टिड्डी दल के दिखने पर सभी लोग ढोल/थाली बजाये

कुशीनगर - जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्यारे लाल ने समस्त व0प्रा0सहा0 ग्रुप-बी (कृ0र0), समस्त प्रा0सहा0ग्रुप-सी, समस्त ए0टी0एम0, बी0टी0एम0 को निर्देशित किया है कि टिड्डी दल आजमगढ़ तक आ चुका है, और आप को आगाह किया जाता है कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर प्रचार-प्रसार करते हुये कृषक बन्धुओं को बताये कि इनके दिखने पर सभी लोग ढोल/थाली बजाये या मोटर गाड़ी का साईलेंसर निकालकर आवाज करे। ट्रैक्टर से आवाज करे तेज आवाज से टिड्डी दल को भगाया जा सकता है। साथ ही साथ जनपद स्तर पर भी सूचित करे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य