युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित
कुशीनगर- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत कक्षा- 12 पास अन्य पिछड़े वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलिट से मान्यता प्राप्त जनपद स्तर की संस्थाओं से आनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट backwardwelfare.up.nic.in एव obccomputertraining.upsdc.gov.