पेंशनर अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करे- रईस अहमद

कुशीनगर -  वरिष्ठ कोषाधिकारी रईस अहमद ने बताया कि अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा स्वंय को कोषागार कर्मी बताकर दूरभाष के माध्यम से पेंशनरों को काॅल करके व्यक्तिगत सूचनायें, जैसे बैंक खाता संख्या, ए0टी0एम0 का पिन कोड मांगा जा रहा है। संभव है कि उक्त सूचनाओं को दूरपयोग कर पेंशनरों को हैकिंग के द्वारा आर्थिक क्षति पहॅुचाने का प्रयास किया जाये ।

 

उन्होंने स्पष्ट किया है कि कोषागार द्वारा दूरभाष पर किसी भी पेंशनर से व्यक्तिगत सूचना जैसे बैंक खाता संख्या पैन संख्या व ए0टी0एम0 कार्ड संख्या आदि की मांग नही की जाती है। उन्होने सभी पेंशनरों को आगाह किया है कि ऐसे फ्राड काॅलों से सर्तकता बरतते हुए अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करे।

 

भ्रम की स्थिति में शासन द्वारा अधिकृत सी0यू0जी0 नम्बर 8765923705, 8765923706, 8765923707, 8765923708 पर काॅल करके अपना समाधान कर सकते है। 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य