जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

कुशीनगर - उoप्रo  माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा अधिनियम के प्रभावी एवं समन्वित क्रियान्वयन पर सलाह देने तथा वरिष्ठ नागरिकों के सम्बंध में अन्य कृत्यों का पालन करने के लिए जिला समिति की वैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गयी।

 

जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने वृद्ध जन आवास गृह( वृद्धा आश्रम) जो समाज कल्याण विभाग की देख रेख में संचालित है के सम्बंध में पूर्ण जानकारी लेने पश्चात समिति के सदस्यों को जागरूक होने के साथ ही निर्देशित किया कि वृद्धा आश्रम में दी जाने वाली सुविधाओं को हर हाल में मानक अनुसार पूर्ण किया जाये |

 

 भूपेंद्र एस  चौधरी ने बताया कि निकट लोहिया वाला पुल, कसया में अवस्थित उक्त वृद्धा आश्रम में, कानूनी सहायता, आवासीय सुविधा,भोजन एवं वस्त्र, प्राथमिक चिकित्सा,मनोरंजन की सुविधा,चिकित्सा सुविधा आयुष्मान भारत कार्ड की सुविधा दी जा रही है, साथ ही वृद्धा पेंशन हेतु संस्था प्रयासरत है।

 

जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों /संचालन संस्था यूपी भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान को व्यवस्था में और सुधार लाने व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक दौरान मासिक व्यय, कार्यरत कर्मियों, कर्मियों के चयन प्रक्रिया,सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की गयी, तथा उप जिलाधिकारी पड़रौना को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से वास्तविकता जांच कर लें।

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि जनपद के निराश्रित, बे सहारा, वुजूर्ग आवश्यकता पड़ने पर श्रीमती शिला चौधरी वार्ड नं0 13 अब्दुल हमीद नगर कप्तानगंज के मो0 न0 7376615873,873902661,बहादुर प्रसाद,9935385428, पर सम्पर्क कर सकते हैं |

 

 इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव,जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ताहिर अली,भिक्षु ज्ञानेश्वर म्यामार बौद्ध विहार,सहित समिति के सदस्य व सीओ सदर,व सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयं सेवी संगठनों के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य