उचित उपायों को अपनाकर धान की नर्सरी की सुरक्षा की जा सकती है- जिला कृषि रक्षा अधिकारी

देवरिया-  जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा ने बताया है कि धान के बीज को थीरम/कार्बेन्डाजिम एवं स्ट्रेप्टोसाइक्लिन/प्लान्टोमासिन अथवा ट्राईकोडर्मा से उचित प्रकार के बीज शोधन कर नर्सरी डालने से विभिन्न प्रकार के बीज जनित रोगो से सुरक्षा की जा सकती है। नर्सरी में हमेशा संस्तुत मात्रा में ही नाइट्रोजन व अन्य उर्वरकों का प्रयोग करें। उन्होने बताया है कि जस्ते की कमी से होने वाले खैरा रोग में पत्तियां पीली पड़ जाती है, जिस पर बाद में कत्थई धब्बे पड जाते है।

 

बचाव हेतु 5 किoग्राo जिंक सल्फेट को 20 किoग्राo यूरिया या 2.5 किoग्राo बुझे चूने के 800 लीटर पानी के साथ मिलाकर 4-5 बार में छिडकाव करें। लौह तत्व(आयरन) की कमी से सफेदा रोग नर्सरी में अधिक लगता है, नई पत्ती सफेद रंग की निकलती है, जो कागज के समान पडकर फट जाती है। उपचार हेतु प्रति हेक्टेयर 5 किoग्राo फेरस सल्फेट को 20 किoग्राo यूरिया या 2.50 किoग्राo बुझे हुए चूने के 800 लीटर पानी में मिलाकर 2-3 छिडकाव फसल पर करें। झोंका रोग में पत्तियों पर आंख की आकृति के धब्बे बनतें है, जो बीच में राख के रंग तथा किनारों पर गहरें कत्थई होते है।  उपचार हेतु कार्बेडाजिंम 50 डब्लूoपीo की 500 ग्राम मात्रा 500 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टेअर में छिडकाव करें। भूरा धब्बा रोग में पत्तियों पर गहरें कत्थई रंग के गोल धब्बे होते है, जिनका बीच का हिस्सा पीला कत्थई एवं धब्बे के चारों तरफ पीला सा घेरा बन जाता है। जिंक मैगनीज कार्बामेट या जीरम 80 प्रतिo की 2 किoग्राo मात्रा प्रति हेक्टअर में छिडकाव करें।

 

जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया है कि उपरोक्त फफूंदी जनित रोगो के लक्षण दिखाई देते ही नत्रजन(यूरिया) की शेष टापड्रेसिंग रोक कर रोग सहायक परिस्थितियों के समाप्त होने पर करना चाहिये। उर्वरकों का संतुलित प्रयोग कई रोगो की वृद्धि को रोकता है। नर्सरी में लगने वाले कीटों से बचाव हेतु 1.25 लीटर क्यूनालफास 25 ईoसीo या 1.5 लीटर क्लोरपाईरीफास 20 ईoसीo प्रति हेक्टेअर में छिडकाव करें। नर्सरी में जल प्रबन्धन अत्यावश्यक है, पानी का तापक्रम बने पर उसे निकाल कर पुनः पानी देना चाहिये। इस प्रकार उचित उपायों को अपनाकर नर्सरी की सुरक्षा की जा सकती है, जिससे रोपाई के समय स्वस्थ पौधे तैयार रहें व उत्पादन अधिक मिल सके।    

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य