आकाशीय बिजली से दिवंगतों के परिजनों के खातें में जिलाधिकारी ने भेजवाया 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

देवरिया- कल आकाशीय बिजली से हुई असामयिक मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनो को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किये जाने के निर्देश दिये, जिसके क्रम में जिलाधिकारी अमित किशोर ने तत्कालिक रुप से दिवंगतों के परिजनो को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी तथा 9 दिवंगतो के परिजनो को अनुमन्य 4-4 लाख की धनराशि उनके बैंक खाते में कोषागार के माध्यम से आर्थिक सहायता भेजी गयी।

 

 देवरिया सदर तहसील अन्तर्गत ग्राम हाटा के मृतक सहारा सिंह की पत्नी आशा सिंह, तहसील बरहज के ग्राम धौला पंडित निवासी सूरत राजभर की मृत्यु उपरान्त उनकी पत्नी पार्वती देवी को, ग्राम खुदिया पाठक के दिवगंत पंचदेव गौड की पत्नी मीना देवी एवं बढया हरदो के अमन की मृत्यु होने पर उनकी माता इसरावती देवी को एवं अमृत कुन्डा गांव के सुदर्शन की पत्नी सुभावती देवी को, अडिला ग्राम के कुमारी गुन्जा की मृत्यु होने पर उनके पिता श्रीराम तथा कुमारी सोनी के पिता रामाकान्त को, भाटपाररानी तहसील के ग्राम सिरिसियां बाबू निकासी संजय की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीजावती देवी तथा सलेमपुर के कुमारी सिद्धि की मृत्यु आकाशीय बिजली से होने पर उनके पिता मयंक भूषण को आर्थिक सहायता धनराशि 4-4 लाख उनके बैंक खातें में उपलब्ध करा दी गयी है। जनपद में आकाशीय बिजली से कल 10 व्यक्ति की मृत्यु हुई, जिसमें से 9 दिवंगतों के परिजनो को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा चुकी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य