ग्राम प्रधान के पति की गोली मारकर हत्या

सुलतानपुर - थाना कुड़वार क्षेत्र के महराजगंज में बुधवार सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने शादीपुर की प्रधान नफीसा बानों के पति मोइनुद्दीन व उनके देवर नूरुद्दीन को गोली मार दी, जिससे प्रधान के पति की मौत हो गई जबकि देवर की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सतीश शुक्ला ने बताया कि थाना कुड़वार क्षेत्र की ग्राम प्रधान नफीसा बानो के पति मोहम्मद मोइनुद्दीन (40) व देवर नूरुद्दीन (25) सुबह लगभग 11 बजे महराजगंज बाजार गए थे, जहां पर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई।

शुक्ला ने बताया कि कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष ने गोली चला दी । आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मोइनुद्दीन को मृत घोषित कर दिया व उनके छोटे भाई नूरुद्दीन की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया । उन्होंने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ. पी के राय ने बताया कि नूरुद्दीन को गले के पास गोली लगी है ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य