शामली जिले में किसान की हत्या
मुजफ्फरनगर (उप्र)- शामली जिले में एक किसान की कथित तौर पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब 28 वर्षीय सरवेज कैराना पुलिस थाना क्षेत्र में पड़नेवाले गोगवान जलालपुर गांव में खेत में गए थे। अधिकारी ने बताया कि गोलियों के जख्म के साथ सरवेज का शव बरामद हुआ, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
( भाषा )