किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठायें
देवरिया- उप कृषि निदेशक डाo एo केo मिश्र ने जनपद के कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ लेने व प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को नया किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के सम्बन्ध में अवगत कराया है कि खरीफ 2020 से ऋणी कृषकों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना स्वेच्छिक कर दी गयी है।
जो ऋणी कृषक योजना से आच्छादित नही होना चाहते है, उन्हे योजना में पंजीकरण की अन्तिम तिथि(दिनांक 31 जुलाई 2020) से 07 दिन पूर्व तक अपनी बैंक शाखा को निर्धारित प्रारुप में लिखित रुप से अवगत कराना है। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को जिन्हे किसान क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता है, उन्हे अवगत कराया है कि इस योजना का पैसा जिस बैंक के खाते में जा रहा है वहां सम्पर्क कर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु निर्धारित प्रारुप पर आवेदन के साथ अपना खसरा जमा कर अधिक से अधिक कृषक किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठायें।