जिला सहकारी बैंक का आईएफसी कोड मैप कराएं

 


कुशीनगर- सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवरिया-कसया जिला सहकारी बैंक लि0 द्वारा अवगत कराया गया है कि यह बैंक रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त है,इस बैंक का कार्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश राज्य में सम्पूर्ण देवरिया एवं कुशीनगर जनपद में है, वर्तमान में यह बैंक पूर्णतया सी0बी0एस0 प्लेटफॉर्म पर कार्य करने के साथ,नैक, पी.एफ. एम.एस तथा ए. बी.पी.एस पर भी लाइव है|

 

 किंतु इस बैंक के ग्राहकों द्वारा सहज जन सेवा केंद्र या विभिन्न सरकारी पोर्टलों पर राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं हेतु रजिस्ट्रेशन करने पर बैंक का IFC Code-ICIC00DKDCB प्रदर्शित नही हो रहा है। उन्होंने सभी सम्बन्धितों से  इस बैंक का IFC Code- ICIC00DKDCB  को विभिन्न सरकारी खातों एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की धनराशि प्राप्ति हेतु मैप कराने की अपेक्षा की है। जिससे इस बैंक के ग्राहकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य