प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभ ले किसान - जिलाधिकारी
कुशीनगर- जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने जनपद के कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ लेने सम्बन्ध में अवगत कराया है कि किसानों के सहमति के आधार पर अब फसल बीमा का प्रीमियम काटा जाएगा , खरीफ 2020 से ऋणी कृषकों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना स्वेच्छिक कर दी गयी है।
जो कृषक योजना से आच्छादित नही होना चाहते है, उनके किसान क्रेडिट कार्ड के खाते से फसल बीमा का प्रीमियम नही काटा जाएगा ,उन्होंने बताया कि योजना में पंजीकरण की अन्तिम तिथि (दिनांक 31 जुलाई 2020) से 07 दिन पूर्व तक अपनी बैंक शाखा को निर्धारित प्रारुप में लिखित रुप से अवगत कराना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि किसान बन्धु यदि 23 जुलाई तक कृषक सम्बंधित बैंक को लिखित रूप में अवगत नही कराते हैं तो उनकी सहमति मानकर बैंक स्वतः फसल बीमा काट लेगा। खरीफ में इस हेतु 23 जुलाई 2020 व रबी में 31 दिसम्बर 2020 अंतिम तिथि निर्धारित है। खरीफ फसल पर प्रति हेक्टेयर फसल लागत का 2 प्रतिशत एवं रबी में डेढ़ प्रतिशत प्रति हेक्टेयर फसल लागत के अनुसार फसल बीमा का प्रीमियम लिया जाता है।
जिलाधिकारी ने कृषक बंधुओं को अवगत कराया है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना या फिर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत जो भी किसान लाभ लेना चाहते हैं वे अपने बैंक में आधार कार्ड लिंक कराते हुए केवाईसी अवश्य करा लें। जिससे कि उन्हें योजना का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे।