विभागों द्वारा सृजित रोजगार हेतु नामित किये गए नोडल अधिकारी
कुशीनगर -जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष/ जिला स्तरीय अधिकारियों/ कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि समस्त सरकारी, अर्द्ध सरकारी प्रतिष्ठान, समस्त निगम/ बोर्ड आदि जो परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप से वेज रोजगार/स्वरोजगार/मानव दिवस का सृजन करते हों कि सूचना प्रति दिन वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से फीड कराएं।
जिलाधिकारी ने कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश/जनपद में उतपन्न परिस्थितियों आर्थिक क्रियाकलापों को त्वरित गति प्रदान किये जाने के उद्देश्य से उoप्रo शासन के निर्देश के क्रम में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किये हैं कि प्रतिदिन सृजित किये गए रोजगार सृजन की सूचना कार्यान्वयन विभाग की वेब साइट upkkv.in पर दिए गए लिंक'' विभागों द्वारा सृजित रोजगार" पर सायं 5.00 बजे तक अनिवार्य रूप से जिलाधिकारी के लॉगिन आईडी dmksn पर फीड कराएं।
श्री चौधरी ने उक्त कार्य हेतु / वेज रोजगार- अंतर्गत सड़क, भवन निर्माण आदि में दिए जाने वाले रोजगार हेतु अधिo अभिo पीडब्ल्यूडी को नोडल अधिकारी, स्वरोजगार - सरकार द्वारा ऋण या अनुदान के सहयोग से रोजगार हेतु परियोजना निदेशक को नोडल अधिकारी, मनरेगा अथवा कन्वर्जेंस के माध्यम से सृजित रोजगार हेतु उपायुक्त श्रम एवं रोजगा को नोडल अधिकारी नामित किये हैं। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित को उक्त कार्य को प्राथमिकता के आधार पर प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप पर डाटा फीड किये जाने को निर्देशित किया है।