सभी कार्यालयों में स्थापित करें कोविड हेल्प डेस्क -डीएम
देवरिया- जिलाधिकारी अमित किशोर ने सभी विभागों/कार्यालयो में जहाँ अधिक संख्या में लोग आते है उनमे कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस हेल्प डेस्क के माध्यम से कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों व आमजन की स्क्रीनिंग की जाएगी । स्क्रीनिंग के लिए हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी के पास सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध होंगे ।
हेल्प डेस्क पर कार्मिकों की तैनाती अधिकारी रोस्टर के मुताबिक करेंगें। तैनात कर्मचारी नियमित रूप से मास्क, ग्लब्स को धारण करेगा तथा हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा । आगन्तुकों से संपर्क करते समय दो गज की दूरी बनाए जाने की व्यवस्था रखा जायेगा। उन्होंने बताया है कि लक्षणत्मक लोगों के ऑक्सीजन सैचुरेशन की जांच पल्स ऑक्सीमीटर से की जाएगी, इसकी रीडिंग 94 प्रतिशत से कम आने पर प्रकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ निकट सीएचसी/ जिला चिकित्सालय को संदर्भित किया जाएगा। प्रत्येक प्रयोग के पश्चात पल्स ऑक्सीमीटर को हाइड्रोजन पराक्साइड से भी विसंक्रमित किया जायेगा।
स्क्रीनिंग के दौरान यदि किसी व्यक्ति में खाँसी, बुखार,सांस लेने में तकलीफ तथा गले में खरास हो तो इसकी सूचना राज्य स्तर के टोल फ्री नंबर 1800-180-5145 या जनपदीय नियंत्रण कक्ष को दिया जायेगा ।
हेल्प डेस्क पर तैनात कार्मिक द्वारा आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के लिए लोगो को प्रेरित किया जायेगा। तैनात कर्मचारी द्वारा कार्यालय में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के हाथों को सैनिटाइज कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए एहतियाती उपायों एवं सावधानियों को अपनाएं तथा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें ।