2020 दिनांकित-02.05.2020 तथा दिनांकित-25.03 .2020 द्वारा निर्गत  दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला न्यायालय, सुलतानपुर परिसर में स्थित समस्त न्यायालयों को दिनांक 25.07.2020 से 31.07.2020 तक बन्द किया जाना जिलाधिकारी महोदया की ओर से प्रेषित पत्र के क्रम में आवश्यक हो गया है।   न्यायालय का न्...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २४-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३१.४ (-१.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.० (-०.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७२ प्रतिशत  हवा की गति : ३.१ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

बाबरी विध्वंस मामला- आडवाणी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दर्ज कराए बयान

लखनऊ- भाजपा नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले की सुनवायी कर रही सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष शुक्रवार को अपने बयान दर्ज कराए । भाजपा नेता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने बयान दर्ज कराए । बृहस्पतिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने बयान दर्ज कराए थे । बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले में इस समय आरोपियों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं । सभी 32 आरोपियों के बयान सीआरपीसी की धारा 313 के तहत दर्ज हो रहे हैं । अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को 'कारसेवकों' ने मस्जिद ढहा दी थी । उनका दावा था कि मस्जिद की जगह पर राम का प्राचीन मंदिर हुआ करता था । राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले लोगों में आडवाणी और जोशी भी शामिल थे। भाजपा नेता उमा भारती और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह इस मामले में अपने बयान दर्ज करा चुके हैं । विशेष अदालत मामले की रोजाना सुनवायी कर रही है । उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुरूप उसे 31 अगस्त तक मामले की सुनवायी पूरी कर लेनी है ।

उप्र में दो शराब विक्रेताओं की हत्या

कौशाम्बी-  यहां कोखराज थाना क्षेत्र में दो शराब विक्रेताओं की हत्या कर दी गयी है। दोनों के शव शुक्रवार की सुबह बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि थाने से सौ मीटर की दूरी पर अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानें एक ही परिसर में हैं। अंग्रेजी शराब के विक्रेता राजेन्द्र जायसवाल (45) और देशी शराब के विक्रेता शिव प्रताप तिवारी (50) बृहस्पतिवार की रात खाना खाने के बाद साथ ही परिसर में सो गये। एसपी के अनुसार राजेन्द्र की गला दबाकर और तिवारी की किसी धारदार हथियार से सिर पर वार करके हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज) के पी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

असम में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया

गुवाहाटी- असम के कार्बी आंगलोंग जिले में शुक्रवार को 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। पिछले नौ दिनों में राज्य में यह तीसरा भूकंप है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप पूर्वाह्न 11.08 बजे आया और इसका केंद्र तेजपुर के दक्षिण-पूर्व में 58 किलोमीटर दूर मध्य असम के पहाड़ी जिले कार्बी आंगलोंग में था। भूकंप की गहराई 25 किमी थी। भूकंप के झटकों से दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अधिकारियों ने बताया कि असम में 16 जुलाई को 4.1 और 2.6 तीव्रता के दो भूकंप आए थे।

स्वरोजगार योजना ऋण हेतु पात्र अभ्यर्थी अपना अभिलेख करायें सत्यापित

देवरिया-  उपायुक्त उद्योग कृष्ण कुमार अमर ने बताया है कि जो पात्र अभ्यर्थी एक जनपद एक उत्पाद(ओ0डी0ओ0पी0) वित्त पोषण व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत ऋण हेतु अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र diupmsme.upsdc.gov.in   के बेवसाईट पर भरे हैं, अतिशीघ्र जो भी अभिलेख अपलोड किए हैं, उनकी एक-एक कॉपी छायाप्रति एवं मूल अभिलेख के साथ कार्यालय कार्य दिवस में कार्यालय आकर अपना अभिलेख सत्यापित करा लें,सत्यापन के उपरांत ही अग्रिम कार्यवाही की जा सकेगी।

सुल्तानपुर कोतवाली नगर क्षेत्र में एक हफ्ते का लॉक डाउन

सुलतानपुर -  जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनांक 25.07.2020 से 31.07.2020 तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया जाता है तथा इस अवधि में इस क्षेत्र पर  हॉट स्पॉट आदेश से सम्बन्धित समस्त प्रतिबन्ध लागू होंगे।    उन्होंने अवगत कराया कि शासन द्वारा निर्धारित एवं निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपरोक्त क्षेत्र को हॉट स्पॉट जोन घोषित करते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर (इंसीडेन्ट कमाण्डर) को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त क्षेत्र की वैरीकेटिंग की जायेगी तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्त व्यवस्था एवं आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति तथा पुलिस व्यवस्था के अतिरिक्त उक्त क्षेत्र में कोई सेवा अनुमन्य नहीं होगी। इंसीडेन्ट कमाण्डर अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। इंसीडेन्ट कमाण्डर/उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जाता है कि हॉट स्पॉट जोन में आवागमन पूर्णतया बाधित रहेगा तथा हॉट स्पॉट जोन की सीमाएं वैरीकेटिंग सील की जायेगी और सीलिंग...

घाघरा नदी का जल स्तर बढने से बाधित है ड्रेजिंग कार्य

1300 मीटर लम्बाई में ड्रेजिंग कार्य पूर्ण | जल स्तर कम होने पर अवशेष ड्रेजिंग कार्य होगा पूर्ण | देवरिया-   अधिशासी अभियंता बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खण्ड वाराणसी टी0एन0 सिंह ने बताया है कि घाघरा नदी के दाये तट पर स्थित ग्राम विशुनपुर विन्टोलिया की कटान से सुरक्षा हेतु घाघरा नदी में ड्रेजिंग द्वारा चैनलाईजेशन की परियोजना गत 12 मई 2020 को स्वीकृत हुई है, जिस पर तत्काल कार्य प्रारम्भ करा दिया गया। परियोजना में एक्सकेवेशन का कार्य पूर्ण करा दिया गया है एवं ड्रेजिंग कार्य भी लगभग 1300 मीटर लम्बाई में पूर्ण करा दिया गया है, अवशेष ड्रेजिंग कार्य नदी का जल स्तर बढ जाने के कारण बाधित हो गया है। ड्रेजिंग का कार्य कार्यदायी फर्म मेसर्स जे0एस0 क्लीटेंग इन्दिरा नगर, लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है। फर्म द्वारा कार्य कराने के लिये मुम्बई ड्रेजर हायर किया गया था, किन्ही कारणों से ड्रेजर मालिक द्वारा ड्रेजर वापस मंगा लिया गया, जिससे कार्य की विफलता का कोई संबंध नही है।    टी0एन0 सिंह ने बताया कि वर्तमान में घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। जैसे ही जल स्तर कम होगा, कार्...

इन छापों से हम घबराने वाले नहीं - गहलोत

जयपुर-  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में पड़ रहे केंद्रीय एजेंसियों के छापों से वे घबराने वाले नहीं हैं और न ही उनका मिशन रुकेगा। गहलोत ने एक सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं से कहा, 'इन छापों से न हम घबराने वाले हैं ... न हमारा मिशन रुकने वाला हैं। भाजपा की नीतियां व कार्यक्रम हो या सिद्धांत देश का बर्बाद करने वाले हैं। ये फासीवादी लोग हैं, लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन एजेंसी (ईडी) ने हाल ही में अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले कई लोगों के प्रतिष्ठानों व परिसरों पर छापे मारे हैं। निदेशालय ने बुधवार को गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर भी छापे मारे। गहलोत ने कहा,' ईडी (प्रवर्तन एजेंसी) की कार्रवाई हो, आयकर विभाग की हो या सीबीआई की हो। छह साल से लगातार मैं खुद बोल रहा हूं, पूरा देश बोल रहा है कि जिस प्रकार से कार्रवाइयां शुरू हुई हैं नरेंद्र मोदी के राज में, अमित शाह के इशारे पर  सीबीआई, ईडी, सबको मालूम है | इस रूप में काम कर रही हैं। यह कोई नयी बात नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा' एक जमाने में छापा पड़ने क...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २३-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.० (+१.४) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.० (+०.३) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९० प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७३ प्रतिशत  हवा की गति : ४.८ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : १.६ पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है। हवाएं सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है |

अपना फसल बीमा नहीं कराना चाहते तो बैंको को जानकारी दें

सुलतानपुर- जिला कृषिअधिकारी विनय कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि अपर मुख्य सचिव उ०प्र० शासन के शासनादेश दिनांक 04 जुलाई 2020 द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा जारी संशोधित दिशा - निर्देशों के अनुसार फसल ऋण में भाग लेने वाले वे किसान जो बीमा योजना में प्रतिभाग नहीं करना चाहते उन्हें बीमा कराने की अन्तिम तिथि के सात दिन पहले तक बैंक शाखा को लिखित रूप से अवगत कराना आवश्यक है |   अन्यथा की स्थिति में बैंक द्वारा फसली ऋण की कटौती कर ली जायेगी | किसानों की भागीदारी की अन्तिम तिथि खरीफ मौसम में 31 जुलाई एवं रबी मौसम में 31 दिसम्बर निर्धारित है | कोविड - 19 महामारी के दृष्टिगत जो किसान फसल बीमा के अन्तर्गत अपनी प्रतिभागिता नहीं चाहते उनका व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अथवा ईमेल / मोबाइल के द्वारा भेजा गया डाक या अन्य किसी संचार माध्यम से भेजा गया हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना पत्र बैंको द्वारा स्वीकार किया जायेगा |    उन्होंने बताया है कि जनपद के वे सभी किसान जिनका फसली ऋण नवीनीकरण ह...

ऑनलाइन रोजगार मेला 29 जुलाई को

देवरिया-  जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी ने बताया है कि निजी क्षेत्र की विधिक सेक्टरों की कंपनियों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया के तत्वावधान में 29 जुलाई को पूर्वाह्न 10:30 बजे से घर बैठे ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में रोजगार के इच्छुक प्रतिभागियों को जिला सेवायोजन कार्यालय देवरिया आने की आवश्यकता नहीं है, कंपनी के एच0आर0 द्वारा आवेदक बेरोजगार के मोबाइल नंबर से ही घर बैठे साक्षात्कार लिया जाएगा एवं उसका चयन किया जाएगा। आवेदन अपने यूजर आई0डी0 के माध्यम से सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल sewayojan.up.nic पर अपनी योग्यता के अनुरूप कंपनी आवेदन करना होगा।

पत्रकार को गोली मारी, उपचार के दौरान मौत

निवाड़ी (मप्र)-  जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर पुतरीखेरा गांव में बुधवार शाम एक पत्रकार पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर लाठियों से हमला किया और उसके बाद गोली मार दी, गंभीर हालत में अस्पताल में पत्रकार की मौत हो गई। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बलराम सिंह परिहार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पत्रकार सुनील तिवारी (35) हत्या मामले में अवधेश तिवारी, नरेंद्र तिवारी और अनिल तिवारी समेत सात लोगों के खिलाफ सेंदरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की सुनील से पुरानी रंजिश थी। परिहार ने बताया कि बुधवार शाम सुनील निवाड़ी से अपने भाई आशीष के साथ मोटरसायकिल से अपने गांव पुतरीखेरा जा रहे थे। तभी गांव से कुछ पहले आरोपियों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया और बाद में सुनील को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि हमले के बीच आशीष मौके से भागकर गांव आया और अपने परिजन को लेकर वापस घटनास्थल पर पहुंचा जहां सुनील की हालत गंभीर थी। उन्होंने बताया कि सुनील को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिहार ने बताया कि सुनील की आरोपियों के साथ पुरान...

दामिनी एप को करें अपलोड - जिलाधिकारी

आकाशीय बिजली गिरने के 40 मिनट पूर्व ही मिल जायेगी जानकारी | देवरिया-   जिलाधिकारी अमित किशोर ने आकाशीय बिजली से बचाव हेतु संचालित दामिनी एप को अपलोड किये जाने की अपेक्षा सभी से की है। उन्होने कहा है कि इस एप से बिजली गिरने की जानकारी 40 मिनट पूर्व ही मिलेगी। उन्होने कहा कि सभी लोग इस एप से जुडे व अपनी जानमाल की रक्षा आकाशीय बिजली से इसके माध्यम से करें।    जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दामिनी एप संचालित की गयी है, जो 20 किलोमीटर के दायरे में आकाशीय बिजली की जानकारी 40 मिनट पूर्व ही दे देगी, जिससे लोग सचेत हो जायेगें और अपनी जान को बचा सकेगें। इस एप में जनसामान्य की सुविधा के लिये क्षेत्रीय भाषाओं सहित अन्त भाषायें भी सम्मिलित है,जो आसानी से लोगो तक संदेश पहुॅचाने में उपयोगी होता है।              

राज्यसभा के 45 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की

नयी दिल्ली-  राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को उच्च सदन के नवनिर्वाचित 61 सदस्यों में से 45 को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी । कोविड-19 महामारी के कारण अंतर सत्र के दौरान शपथ ग्रहण समारोह राज्यसभा के चैम्बर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एवं उच्च सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘ देश के विधि निर्माता के रूप में आपका चुनाव हुआ है। अपने दायित्व के निर्वहन में आप सुनिश्चित करें कि सदन में आपका आचरण नियमों के अनुकूल हो, स्थापित मानदंडों के अनुरूप हो और सदन के बाहर आपका आचरण नैतिकता के मानदंडों के अनुसार हो। उन्होंने कहा कि तत्काल लाभ के लिए सदन में बाधा-व्यवधान डालने के प्रलोभन में न पड़ें बल्कि जनता की दृष्टि में इस सदन का सम्मान बढ़ाने के प्रति सदैव सचेत रहें। कानून का शासन लागू हो यही देश का विधान है। और इसकी शुरुआत आप ही से होती है, जब आप सदन के नियमों और प्रथाओं का पालन करते हैं। शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों में 36 सदस्य ऐसे हैं जो पहली बार राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ले रहे हैं । सदस्यों ने सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए शपथ ग्रहण कि...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २२-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.० (+१.२) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २५.० (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६७ प्रतिशत  हवा की गति : ३.३ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : १.२ पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है। हवाएं सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

गन्ना सर्वेक्षण से सम्बन्धित सभी आकड़े caneup.in एवं E-ganna App पर उपलब्ध है

देवरिया-   जिला गन्ना अधिकारी ने कृषकों को अवगत कराया है कि वर्तमान पेराई 2020-21 के लिये सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो गया है। गन्ना सर्वेक्षण से सम्बन्धित सभी आंकड़े caneup.in एवं E-ganna App पर उपलब्ध है। सभी आँकड़े जाॅच कर ले। यदि किसी किसान के सर्वे संबंधी आकडों में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो 30 अगस्त 2020 तक ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन में अपने गन्ना पर्यवेक्षक(सर्किल प्रभारी) से सम्पर्क कर उसे ठीक करा लें। यदि किसी कृषक द्वारा अपने भूजोत अभिलेख एवं घोषणा पत्र जमा नही किया जाता है तो उसका सट्टा संचालित नही किया जायेगा। समिति के नये सदस्य 30 सितम्बर तक बनाये जायेगें। यदि किसी कृषक को अपने गन्ने की पैदावार जनपद की औसत पैदावार से अधिक प्रतीत होती है तो वह कृषक गन्ना समिति में सम्पर्क कर उपज बढोत्तरी का शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त कर लें जिसकी अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2020 है।

पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित

चित्र
कुशीनगर - भू जल सप्ताह के समापन अवसर पर आज दिनांक 22 जुलाई, 2020 को राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर में पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अन्तर्गत औषधीय गुणों से युक्त आंवला तथा बेल आदि के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 भिक्खु नन्द रत्न, अमित द्विवेदी, धनंजय राय, तेज प्रताप शुक्ला व मीरचंद द्वारा पौधों का रोपण किया गया।

कोविड-19 के संक्रमण से नायब तहसीलदार की हुई मृत्यु

सुल्तानपुर- जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कोविड-19 के संक्रमण से  विवेक कुमार सिंह की हुई असामयिक मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है तथा स्वर्गीय श्री विवेक कुमार सिंह के शोक संतप्त परिवार को धैर्य, साहस एवं सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।    ज्ञातब्य है कि स्वर्गीय विवेक कुमार सिहं (42 वर्ष) जनपद की कादीपुर तहसील में लगभग 02 वर्षों तक नायब तहसीलदार तथा लगभग 02 वर्षों तक जनपद में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के पद पर कार्यरत रहे जो सम्प्रति जिला पंचायत लखनऊ में वित्तीय परामर्शदाता के पद पर कार्यरत थे। स्वर्गीय विवेक कुमार सिंह विनम्र एवं आकर्षक व्यक्तित्व के अधिकारी थे। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि आपका जीवन अमूल्य है और कोविड-19 एक भयंकर जानलेवा महामारी है, जो किसी भी उम्र के किसी भी व्यक्ति की जीवन लीला समाप्त कर सकती है अतः अपने घरों में सुरक्षित रहें तथा सुरक्षा उपायों का अनुपालन करें।   

राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की करीब डेढ़ घंटे चली बैठक

जयपुर-  राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार दोपहर यहां हुई जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया । पार्टी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी । उन्हेांने बताया कि यह बैठक दिल्ली मार्ग पर उसी होटल में हुई जहां विधायक पिछले कुछ दिनों से रुके हुए हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला, के सी वेणुगोपाल व अजय माकन भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे चली। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम में अशोक गहलोत सरकार के समर्थक विधायक एक होटल में रुके हुए हैं। बीते लगभग एक सप्ताह में पार्टी के विधायक दल की यह तीसरी बैठक थी। इसमें कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे अन्य विधायक भी शामिल हुए।

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २१-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३२.० (-०.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २५.५ (-०.४) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९७ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६९ प्रतिशत  हवा की गति : ४.२ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ४.६ पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है। हवाएं सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

यूपी में अधिकांश जगहों पर हुई बारिश

लखनऊ - उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई । मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी । मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि इस दौरान महाराजगंज में 12 सेंटीमीटर, शारदानगर :खीरी: और रेगोली :गोरखपुर: में नौ नौ सेंटीमीटर, रामनगर :बाराबंकी:, ककराही और नवाबगंज में आठ आठ सेंटीमीटर, पलियाकलां :खीरी: और ललितपुर में सात सात, तुरतीपार, बंसी, निघासन और फरेंदा में छह छह, रामसनेही घाट :बाराबंकी:, चिल्लाघाट और मवाना :मेरठ: में पांच पांच सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी। विभाग ने बताया कि सोमवार को सबसे अधिक 38 . 2 डिग्री सेल्सियस तापमान इटावा में दर्ज किया गया । अगले 24 घंटों के बारे में मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर बारिश होने का अनुमान है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं- कहीं पानी बरस सकता है ।

फसल बीमा नही कराना है तो कृषकों को देना होगा बैंक को लिखित सूचना

देवरिया-  उप कृषि निदेशक डा0ए0के0 मिश्र ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा को अब स्वैच्छिक कर दिया गया है, जिसके अन्तर्गत 31 जुलाई खरीफ की अधिसूचित फसलो का बीमा कराये जाने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। यदि किसी किसान को फसल का बीमा नही कराना है तो 24 जुलाई तक बैंकों को लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी अनिवार्य रुप से देना होगा, अन्यथा बैंकों द्वारा प्रीमियम की कटौती कर ली जायेगी।     फसल बीमा नही कराने वाले इच्छुक किसान को व्यक्तिगत रुप से जिस बैंक शाखा से फसली ऋण के0सी0सी0 लिया है, उस बैंक शाखा पर 24 जुलाई तक लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना होगा। बैंकों को यदि कृषको द्वारा समय से अवगत नही कराया जायेगा तो उनके द्वारा प्रीमियम की कटौती कर ली जायेगी।         

तापमान में उतार चढाव के कारण धान में होने वाले रोगो को उपायों द्वारा कृषक करें नियंत्रित- जिला कृषि रक्षा अधिकारी

देवरिया-   जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा ने बताया है कि खरीफ की फसल धान बढवार की अवस्था में है। इस समय मौसम में हो रहे बदलाव बारिश व तापमान में उतार चढाव के कारण धान में रोग लग सकते है। कृषकों को इससे बचाव हेतु उपाय आवश्यक है। बैक्टीरियल ब्लाईट(झुलसा)/ बैक्टीरियल स्ट्रीक के कारण नहरी/सिंचित खेत की अवस्था में धान की पत्ती नोंक की तरफ से अन्दर की तरफ पीली पड लहरदार होकर सूखने लगती है तथा पुआल जैसे दिखने लगती है।   बैक्टीरियल स्ट्रीक में सुबह के समय पत्तियां खन की तरह लाल दिखती है। इसके उपाय के लिये 15 ग्राम स्ट्रेप्टोसाइक्लिन तथा 500 ग्राम कापर आक्सीक्लोराइड 600 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टयर में छिडकाव करें। शीथ ब्लाइट व शीथराट रोग में पत्तियों पर अनियंत्रित आकार के धब्बे बनते है जिनका किनारा गहरा भूरा तथा बीच का भाग हल्के रंग का होता है। शीथराट में उपरोक्त के अलावा पूरा शीथ प्रभावित हो जाता है तथा सडने लगता है। उपाय हेतु कार्बेन्डाजिम 50 डब्लू0पी0 500 ग्राम/हेक्टेयर या हेक्साकोनाजोल 5 प्रतिशत ई0सी0 01 लीटर/हेक्टेयर या प्रोपीकोनाजोल 25 प्रतिशत ई0सी0 500 मि0ली0/ह...

Covid-19 के प्रति लोगो को जागरूक कर रहें है बच्चे

चित्र
बनकटा - आलोक(15) और अभिषेक सिंह कुशवाहा( 11) लॉक डाउन होते ही कोरोना संक्रमण के प्रति लोगो को अपने वीडियो सन्देश के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं | इन बच्चों ने लगातार 10 वीडियो सन्देश बनाकर लोगो में कोरोना  बचाव से संबंधित समग्र जानकारी देने का प्रयास किया है , जो सराहनीय है | आपको बताते चले कि इनके पिता रवि प्रकाश सिंह कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य है ,जिनके कुशल निर्देशन में वीडियो सन्देश का निर्माण हुआ है ,जो काफी वायरल रहा है | इनके वीडियो सन्देश को देखने वालो की संख्या 14 लाख हो चुकी है |

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २०-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २९.० (-३.३) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.० (-०.१) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ८५ प्रतिशत  हवा की गति : ५.७ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : ३.४ पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवाएं सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

शरद पवार का बयान भगवान राम के खिलाफ है- भारती

सीहोर, (मप्र)- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने राम मंदिर पर दिये गये बयान के लिये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को ‘‘रामद्रोही’’ करार दिया है। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तीन या पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिये अयोध्या में आमंत्रित किया है। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पवार के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उमा भारती ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री वह व्यक्ति हैं जो चार घंटे से अधिक नहीं सोते हैं। उन्होंने कहा ‘‘वह (मोदी) 24 घंटे काम करते हैं। उन्होंने आज तक कभी छुट्टी नहीं ली। मुझे उनका स्वभाव मालूम है, वह हवाई जहाज में भी आने-जाने के समय फाइल का काम करते जायेंगे। अगर प्रधानमंत्री, भगवान राम को दो घंटे का समय देते हैं और दो-तीन घंटे के लिये अयोध्या जाते हैं तो इसमें ऐसी कौन सी अर्थव्यवस्था कैसे बिगड़ जायेगी। भारती ने कहा, ‘‘मैं मानती हूं कि पवार का यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नहीं है बल्कि यह भगवान राम के खिलाफ है। गौरतलब है कि राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने की प्रस्ताव...

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

देवरिया- जिलाधिकारी अमित किशोर ग्राम गौरा (बरहज) निवासी भर्ती मरीज छेदीलाल यादव के चिकित्सा के संबंध में शिथिलता संज्ञान में आने पर जिला चिकित्सालय में पहुॅचकर मरीज एवं उनके परिजनो से मुलाकात की। चिकित्सा एवं खाना आदि मिलने की जानकारी की एवं उन्होने परिजनो को इलाज आदि समुचित रुप से कराये जाने हेतु आशवस्त किया तथा वार्ड ब्वाॅय की लापरवाही पाये जाने पर उसके विरुद्ध तत्कालिक रुप से कार्यवाही  की गयी एवं वार्ड ब्वाॅय को वहां से हटाया गया तथा इस संबंध में उप जिलाधिकारी सदर को जाॅच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।     जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर मरीज छेदीलाल यादव सहित उनके तामीरदार पत्नी पार्वती देवी एवं पुत्री बिन्दु देवी  द्वारा बताया गया कि इलाज ठीक चल रहा है एवं खाना भी मिल रहा है। मरीज एवं परिजन पार्वती देवी एवं बिन्दु देवी ने जिलाधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाहियों एवं आश्वासनो पर संतुष्टि जताई।    जिलाधिकारी ने सी0एम0एस0 डा0 छोटेलाल को चिकित्सालय की आवश्यकताओं का विवरण तैयार कर उसे प्रस्तुत किये जाने को कहा। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ड...

कृषि यंत्रों के क्रय पर लघु एवं सीमान्त कृषक एवं महिला कृषकों को  50 प्रतिशत तथा अन्य कृषकों को 40 प्रतिशत अनुदान

 सुलतानपुर - उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही ने समस्त किसान भाईयों को सूचित किया है कि शासन द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत कृषि यंत्रों क्रय पर अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति, लघु एवं सीमान्त कृषक एवं महिला कृषकों को  50 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 40 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य किया गया है।   मानव चालित कृषि यंत्र जैसे विकल्प साइथ, ड्रम सीडर, स्प्रेयर, इकोफ्रेन्डली लाइट टै्रप, पशुचालित कृषि यंत्र तथा शक्ति चालित कृषि यंत्र जैसे लेजर लैण्ड लेबलर, हैरो, कल्टीवेटर, मल्टीक्राप थ्रेशर, पावर चैप कटर, स्ट्रापरीपर, ब्रश कटर, रोटावेटर, पावर टीलर, चीजल, प्लाउ, पोश्ट फोल्डडीगर, रिजर, पावर स्प्रेयर,  रेज्ड वेड प्लान्टर, कम्बाइन कार्वेस्टर एवं राइस ट्रान्स प्लान्टर तथा कस्टम हायरिंग केन्द्र की स्थापना पर अनुदान देय है।   इच्छुक कृषक विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com  पर ऑनलाइन पंजीकरण के उपरान्त पोटर पर दिये गये लिंक यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले पर क्लिक कर टोकन जानरेट कर शासन द्वारा अनुदानित अपने इच्छुक कृषि यंत...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १९-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३१.० (-२.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : ३०.० (-३.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ८९ प्रतिशत  हवा की गति : ५.७ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ९.४ पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवाएं सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

ओ पी धनखड़ हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष नियुक्त

नयी दिल्ली-  भाजपा ने रविवार को  हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। वह सुभाष बराला की जगह लेंगे। भाजपा महासचिव अरूण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ को हरियाणा प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के स्थान पर उनकी नियुक्ति हुई है। बराला का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका था। राज्य विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी उनके विकल्प की तलाश कर रही थी। जाट समुदाय से आने वाले धनखड़ को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने को राज्य में जातिगत समीकरणों को संतुलित करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है, जहां राजनीति जाटों और गैर-जाटों के इर्द-गिर्द घूमती है। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गैर जाट समुदाय से आते हैं। हालांकि, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बराला भी जाट समुदाय से ही थे। साल 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद धनखड़ को खट्टर सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया था।...

कैलाशपुरी लेन नo 1 में जल - जमाव

चित्र
देवरिया - हनुमान मंदिर के पास कैलाशपुरी लेन नo 1में  बारिश के पानी से काफी जल - जमाव हो गया है , जिससे लोगो को घरो से निकलने में काफी दिक्क़त हो रही है | मौके पर उपस्थित बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश उर्फ़ मुन्ना चौरसिया ने बताया कि जल - जमाव का मुख्य कारण नालो की सफाई का न होना है |

राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री गहलोत

जयपुर- राजस्थान में जारी राजनीतिक रस्साकशी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार शाम यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। यह मुलाकात लगभग 45 मिनट चली। राजभवन के प्रवक्ता ने इसे शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से निपटने के लिए उठा जा रहे कदमों की जानकारी राज्यपाल को दी।

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १८-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३६.५ (+३.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २८.५ (+२.३) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८१ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६५ प्रतिशत  हवा की गति : ४.५ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवाएं सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

मधुमक्खीपालक इस समय  मधुमक्खियों पर विशेष ध्यान दे

चित्र
बलिया -  आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव  बलिया के अध्यक्ष  प्रो. रवि प्रकाश मोर्य ने सलाह दिया है कि इस समय अधिक गर्मी पड़ने के कारण  मधुमक्खियों को भी  पानी की आवश्यकता पड़ती है । इसलिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराते रहना चाहिए । इस माह में बक छूट की समस्या अधिक होती है। जो  दो कारणों से होता है। पहला अचानक कम मधुस्राव, या  रानी द्वारा अचानक अंडा देना बन्द कर देना। तथा परिवार मे  श्रमिको की   असंतुलित संख्या। दूसरा बॉक्स में गर्मी बढ़ जाना, वायु  आवागमन का अभाव वं मौसम का प्रभाव आदि , जिसके कारण मधुमक्खियाँ बाक्स छोड़कर भाग जाती है । इस समय  मौनबाक्स  को आगे की तरफ झुका कर रखना चाहिए। जिससे पानी बाक्स के अन्दर  न जा सके। लगातार  बारिश होने के कारण मधुमक्खियाँ बाहर नहीं निकल पाती है ,जिसके कारण मौनवंशो में  पुष्परस  एवं पराग की कमी हो जाती है। यदि पुष्प रस की  कमी हो तो बराबर भाग मे  चीनी और पानी मिलाकर चासनी बनाकर...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १७-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३५.५ (+२.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २८.५ (+२.३) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८१ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६३ प्रतिशत  हवा की गति : ६.१ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० पूर्वानुमान:- आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवाएं सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

सोमवार से शुरू होगी गोरखपुर एम्स की ओपीडी

गोरखपुर- गोरखपुर एम्स की ओपीडी सोमवार से काम करेगी और मरीजों को डॉक्टरों से मिलने का समय टेलीफोन के माध्यम से मिलेगा। मीडिया प्रबंधन समिति के प्रमुख डॉक्टर एच.एस. जोशी ने शुक्रवार को बताया कि ओपीडी सोमवार से शुरू होगी। मरीज डॉक्टरों से फोन पर ही समय ले सकेंगे। इसके लिए अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर पहले पहल टेलीफोन पर ही सलाह देंगे लेकिन अगर आवश्यक हुआ तो समय देकर बुला सकते हैं। जोशी ने बताया कि मरीज के साथ एक तीमारदार आ सकता है लेकिन वह सर्दी—खांसी या बुखार से पीड़ित नहीं होना चाहिए। हर किसी को मॉस्क लगाना होगा और सरकार से मान्य पहचान पत्र साथ रखना होगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रवेश के समय प्रत्येक व्यक्ति की जांच होगी। कोविड—19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और दो गज की दूरी का खास ख्याल रखना होगा।

शल्य चिकित्सा हेतु मिलेगा दिव्यांगजन को अनुदान

सुलतानपुर - जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित 22 प्रकार की शल्य चिकित्सा हेतु दिव्यांगजन को अनुदान प्रदान किये जाने हैं। कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी हेतु अनुदान की अधिकतम सीमा रूपये 600000/- है तथा अन्य 21 प्रकार की शल्य क्रियाओं के लिये अधिकतम सीमा 10000/- रूपये है। 

योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक के चयन हेतु साक्षात्कार 30 जुलाई को

देवरिया-  क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया है कि योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक के रिक्त 2-2 पदों का साक्षात्कार आगामी 30 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे विकास भवन के गांधी सभागार में निर्धारित है। इसके लिए पूर्व में आवेदन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर ने व्यापारियों एवं उद्यमियों को मास्क लगाने हेतु किया जागरूक

देवरिया-  ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर श्रीराम सरोज ने बताया है कि कोविड-19 (कोरोना) संक्रमण के विरुद्ध  जनपद में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला प्रशासन/ जिले के सभी अधिकारी /कर्मचारी एवं सभी सम्मानित नागरिक जागरूक हैं एवं कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में सक्रिय भी हैं, इसके बावजूद जनपद में संक्रमितो /पॉजिटिव केसेस की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो चिंताजनक है। इसमें कहीं न कहीं और किसी न किसी की लापरवाही एवं ढ़ीलाई अवश्य है। बहुत सारे व्यक्ति बिना मास्क पहने घूमते /चलते देखे जाते हैं।    उन्होंने बताया है कि व्यापारजगत में भी बहुत सारे विक्रेता  व्यापारी एवं बहुत सारे क्रेता व्यापारी/ उपभोक्ता ग्राहक भी बिना मास्क लगाए देखें /पाए जाते हैं, जिसका जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता पूर्वक संज्ञान लिया गया है और 15 जुलाई को जिला पंचायत भवन में हुई जिला के सभी अधिकारियों की बैठक में बिना मास्क लगाए दुकानदारों /व्यापारियों एवं बिना मास्क लगाए ग्राहकों को जागरूक करने के साथ-साथ जुर्माना लगाने एवं व्यापारियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने के लिए न...

अबू सलेम और खान मुबारक का खास सहयोगी गिरफ्तार

नोएडा-  अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और खान मुबारक का दाहिना हाथ माने जाने वाले एक कुख्यात बदमाश को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बीती रात थाना सेक्टर 20 से गिरफ्तार कर लिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि मुंबई सिलसिलेवार धमाके के अभियुक्त अबू सलेम और खान मुबारक के निकट सहयोगी गजेंद्र सिंह को पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बुधवार रात को थाना सेक्टर 20 पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गजेंद्र लोगों से रंगदारी वसूलने का काम करता था और इसने वर्ष 2014 में दिल्ली के एक व्यापारी से प्रॉपर्टी के नाम पर एक करोड़ 80 लाख रुपए हड़प लिए थे। उन्होंने बताया कि जब व्यापारी ने पैसे वापसी का दबाव बनाया तो गजेन्द्र ने खान मुबारक के शूटर से उस व्यापारी पर नोएडा के सेक्टर 18 में गोलियां चलवाईं थीं। उन्होंने बताया कि इसके लिए गजेन्द्र ने 10 लाख रुपए की सुपारी खान मुबारक को दी थी। उन्होंने बताया कि गजेंद्र खान मुबारक और अबू सलेम के पैसे नोएडा एनसीआर में प्रॉपर्टी में भी लगाता है। उन्होंने बताया कि गजेंद्र थाना सेक्टर 20 में दो मामलों में...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १६-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.० (+१.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २८.० (+१.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ८९ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६७ प्रतिशत  हवा की गति : २.९ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : १.६ पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने तथा हल्की वर्षा  होने की संभावना है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की संचालित योजनाओं का उठायें लाभ- जिलाधिकारी

देवरिया-  जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के आर्थिक उत्थान हेतु उ0प्र0अनु0जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों/परिवार जिनकी ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय रुपये 46080 एवं नगरीय क्षेत्र में वार्षिक आय रुपये 56460 से कम है, उन्हे आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजनायें संचालित है। सभी योजनाओं में आधार कार्ड, पहचान पत्र, दो फोटो तथा तहसील स्तर से प्राप्त आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र आदि संलग्न करना आवश्यक है।   निगम द्वारा संचालित योजनायें है, पं0दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना(स्वतः रोजगार योजना), नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना, लाण्ड्री एवं डाईक्लीनिंग योजना, सिलाई/टेलरिंग योजना। उन्होने बताया है कि पं0दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना(स्वतः रोजगार योजना) के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के पात्र व्यक्तियों का उद्योग/व्यवसाय संचालित करने हेतु राष्ट्रीयकृत बैकों के माध्यम से रुपये 20 हजार से लेकर 15 लाख तक की योजनायें स्वीकृत करायी जाती है, जिसमें रुपये 10 हजार का अनुदान व रुपये 50 हजार से अधिक की योजनाओं में योजना लागत का...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, अ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १५-०७-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.० (सा०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.५ (+१.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७३ प्रतिशत  हवा की गति : ६.३ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने तथा हल्की वर्षा  होने की संभावना है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र देवरिया द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

देवरिया-   उपायुक्त उद्योग कृष्ण कुमार अमर ने बताया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के स्वरोजगार हेतु विभिन्न ट्रेडो में सामूहिक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम बैच एवं द्वितीय बैंच हेतु चार माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र देवरिया द्वारा आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें चार माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम अवधि में अभ्यर्थी को जलपान एवं यात्रा भत्ता आदि के के रुप में धनराशि 5 हजार रुपया का मानदेय होगा। उन्होने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 20 जुलाई को सायं 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। पूर्व में उक्त योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी या उनके परिवार के अन्य सदस्य अनुमन्य नही होगें। विस्तुत जानकारी हेतु अभ्यर्थी किसी कार्य दिवस में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र देवरिया के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रातः 05 बजे तक रहेगा लॉक डाउन - जिलाधिकारी

सुलतानपुर- जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया कि मुख्य सचिव, गृह (गोपन) अनुभाग-3, उ0प्र0 शासन आदेश संख्या 1755/2020/सीएक्स-3 दिनांक 14 जुलाई, 2020 के अनुपालन में  कोविड-19 महामारी तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जनपद सुलतानपुर  इस अवधि में( प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रातः 05 बजे तक ) जनपद सुलतानपुर में समस्त शासकीय कार्यालय (समस्त आवश्यक सेवाओं एवं बैंकों को छोड़कर) बन्द रहेंगे, समस्त शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मण्डी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि बन्द रहेंगे। शेष दिवसों में इन सभी का खुलने की अवधि प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक रहेगा। सप्ताह के अन्य दिनों में होने वाली सप्ताहिक बन्दी भी शनिवार/रविवार को ही रखी जायेगी। शनिवार/रविवार के दिन को जो सप्ताहिक बाजार लगाए जाते हैं, उन्हें सोमवार से शुक्रवार के मध्य किसी भी दिन लगाया जा सकता है। समस्त धार्मिक स्थल इस अवधि में सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रतिबन्धों के पालन सुनिश्चित करते हुए अवधि में खुले रह सकते है। इस अवधि में जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित समस्त औद्योगिक क...

झारखंड में 18 आईएएस का स्थानांतरण

रांची-  झारखंड सरकार ने मंगलवार को राजधानी रांची समेत अनेक जिलों के उपायुक्तों सहित 18 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राजधानी रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे को स्थानांतरित कर उनके स्थान पर कृषि निदेशक छवि रंजन को रांची का नया उपायुक्त नियुक्त किया है। इसके अलावा प्रतीक्षारत आइएएस मनीष रंजन को कोल्हान (चाईबासा) का प्रमंडलीय आयुक्त, राजेश कुमार शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी, ई गवर्नेंस विभाग का सचिव एवं के श्रीनिवासन को खान एवं भौमिकी विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। राजेश कुमार पाठक को गढ़वा का उपायुक्त, चितरंजन कुमार को साहिबगंज का उपायुक्त, आदिवासी कल्याण के आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा को गुमला का उपायुक्त बनाया गया है। राज्य चुनाव आयोग के संयुक्त चुनाव आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो को लोहरदगा का उपायुक्त बनाया गया है। उच्च प्रौद्योगिकी शिक्षा के विशेष सचिव राजेश सिंह को बोकारो का उपायुक्त बनाया गया है। इसी प्रकार हजारीबाग के नगर आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह को देवघर का उपायुक्त बनाया गया है। सर्वशिक...