टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव में रसायन की आवश्यकता

कुशीनगर- मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि जनपद में टिड्डी दल के प्रकोप एवं फसलों की सुरक्षा को द्वष्टिगत रखते हुये क्यूनालफाॅस 25 ई0सी0, क्लोरोपायरीफाॅस 20 प्रति0 ई0सी0, साईपर मेथ्रिन 4 प्रति0 ई0सी0 अथवा लम्डासाईलोहेथिन 05 प्रति ई0सी0 रसायनों की आवश्यकता पड़ सकती है। 

 

उन्होने समस्त कृषि रक्षा रसायन, थोक एवं फुटकर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि उक्त रसायनों का भंडारण अपने प्रतिष्ठान पर कर के रखे जिससे टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव में प्रयोग किया जा सके।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य