योग को अपने जीवन शैली में अपनाए- जिलाधिकारी
देवरिया- आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला होम्योपैथिक कार्यालय स्थित योग वेलनेस सेंटर पर छ्ठा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। वर्तमान में कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए आयुष मंत्रालय के गाइडलाइंस व सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के साथ जिलाधिकारी अमित किशोर, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ दिनेश कुमार चौरसिया, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह एवं विभाग के कर्मचारीगण की उपस्थिति में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयं जिलाधिकारी ने भी पूरे समय तक योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि हम सभी को नियमित रूप से प्रतिदिन योग करना चाहिए तथा योग को अपने दैनिक जीवन में उतारने की अपील करने के साथ कहा कि योग को अपने जीवन शैली में अपनाना चाहिए। योग हमें स्वस्थ्य रखने में काफी उपयोगी है।
आयुष विभाग देवरिया के योग प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह और यतेंद्र सागर विश्वकर्मा द्वारा योग कराया गया। प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न आसन जिसमें ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शवासन तथा प्राणायाम में कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी एवं ध्यान कराया गया।
इस अवसर पर डॉ लक्ष्मण, वर्षा सिंह, दीपांशु श्रीवास्तव, नौशाद तथा आयुष विभाग के अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।