वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

सुलतानपुर - जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में वृहद वृक्षारोपण अभियान से सम्बन्धित बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

 

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इस वर्ष जनपद में कुल 3237710 पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अन्तर्गत विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ 37 अन्य अधिकारियों को भी 37 ग्राम पंचायतों का भी वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न करवाने हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद की समस्त 986 ग्राम पंचायतों में प्रति ग्राम पंचायत 1500 पौधे वन विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे, जो मनरेगा से खोदे गये गडढ़ों में रोपित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त पौधे जिला उद्यान विभाग अथवा स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार नर्सरी से प्राप्त किये जा सकते हैं।

 

पौधरोपण की तिथि माह जुलाई के प्रथम सप्ताह में किसी दिन घोषित हो सकती है ऐसी दशा में सम्बन्धित अधिकारी 01 जुलाई के पूर्व वन विभाग से सम्पर्क कर पौधे प्राप्त कर संरक्षित कर लें, जिससे पौधरोपण की तिथि पर किसी प्रकार की अव्यवस्था अथवा कठिनाई न उत्पन्न होने पाये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गो-शालाओं हेतु पौधरोपण कर प्राकृतिक चहारदीवारी तैयार करवायें। चिन्हित तालाबों के किनारों पर क्रमशः छायादार, फलदार वृक्ष रोपित किये जाये । 

 

 उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि प्रत्येक विकास क्षेत्र के जल गॉव घोषित ग्राम पंचायत में जल संरक्षण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन करें। आयोजित गोष्ठी में ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर से कम से कम एक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करायें तथा कार्यक्रम की रिकार्डिंग भी करायें। गोष्ठी में रसोई अपशिष्ट के प्रबंधन, किचन गार्डन की उपयोगिता, सबमर्सिबल के पानी का संरक्षण, वर्षा के पानी को निष्प्रयोज कुओं में संरक्षित करने और इन सब से होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी जन सामान्य में दी जाय। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि चाहरदीवारी युक्त राजकीय कालेजों में फलदार वृक्ष लगवाना सुनिश्चित करें। 

 

उन्होंने उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया कि सीड बाल में अंकुरित होने वाले पौधों की सुरक्षा खण्ड विकास अधिकारी के सहयोग से सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी आर्थिक, पारिवारिक स्थिति तथा निवास का पता करें, उनकी चिकित्सा व्यवस्था आदि प्रशासन के सहयोग से सुनिश्चित करायें तथा जिस लाभार्थी योजना के अन्तर्गत पात्र हों, उस योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्तियों को आश्रय स्थल में रखकर खाने-पीने, निवास एवं चिकित्सा का समुचित प्रबन्ध करायें। प्रत्येक अधिकारी अपने कार्यालय के सामने कोविड-19 से सम्बन्धित हेल्पलाइन डेस्कटाप बनवायें, जिसमें कोविड-19 से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी उल्लिखित हो साथ ही साथ समस्त अधिकारी कोविड-19 से सम्बन्धित जानकारी का ऑडियो बनाकर जनता में प्रसारित करें।  

 

इस अवसर पर अपर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमसाद हुसैन, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, प्रभागीय वनाधिकारी आनन्देश्वर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी अतुलकान्त शुक्ला, उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम किशोर तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सक्सेना, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, डीसी मनरेगा विनय कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य