कोरोना वायरस के संक्रमित शवों के दाह संस्कार के लिये टीम गठित
देवरिया- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कोविड-19 कोरोना वायरस की महामारी के संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों के शवों के दाह संस्कार के कार्यवाही को सुनिश्चित कराने के लिये संजय कुमार पाठक समाजसेवी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है।
यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल ने देते हुए बताया है कि गठित इस टीम में संजय पाठक मोबाईल नम्बर 7081008902 के अलावे पुलिस लाईन के पीछे निवासरत मंथन गोड़ पुत्र जय गोविन्द गोड़ मोबाईन नम्बर 9670035530 तथा कुन्नू चैहान पुत्र रामदेव चैहान को सम्मिलित किया गया है।