सरकार को मौजूदा संकट में मजदूर ,किसान परिवारों को नकद मदद देना चाहिए - संजयदीप


देवरिया - आज राष्ट्रीय समानता दल उत्तर प्रदेश के आह्वाहन  पर विभिन्न संगठनों ने  कोरोना संकट के कारण नौकरी,रोजगार गवाएं मजदूर किसान समाज को 10 हजार प्रतिमाह 6माह तक सहायता देने की मांग को लेकर धरना दिया गया।


कोरोना संकट  ने परदेश में नौकरी तथा रोजगार करने वाले करोड़ो लोगों को बेरोजगार बना दिया है।आज उन परिवारों के समक्ष भूख,दवा,इलाज का संकट आ गया है ।परदेश में रहकर गांव में अपने माँ - बाप भाई- बहन का पेट पालने का काम करते थे पूरा परिवार परदेश की कमाई से जीवन यापन करता था आज पूरा का पूरा परिवार संकट में जीवन जी रहा है किसान के सामने धान की रोपाई करने का संकट है किसान का जो बेटा परदेश में नौकरी या रोजगार करके पैसा कमाता था आज अपने गांव में बेरोजगार घूम रहा है ऐसी स्थिति में किसान अपने खेतों की रोपाई कैसे करेगा यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है।


कोरोना संकट में नौकरी,रोजगार खो चुके लोगों के परिवार पैसे के अभाव में अपना ईलाज नही करा पा रहे है। दैनिक जीवन यापन के आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी नही कर पा रहे है|  कोरोना संकट का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है पूरे देश मे अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।मजदूर,किसान परिवारों का राष्ट्र के विकास में उनके योगदान को ध्यान रखते हुए।सरकार को मौजूदा संकट में मजदूर किसान परिवारों की नकद मदद देना चाहिए । राष्ट्रीय समानता दल प्रदेश सरकार से इस प्रदर्शन के माध्यम से मांग करता है कि नौकरी,रोजगार खोये किसान,मजदूर परिवारों को 6 माह तक 10 हजार प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दिया जाये ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य