नोएडा में पत्रकार के साथ मारपीट

नोएडा-  थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एवीजी हाइट नामक सोसायटी में रहने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ कुछ युवकों ने बुधवार को मारपीट की। इस मामले में पीड़ित ने थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि एवीजी सोसायटी में रहने वाले पत्रकार संदीप वर्मा ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बुधवार को जब वह सामान लेकर घर लौट रहे थे तब सोयाटी गेट पर खड़े युवकों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य