संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना टेस्ट टाल रही है यूपी सरकार- अखिलेश

लखनऊ-  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस की जांच टाल रही है, जिसकी वजह से वास्तविक स्थिति पता नहीं पल चल पा रही है। कोरोना टेस्टिंग के मामले में रोज नए मुकाम हासिल करने के उत्तर प्रदेश सरकार के दावों के बीच अखिलेश ने ट्वीट किया, "जिस प्रकार ‘कोरोना-टेस्ट’ टाले जा रहे हैं, उसके कारण वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल रहा है । उन्होंने कहा ‘कोरोना-पीक’ कब आएगा कहा नहीं जा सकता, तो फिर सरकार बताए कि ‘कोरोना-पीक’ से लड़ने की तैयारी वो कैसे करेगी। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय कोरोना के साथ-साथ क़ानून-व्यवस्था की भी बिगड़ी हालत का शिकार है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 12 और मौतों के साथ कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 672 हो गई। राज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 22, 828 हो गए हैं।

संयुक्त सचिव अमृत अभिजात वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से दिए दिशा-निर्देश

चित्र
सुलतानपुर -  संयुक्त सचिव, भारत सरकार  अमृत अभिजात ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से गरीब कल्याण रोजगार अभियान के सम्बन्ध में समस्त जिलाधिकारियों को निर्धारित 25 प्रकार के कार्यों में स्थानीय एवं प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने, कुशल एवं अकुशल श्रमिकों का सर्वे कराने तथा रानी मिस्त्री को प्रशिक्षित कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।     इस अवसर पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, डीसी मनरेगा विनय कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र उपस्थित रहे। 

पाकिस्तान ने नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का किया उल्लंघन

श्रीनगर-पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर मंगलवार को बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने 30 जून 2020 को तड़के उत्तर कश्मीरी जिले कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के मोर्टार के गोले दागकर और गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। (भाषा )

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- ३०-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.० (-२.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.० (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९७ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७३ प्रतिशत  हवा की गति : १.८ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने तथा हल्की वर्षा होने की संभावना है।  कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

जम्मू में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया

जम्मू-  जम्मू क्षेत्र में मंगलवार सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने बताया कि जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप सुबह आठ बजकर 56 मिनट पर आया था और उसका केंद्र डोडा जिले के भलसा पट्टी में था। उन्होंने बताया कि भूकंप किश्तवाड़, रामबन, कठुआ और उधमपुर जिलों में महसूस किया गया। ( भाषा )

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २९-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३०.० (-५.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २४.५ (-१.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ८९ प्रतिशत  हवा की गति : ६.३ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा (मि०मी०) : २८.२ पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

" सीएससी यूपी दिवस" कार्यक्रम का आयोजन कल

कुशीनगर - कल  सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा "सीएससी यूपी दिवस" कार्यक्रम का आयोजन  जनपद  कुशीनगर के समस्त कॉमन सर्विस सेंटरों समेत जिला मुख्यालय से जिला स्तरीय अधिकारीयों समेत अन्य गणमान्य की उपस्थिति में किया जा रहा है।     कार्यक्रम के एजेंडा में, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले तमाम लाभार्थी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, किसान मानधन योजना , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बिजली बिल जमा कैम्प, जीवन प्रमाण पत्र, डीजीपे नकदी निकासी, ऑनलाइन सीएससी शिक्षा में ग्रामीण बच्चों का पंजीकरण, श्रमिक पंजीकरण, टेलीमेडिसिन, इत्यादि सेवा में अधिकाधिक नागरिकों तथा लाभार्थियों तक पहुँचाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए तथा सामाजिक दुरी के नियमों का पालन करते हुये किया जा रहा है ।    जनपद के कुल  540 सीएससी केंद्र संचालकों के द्वारा "सीएससी यूपी दिवस" का आयोजन अन्तर्गत अपने आस पास के इलाके की स्वच्छता -सफाई के साथ- साथ कोरोना महामारी के ख...

टिड्डी दल के प्रकोप को देखते हुए उस पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया

कुशीनगर- जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्यारे लाल ने बताया कि जनपद में टिड्डी दल के प्रकोप के बढ़ने के दृष्टिगत रखते हुये उस पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नं0 05564/240260 है, जिसके प्रभारी नरेन्द्र मिश्रा, एस0पी0पी0ए0 कार्यालय जिला कृषि रक्षा अधिकारी, कुशीनगर मो0 नं0 9936896118 को नियुक्त किया गया है|   जो प्रातः 6.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक उपस्थित रहकर प्राप्त समस्याओं  का निस्तारण किया जायेगा। साथ ही साथ विकास खण्ड स्तर पर निम्नांकित सहायक विकास अधिकारी (रक्षा) द्वारा उक्त के समस्या का निस्तारण किया जायेगा। उक्त के सम्बन्ध मेे लिपकीय कार्य अनीस अहमद क0 स0 कार्यालय जिला कृषि अधिकारी ,कुशीनगर द्वारा सम्पादित किया जायेगा।    1- विकास खण्ड पडरौना सहायक विकास अधिकारी (रक्षा) हरिद्वार प्रसार का मोo नo 9919483265  है।    2- विकास खण्ड विशुनपुरा सहायक विकास अधिकारी (रक्षा) राजदेव का मोo नo 9984216878 है।    3- विकास खण्ड नेबुआ नौरंिगयाॅ सहायक विकास अधिकारी (रक्षा) कल्पनाथ राय का मोo नo 9792246599 ह...

सभी कार्यालयों में स्थापित करें कोविड हेल्प डेस्क -डीएम

देवरिया-  जिलाधिकारी अमित किशोर ने सभी विभागों/कार्यालयो में जहाँ  अधिक संख्या में लोग आते है उनमे कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस हेल्प डेस्क के माध्यम से  कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों व आमजन की स्क्रीनिंग की जाएगी । स्क्रीनिंग के लिए हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी के पास सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध होंगे  ।    हेल्प डेस्क पर कार्मिकों की तैनाती अधिकारी  रोस्टर के मुताबिक करेंगें।  तैनात कर्मचारी नियमित रूप से मास्क, ग्लब्स को धारण करेगा तथा हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा । आगन्तुकों से संपर्क करते समय दो गज की दूरी बनाए जाने की व्यवस्था रखा जायेगा।  उन्होंने बताया है कि लक्षणत्मक  लोगों  के ऑक्सीजन सैचुरेशन की जांच पल्स ऑक्सीमीटर से की जाएगी, इसकी रीडिंग 94 प्रतिशत से कम आने पर प्रकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ निकट सीएचसी/ जिला चिकित्सालय को संदर्भित किया जाएगा। प्रत्येक प्रयोग के पश्चात पल्स ऑक्सीमीटर को हाइड्रोजन पराक्साइड से ...

राजस्थान में 144 आला अधिकारियों के तबादले

जयपुर-स्थानीय निकाय व पंचायतों के प्रस्तावित चुनावों से पहले राजस्थान सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 144 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात इस बारे में एक आदेश जारी किया। इसके अनुसार तीन दर्जन से ज्यादा उपखंड अधिकारी एसडीएम को बदला गया है। वहीं, आठ अधिकारियों के पहले किए गए तबादले रद्द किए गए हैं तो तीन अधिकारियों को पदस्थापन्न की प्रतीक्षा में रखा गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला परिषदों व पंचायत समितियों के चुनाव कराने की तैयारी कर ली है हालांकि इसका कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है। राज्य में 129 स्थानीय निकायों का कार्यकाल अगस्त में पूरा होगा। आदेश में 2019 बैच के 89 अधिकारियों को भी शामिल किया गया है, जिनके प्रशिक्षण के दो महीने अभी बाकी हैं। अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इन्हें पदस्थापित करने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन को दिया गया मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार

भोपाल-  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मध्यप्रदेश में मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार होना बाकी है। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अनुपस्थिति के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के कार्यो का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है। मालूम हो कि टंडन का लखनऊ में एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश में भाजपा के संगठन महासचिव सुहास भगत रविवार से दिल्ली में हैं और मंत्रिमंडल के विस्तार के संबंध में पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श कर रहे हैं। मंत्रिमंडल में 20 से 25 लोगों को लिये जाने का अनुमान है। उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मार्च माह में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए नौ पूर्व विधायक भी शामिल हैं। मार्च में कांग्रेस के 22 विधायकों के ...

कब होगी राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा की बात - राहुल गांधी

नयी दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा के बारे में कब बात होगी। उनकी यह टिप्पणी आकाशवाणी पर प्रसारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले आई है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात?’’ गांधी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ गतिरोध और भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसैपठ के आरोपों पर सरकार से कड़े सवाल पूछ रहे हैं और प्रधानमंत्री से उनका जवाब मांग रहे हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां तक कि नेपाल ने भी भारत के साथ लगती सीमा पर पहली बार अपनी सेना तैनात कर दी है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही मुमकिन हुआ है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘अब नेपाल ने पहली बार सीमा पर सेना लगाई। मोदी है तो यह भी मुमकिन है.| दरअसल सुरजेवाला ने भाजपा के नारे ‘मोदी है तो मुमकिन है, पर चुटकी लेते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने एक समाचार पत्र में छपी खबर को टैग करते हुए कहा कि नेपाल ने पहली बार भारत के साथ सीमा पर अपनी सेना तैन...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २८-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३०.० (-५.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २४.० (-२.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९८ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ८४ प्रतिशत  हवा की गति : ७.५ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ३७.५ पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम से तेज वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले

मथुरा-  उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को आठ और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया,‘‘ अलीगढ़ के नेहरू मेडिकल कॉलेज से मिली जांच रिपोर्ट में आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इन लोगों की उम्र 70 से 22वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि इन सभी को पृथक केन्द्र भेजने के साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को पृथक-वास में रखने की प्रक्रिया चल रही है।

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २७-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.० (-२.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २५.५ (-०.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७० प्रतिशत  हवा की गति : ३.८ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ३९२.८ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने बादल छाए रहेंगे तथा तेज हवा व गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने के आसार हैं।   १-अतः किसान भाई जिनकी धान की नर्सरी तैयार हो वह वर्षा के पानी का लाभ उठाते हुए रोपाई का कार्य करें।   २-दलहनी फसलों और सब्जियों के खेत से जल निकास का उचित प्रबंध करें।   ३. मुर्गी पालक भाई अपनी मुर्गियों को बरसात के दिनों में सी. आर. डी. से बचाव हेतु यह एमॉक्सीसिलिन प्रतिजैविक एवं लिवरटॉनिक का उपयोग करें।   कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित...

ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 30 जून को

देवरिया-   जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी ने बताया है कि निजी क्षेत्र की विविध सेक्टरों की कम्पनियों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय देवरिया के तत्वाधान में 30 जून को पूर्वान्ह् 10.30 बजे से घर बैठे आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस रोजगार मेले में रोजगार के इच्छुक प्रतिभागियों को जिला सेवायोजन कार्यालय देवरिया आने की आवश्यकता नही है, कम्पनी के एच0आर0 द्वारा आवेदक बेरोजगार के मोबाइल नम्बर से ही  घर बैठे साक्षात्कार लिया जायेगा एवं उसका चयन किया जायेगा। आवेदक अपने यूजर आई0डी0 के माध्यम से सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल sewayojan.up.nic.in  पर अपने योग्यता के अनुरुप कम्पनी में आवेदन करना होगा।

कृषि मंत्री ने किया नपा क्षेत्र देवरिया में निरीक्षण, साफ-सफाई सुनिश्चित कराये जाने सहित दिये आवश्यक निर्देश

चित्र
  देवरिया-  कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने जिले के अधिकारियों के साथ आज नगर पालिका के अंदर जल जमाव,साफ-सफाई और सड़कों का निरीक्षण किया।सुबह कृषि मंत्री अधिकारियों के साथ ओवर ब्रिज के नीचे कुरना नाला पुल पहुचे जहा नाले के साफ-सफाई को देखने के बाद आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये।   वहाँ से सी.सी.रोड,हनुमान मंदिर पर निरीक्षण करते हुये रामनाथ देवरिया चौराहे पर पहुचे,जहाँ मोड़ पर लगे बिजली टांसफार्मर को देखकर मंत्री का काफिला रुका और उन्होने पी.डब्लू.डी. व बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर सुरक्षित स्थान पर करने का निर्देश दिया। इसके बाद कतरारी मोड़ पहुचे जहां सड़को की पटरियों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दो दिन के अंदर सड़क की नपाई कर सीमांकन करने का निर्देश दिया ताकि सड़क के किनारे बने नाले का अतिक्रमण न हो सके और साफ-सफाई सुचारू रूप से होता रहे। इसके बाद देवरिया क्लब का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश कृषि मंत्री ने दिया।   इस दौरान जिलाधिकारी अमित किशोर, एस डी एम दिनेश मिश्रा, ई. ओ. नगर पालिका एस.पी. सिंह, एक्स. ई. एन. पी.डब्लू.डी.,भाजपा के अम्बिक...

झारखंड में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया

रांची-  झारखंड सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय किया है। हालांकि, लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन पहले की तरह ही सख्ती से जारी रहेगा । फिलहाल लॉकडाउन की अवधि 30 जून के लिये ही थी। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर शुक्रवार को बताया कि उच्चस्तरीय बैठक के बाद कोविड-19 मामलों की राज्यस्तरीय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष एवं झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने आज यह निर्देश जारी किया। वहीं, पहले के निर्णय के अनुसार राज्य में मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर समेत सभी धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थाएं, सिनेमाहाल, मॉल, सैलून, स्पा, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बार, अंतरराज्यीय बस सेवा, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, जिम, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे और लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन सख्ती से जारी रहेगा।

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २६-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३०.५ (-५.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २५.० (-१.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९३ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ८१ प्रतिशत  हवा की गति : २.६ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ४.२ कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ३९२.८ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे, मध्यम से तेज  वर्षा होने की संभावना है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

विभागों द्वारा सृजित रोजगार हेतु नामित किये गए नोडल अधिकारी

कुशीनगर -जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष/ जिला स्तरीय अधिकारियों/ कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि समस्त सरकारी, अर्द्ध सरकारी प्रतिष्ठान, समस्त निगम/ बोर्ड आदि जो परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप से वेज रोजगार/स्वरोजगार/मानव दिवस का सृजन करते हों कि सूचना प्रति दिन वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से फीड कराएं।   जिलाधिकारी ने कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश/जनपद में उतपन्न परिस्थितियों आर्थिक क्रियाकलापों को त्वरित गति प्रदान किये जाने के उद्देश्य से उoप्रo शासन के निर्देश के क्रम में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किये हैं कि प्रतिदिन सृजित किये गए रोजगार सृजन की सूचना कार्यान्वयन विभाग की वेब साइट upkkv.in  पर दिए गए लिंक'' विभागों द्वारा सृजित  रोजगार" पर सायं 5.00 बजे तक अनिवार्य रूप से जिलाधिकारी के लॉगिन आईडी dmksn पर फीड कराएं।   श्री चौधरी ने उक्त कार्य हेतु / वेज रोजगार- अंतर्गत सड़क, भवन निर्माण आदि में दिए जाने वाले रोजगार हेतु अधिo अभिo पीडब्ल्यूडी को नोडल अधिकारी, स्वरोजगार - सरकार द्वारा ऋण या अनुदान के सहयोग से रोजगार हेतु परियोजना निदेशक को ...

उचित उपायों को अपनाकर धान की नर्सरी की सुरक्षा की जा सकती है- जिला कृषि रक्षा अधिकारी

देवरिया-  जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा ने बताया है कि धान के बीज को थीरम/कार्बेन्डाजिम एवं स्ट्रेप्टोसाइक्लिन/प्लान्टोमा सिन अथवा ट्राईकोडर्मा से उचित प्रकार के बीज शोधन कर नर्सरी डालने से विभिन्न प्रकार के बीज जनित रोगो से सुरक्षा की जा सकती है। नर्सरी में हमेशा संस्तुत मात्रा में ही नाइट्रोजन व अन्य उर्वरकों का प्रयोग करें। उन्होने बताया है कि जस्ते की कमी से होने वाले खैरा रोग में पत्तियां पीली पड़ जाती है, जिस पर बाद में कत्थई धब्बे पड जाते है।   बचाव हेतु 5 किoग्राo जिंक सल्फेट को 20 किoग्राo यूरिया या 2.5 किoग्राo बुझे चूने के 800 लीटर पानी के साथ मिलाकर 4-5 बार में छिडकाव करें। लौह तत्व(आयरन) की कमी से सफेदा रोग नर्सरी में अधिक लगता है, नई पत्ती सफेद रंग की निकलती है, जो कागज के समान पडकर फट जाती है। उपचार हेतु प्रति हेक्टेयर 5 किoग्राo फेरस सल्फेट को 20 किoग्राo यूरिया या 2.50 किoग्राo बुझे हुए चूने के 800 लीटर पानी में मिलाकर 2-3 छिडकाव फसल पर करें। झोंका रोग में पत्तियों पर आंख की आकृति के धब्बे बनतें है, जो बीच में राख के रंग तथा किनारों पर गहरें कत्थई होते ह...

आकाशीय बिजली से दिवंगतों के परिजनों के खातें में जिलाधिकारी ने भेजवाया 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

देवरिया- कल आकाशीय बिजली से हुई असामयिक मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनो को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किये जाने के निर्देश दिये, जिसके क्रम में जिलाधिकारी अमित किशोर ने तत्कालिक रुप से दिवंगतों के परिजनो को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी तथा 9 दिवंगतो के परिजनो को अनुमन्य 4-4 लाख की धनराशि उनके बैंक खाते में कोषागार के माध्यम से आर्थिक सहायता भेजी गयी।    देवरिया सदर तहसील अन्तर्गत ग्राम हाटा के मृतक सहारा सिंह की पत्नी आशा सिंह, तहसील बरहज के ग्राम धौला पंडित निवासी सूरत राजभर की मृत्यु उपरान्त उनकी पत्नी पार्वती देवी को, ग्राम खुदिया पाठक के दिवगंत पंचदेव गौड की पत्नी मीना देवी एवं बढया हरदो के अमन की मृत्यु होने पर उनकी माता इसरावती देवी को एवं अमृत कुन्डा गांव के सुदर्शन की पत्नी सुभावती देवी को, अडिला ग्राम के कुमारी गुन्जा की मृत्यु होने पर उनके पिता श्रीराम तथा कुमारी सोनी के पिता रामाकान्त को, भाटपाररानी तहसील के ग्राम सिरिसियां बाबू निकासी संजय की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीजावती देवी ...

28 जून की मध्यरात्रि से गुवाहाटी में 14 दिन का लॉकडाउन

गुवाहाटी - असम में covid - 19 के बढ़ते प्रभाव के कारण गुवाहाटी समेत पूरे कामरूप मेट्रोपोलिटन में 28 जून की मध्यरात्रि से 14 दिन के सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गयी है  | स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्वकर्मा ने आज संवाददाता सम्मलेन में इसकी घोषणा की | लॉक डाउन में  सभी दवा की दुकाने खुली रहेंगी |

राहुल गांधी ने अपना टेलीग्राम चैनल शुरू किया

नयी दिल्ली-  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना एक ‘टेलीग्राम’ चैनल शुरू किया है, जिसके माध्यम से वह जल्द ही लोगों से सीधे जुड़ना शुरू कर देंगे। ‘टेलीग्राम’ चैनल संदेश भेजने वाला एक एप्पलिकेशन (ऐप) है, जहां सिर्फ एडमिन ही संदेश भेज और देख सकता है। यह चैनल सार्वजनिक संदेश को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाने का एक माध्यम है। सूत्रों ने बताया कि श्री राहुल गांधी, संसद सदस्य का आधिकारिक (टेलीग्राम) चैनल जल्द ही सत्यापित हो जाएगा। उनके टेलीग्राम चैनल से अभी तक करीब 3,500 सदस्य जुड़े हुए हैं। राहुल गांधी जनता तक पहुंचने के लिए प्रत्यक्ष रूप से संदेश पहुंचाने का तरीका अपना रहे हैं, जबकि वह सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक का उपयोग सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना करने के लिए करते रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है।

टिड्डी दल के दिखने पर सभी लोग ढोल/थाली बजाये

कुशीनगर - जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्यारे लाल ने समस्त व0प्रा0सहा0 ग्रुप-बी (कृ0र0), समस्त प्रा0सहा0ग्रुप-सी, समस्त ए0टी0एम0, बी0टी0एम0 को निर्देशित किया है कि टिड्डी दल आजमगढ़ तक आ चुका है, और आप को आगाह किया जाता है कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर प्रचार-प्रसार करते हुये कृषक बन्धुओं को बताये कि इनके दिखने पर सभी लोग ढोल/थाली बजाये या मोटर गाड़ी का साईलेंसर निकालकर आवाज करे। ट्रैक्टर से आवाज करे तेज आवाज से टिड्डी दल को भगाया जा सकता है। साथ ही साथ जनपद स्तर पर भी सूचित करे।

ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण संक्रिया की समय सारिणी निर्धारित

सुलतानपुर - जिलाधिकारी/अभिलेख अधिकारी सी0 इन्दुमती ने उoप्रo  शासन, राजस्व अनुभाग-14 की अधिसूचना संख्या-324, लखनऊ 15 जनू, 2020 के अनुपालन में राजस्व संहिता की धारा-43 के अनुसार भारत सरकार की स्वामित्त योजना के अन्तर्गत जनपद में आबादी सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रिया का कार्य  29 जून से 15 अगस्त, 2020 समय सारिणी के अनुसार सम्पादित करने के लिये आदेशित किया है।   उक्त जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन ने देते हुए बताया कि जिलाधिकारी (जिला अभिलेख अधिकारी) द्वारा सर्वेक्षण कार्य सूचना का प्रकाशन 29 जून, 2020 को, सर्वेक्षण समितियों का गठन 02 जुलाई को, सहायक अभिलेख अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों की बैठकों हेतु नोटिस 03 जुलाई को निर्गत किया जायेगा। ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन कर योजना के सम्बन्ध में ग्रामीणों को 10 जुलाई को प्रशिक्षित करना, ग्रामीण आबादी के  अन्तर्गत आने वाली सम्पत्तियों का चूना डालकर चिन्हांकन 11 जुलाई से 15 जुलाई की अवधि में किया जायेगा। आधुनिक तकनीक(ड्रोन) से सर्वेक्षण तिथि की सूचना 15 जुलाई को ग्रामवासियों को दिया जायेगा।    भारतीय सर्वेक...

नोएडा में पत्रकार के साथ मारपीट

नोएडा-  थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एवीजी हाइट नामक सोसायटी में रहने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ कुछ युवकों ने बुधवार को मारपीट की। इस मामले में पीड़ित ने थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि एवीजी सोसायटी में रहने वाले पत्रकार संदीप वर्मा ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बुधवार को जब वह सामान लेकर घर लौट रहे थे तब सोयाटी गेट पर खड़े युवकों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

ओबीसी आयोग का कार्यकाल छह महीने बढ़ा

नयी दिल्ली-  केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग का कार्यकाल छह महीने बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आयोग को अन्य पिछड़े वर्गों से संबंधित विभिन्न सिफारिशें करने का काम सौंपा गया था। लेकिन कोरोना वायरस प्रकोप के कारण यह काम प्रभावित हुआ। आयोग को अन्य पिछड़े वर्गों के अंदर वर्गीकरण के मुद्दे पर गौर करने की भी जिम्मेदारी दी गयी है। आयोग का कार्यकाल 31 जनवरी, 2021 तक बढ़ाया गया है।  

शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु छात्रवृत्ति आवेदन की समय सारिणी तय- जिला समाज कल्याण अधिकारी

देवरिया-  जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव ने बताया है कि पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2020-21 में समस्त वर्गो हेतु समय सारिणी निर्गत कर दी गयी है। ऐसी संस्थायें जिनको संबंधित सक्षम प्राधिकारी द्वारा मान्यता प्रदान की जा चुकी है और उनका नाम अभी तक छात्रवृत्ति पोर्टल scholarship.up.nic.in  पर दर्ज नही है वे संस्थायें उक्त पोर्टल पर पूर्वदशम हेतु 6 जुलाई से 30 जुलाई एवं दशमोत्तर हेतु 01 जुलाई से 31 अगस्त आनलाइन आवेदन कर अपना नाम जुडवा सकते है। आनलाईन आवेदन करने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक, देवरिया से हार्ड कापी एवं आनलाईन अग्रसारित कराकर जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया से पासवर्ड प्राप्त कर सकते है। प्रत्येक शिक्षण संस्था के नोडल अधिकारी को शिक्षण संस्थान की मान्यता, परीक्षा संस्था से सम्बद्धता, संचालित किये जाने वाले पाठ्यक्रमों का नाम, अवधि, स्वीकृत सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क पाठ्यक्रमवार पूर्णांक एफिलिएटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय आदि का विवरण अपडेट करने तथा मास्टर डाटा में अंकित किये गये विवरण तथा अपलोड किये गये अभिलेख...

कोरोना वायरस के संक्रमित शवों के दाह संस्कार के लिये टीम गठित

देवरिया- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कोविड-19 कोरोना वायरस की महामारी के संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों के शवों के दाह संस्कार के कार्यवाही को सुनिश्चित कराने के लिये संजय कुमार पाठक समाजसेवी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है।   यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल ने देते हुए बताया है कि गठित इस टीम में संजय पाठक मोबाईल नम्बर 7081008902 के अलावे पुलिस लाईन के पीछे निवासरत मंथन गोड़ पुत्र जय गोविन्द गोड़ मोबाईन नम्बर 9670035530 तथा कुन्नू चैहान पुत्र रामदेव चैहान को सम्मिलित किया गया है।    

शस्त्र लाईसेन्स धारक अपना यूoआईoएनo नम्बर प्राप्त कर ले

कुशीनगर - प्रभारी अधिकरी शस्त्र ने बताया कि जनपद कुशीनगर के समस्त शस्त्र लाईसेन्स धारकों से अपेक्षा है कि छुटे हुये शस्त्र लाईसेन्सों का राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके क्रम में जनपद के समस्त शस्त्र लाईसेन्स धारक, जो आजतक यूनिक नम्बर प्राप्त नही हुआ है वह दिनांक 29 जून,2020 तक शस्त्र लाइसेन्स कार्यालय कलेक्ट्रेट कुशीनगर से सम्पर्क स्थापित कर अपना - अपना युनिक  नम्बर प्राप्त कर ले, जो शस्त्र लाइसेन्सी अपना यू0आई0एन0 नम्बर प्राप्त नही करेंगे उनका शस्त्र लाइसेन्स स्वतः दिनांक 30 जून, 2020 से अवैध (invalid) समझे जायेगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शस्त्र लाईसेन्सी की होगी। आयुध अधिनियम 1959 एवं आयुध संशोधन अधिनियम 2019 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार ऐसे शस्त्र लाईसेन्सी जिनके पास 03 शस्त्र दर्ज है, वे अपने तीसरे शस्त्र का तत्काल सम्बन्धित थाने के शस्त्रागार में जमा/सारेण्डर कर जमा रसीद एवं मूल लाईसेन्सी बुक की प्रति सहित शस्त्र कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करे। 

मेदनापुर के ग्राम प्रधान को वित्तीय अनियमितताओं एवं गबन के लिये जारी किया गया कारण बताओं नोटिस

देवरिया-  विकास खण्ड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम मेदनापुर उर्फ बेलास पोखर के ग्राम प्रधान सौरभ सिंह को वित्तीय अनियमितता व गबन की पुष्टि जांचोपरान्त पाये जाने पर जिलाधिकारी अमित किशोर द्वारा कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया है तथा उन्हे निर्धारित अवधि तक अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा निर्धारित अवधि तक पक्ष नही प्राप्त होता है तो यह मान लिया जायेगा कि लगाये गये आरोप आपको स्वीकार है और तद्नुसार उत्तर प्रदेश पंचायतीराज अधिनियम की सुसंगंत धाराओ के अन्तर्गत कार्यवाही कर दी जायेगी तथा दुरुप्रयोग/गबन के लिये दोषी मानते हुए प्रधान पद के प्रयोग से वंचित कर दिया जायेगा एवं  दुरुप्रयोग/गबन की आधी धनराशि 449328 रुपये मय दण्ड ब्याज सहित वसूल करने की कार्यवाही कर दी जायेगी।

बेगम अख्तर पुरस्कार हेतु 31 जुलाई तक कर सकतें है आवेदन

देवरिया- वित्तीय वर्ष 2019-20 की भांति इस वर्ष भी मल्लिका-ए- गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा, ठूमरी, गजल विधाओं के प्रतिभावान गायकों को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। इसके अन्तर्गत चयनित कालाकार को 5 लाख की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेट स्वरुप प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी अमित किशोर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए इस सम्मान के पात्रता के लिये बताया कि कलाकार की उम्र 40 वर्ष से कम नही होनी चाहिये तथा  जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासो से वर्णित विधाओं में उत्कृष्ट आयाम स्थापित किया हो एवं राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हो।   आवेदक मूल रुप से उ0प्र0 क निवासी अथवा उसकी कर्म भूमि उ0प्र0 होना चाहिये। यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा। अर्हता रखने वाले कलाकार अपना आवेदन 31 जुलाई तक निर्धारित प्रारुप पर प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी सूचना विभाग से कार्यावधि में सम्पर्क किया जा सकता है।  

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २४-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३२.० (-३.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.० (+०.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ५१ प्रतिशत  हवा की गति : ७.३ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ६.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ३८२.६ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे, मध्यम से तेज  वर्षा होने की संभावना है। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही दिनांक 22 जून से प्रारम्भ किये जाने की अनुमति

कुशीनगर - जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस0 चैधरी ने बताया कि दिनांक 31 मई, 2020 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत राजस्व न्यायालयों  (नायब तहसीलदार न्यायालय से लेकर राजस्व परिषद न्यायालय तक तथा चकबंदी विभाग के भी समस्त न्यायालय) की कार्यवाही दिनांक 22 जून, 2020 से पुनः प्रारम्भ किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। उन्होने बताया कि शासन/परिषद द्वारा दिये गये निर्देशानुसार  दिनांक 31 मई, 2020 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद के समस्त राजस्व एवं चकबंदी न्यायालयो की कार्यवाही प्रारम्भ किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। 

रोहतक में कम तीव्रता वाला भूकंप

नयी दिल्ली- हरियाणा के रोहतक में बुधवार को 2.8 तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।एनसीएस ने कहा कि भूकंप अपराह्न एक बजे के आसपास आया और इसका केंद्र धरती के पांच किलोमीटर अंदर था। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 12 अप्रैल से अब तक 18 बार भूकंप आ चुका है। इनमें से आठ बार भूकंप रोहतक में आया।

उत्तराखंड में निजी स्कूल शुल्क नहीं बढा सकते

 देहरादून -  उत्तराखंड में निजी स्कूलों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020—21 में अपनी फीस नहीं बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं । यहां जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि कोविड- 19 के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर निजी स्कूल इस शैक्षणिक सत्र में अपनी फीस नहीं बढा सकते और न ही वे टयूशन फीस के अतिरिक्त और कोई फीस ले सकते हैं । शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ट्यूशन फीस भी केवल वही स्कूल ले सकते हैं जो लॉकडाउन के दौरान आनलाइन कक्षाएं चलाते रहे हैं । राज्य सरकार द्वारा यह आदेश उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय के अनुपालन में जारी किया गया है और सभी निजी स्कूलों पर लागू होगा । आदेश में यह भी कहा गया है कि ट्यूशन फीस के भरने में विलंब होने पर भी छात्रों का नाम स्कूल से नहीं काटा जा सकता ।   ( भाषा )

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २३-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३३.० (-२.७) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.० (+०.६) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९१ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ४६ प्रतिशत  हवा की गति : ५.५ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : १.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ३७६.६ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे, मध्यम से तेज  वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से मुख्यतया पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

जिला सहकारी बैंक का आईएफसी कोड मैप कराएं

  कुशीनगर- सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवरिया-कसया जिला सहकारी बैंक लि0 द्वारा अवगत कराया गया है कि यह बैंक रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त है,इस बैंक का कार्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश राज्य में सम्पूर्ण देवरिया एवं कुशीनगर जनपद में है, वर्तमान में यह बैंक पूर्णतया सी0बी0एस0 प्लेटफॉर्म पर कार्य करने के साथ , नैक, पी.एफ. एम.एस तथा ए. बी.पी.एस पर भी लाइव है|    किंतु इस बैंक के ग्राहकों द्वारा सहज जन सेवा केंद्र या विभिन्न सरकारी पोर्टलों पर राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं हेतु रजिस्ट्रेशन करने पर बैंक का IFC Code-ICIC00DKDCB प्रदर्शित नही हो रहा है।  उन्होंने सभी सम्बन्धितों से  इस बैंक का IFC Code- ICIC00DKDCB  को विभिन्न सरकारी खातों एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की धनराशि प्राप्ति हेतु मैप कराने की अपेक्षा की है। जिससे इस बैंक के ग्राहकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

दिव्यांग राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की समयसीमा निर्धारित

कुशीनगर - जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विश्व विकलांग दिवस 03 दिसम्बर के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को विभिन्न श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जाते है। राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों को विभाग द्वारा भारत सरकार को प्रेषित किये जाते है, जिसके लिये समयसीमा निर्धारित है।    1- दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।    2- दिव्यांग जन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजको को राज्य स्तरीय पुरस्कार।    3- दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।    4- प्रेरणाश्रोत हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार।    5- दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।    6- दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृ...

वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

सुलतानपुर - जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में वृहद वृक्षारोपण अभियान से सम्बन्धित बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।    जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इस वर्ष जनपद में कुल 3237710 पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अन्तर्गत विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ 37 अन्य अधिकारियों को भी 37 ग्राम पंचायतों का भी वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न करवाने हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद की समस्त 986 ग्राम पंचायतों में प्रति ग्राम पंचायत 1500 पौधे वन विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे, जो मनरेगा से खोदे गये गडढ़ों में रोपित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त पौधे जिला उद्यान विभाग अथवा स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार नर्सरी से प्राप्त किये जा सकते हैं।   पौधरोपण की तिथि माह जुलाई के प्रथम सप्ताह में किसी दिन घोषित हो सकती है ऐसी दशा में सम्बन्धित अधिकारी 01 जुलाई के पूर्व वन विभाग से सम्पर्क कर पौधे प्राप्त कर संरक्षित कर लें, जिससे पौधरोपण की तिथि पर किसी प्रकार की अव्यवस्था अथवा कठिनाई न उत्पन्न होने पाये। उन्हो...

30 जून को आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन

देवरिया- जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी ने बताया है कि निजी क्षेत्र की विविध सेक्टरों की कम्पनियों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय देवरिया के तत्वाधान में 30 जून को पूर्वान्ह् 10.30 बजे से घर बैठे आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस रोजगार मेले में रोजगार के इच्छुक प्रतिभागियों को जिला सेवायोजन कार्यालय देवरिया आने की आवश्यकता नही है, कम्पनी के एच0आर0 द्वारा आवेदक बेरोजगार के मोबाइल नम्बर से ही  घर बैठे साक्षात्कार लिया जायेगा एवं उसका चयन किया जायेगा। आवेदक अपने यूजर आई0डी0 के माध्यम से सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल sewayojan.up.nic.in  पर अपने योग्यता के अनुरुप कम्पनी में आवेदन करना होगा।

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २२-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३२.० (-३.७) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.० (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ८३ प्रतिशत  हवा की गति : ३.७ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ८.६ कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ३७५.६ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

छात्र अपना आधार कार्ड बनवा लें

सुलतानपुर - मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र ने अवगत कराया है कि भारत अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं में छात्रों के आधार नम्बर का अथेटीकेशन होने के पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन किये जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने  जनपद के समस्त शैक्षित संस्थानों के प्रधानाचार्यों, छात्रों एवं उनके अभिभावकों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक छात्र अपना आधार कार्ड बनवा लें तथा अपने आधार नम्बर को बैंक खातों से लिंक करायें। हाईस्कूल अंक पत्र/प्रमाण-पत्र में अंकित नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि और लिंग के अनुसार ही आधार कार्ड अपडेट करायें।  

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २१-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २९.५ (-६.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २४.५ (-२.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९६ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ८५ प्रतिशत  हवा की गति : ५.३ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ७१.२ कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : ३६७.० मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

योग को अपने जीवन शैली में अपनाए- जिलाधिकारी

चित्र
देवरिया- आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला होम्योपैथिक कार्यालय स्थित योग वेलनेस सेंटर पर छ्ठा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। वर्तमान में कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए आयुष मंत्रालय के गाइडलाइंस व सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के साथ  जिलाधिकारी अमित किशोर, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ दिनेश कुमार चौरसिया, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह एवं विभाग के कर्मचारीगण की उपस्थिति में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयं जिलाधिकारी ने भी पूरे समय तक योगाभ्यास किया।   इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि हम सभी को नियमित रूप से  प्रतिदिन योग करना चाहिए तथा  योग को अपने दैनिक जीवन में उतारने की अपील करने के साथ कहा कि योग को अपने जीवन शैली में अपनाना चाहिए। योग हमें स्वस्थ्य रखने में काफी उपयोगी है।   आयुष विभाग देवरिया के योग प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह और यतेंद्र सागर विश्वकर्मा द्वारा योग कराया गया। प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न आसन जिसमें ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शवासन तथा प्राणायाम मे...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- २०-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : २९.० (-७.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २७.० (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९७ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ८७ प्रतिशत  हवा की गति : ३.६ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ४.२ कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : २९५.८ मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव में रसायन की आवश्यकता

कुशीनगर- मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि जनपद में टिड्डी दल के प्रकोप एवं फसलों की सुरक्षा को द्वष्टिगत रखते हुये क्यूनालफाॅस 25 ई0सी0, क्लोरोपायरीफाॅस 20 प्रति0 ई0सी0, साईपर मेथ्रिन 4 प्रति0 ई0सी0 अथवा लम्डासाईलोहेथिन 05 प्रति ई0सी0 रसायनों की आवश्यकता पड़ सकती है।    उन्होने समस्त कृषि रक्षा रसायन, थोक एवं फुटकर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि उक्त रसायनों का भंडारण अपने प्रतिष्ठान पर कर के रखे जिससे टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव में प्रयोग किया जा सके।  

अपने घरों पर ही योग दिवस मनायें

सुलतानपुर -  जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने छठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर प्रिय जनपद वासियों से अपील किया है कि 21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए अपने घरों पर ही योग दिवस मनायें। उन्होंने अवगत कराया है कि दूरदर्शन पर योग कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रातः 6ः15 बजे से प्रारम्भ कर दिया जायेगा तथा इस अवसर पर *‘‘योग दिवस चैलेन्ज उ0प्र0 योग प्रतियोगिता‘‘*  का आयोजन किया जायेगा |  जिसमें 04 श्रेणी के महिला व पुरूष  क्रमशः 5-17 वर्ष, 18-60 वर्ष, 60 वर्ष से अधिक तथा योग पेशेवर पुरूष व महिला प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागिता हेतु आयुष कवच एप www.ayush.in  पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। पुरूष और महिला श्रेणी के प्रतिभागी 3-5 मिनट का योग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे। अपलोड करते समय #YogawithCMYogi, #MyLifeMyyoga करना अनिवार्य है तथा आयुष सोसाइटी के सोशल मीडिया के/हैन्डिल्स facebook@ayushmisionup, Twitter@AyushMissioUP, YouTube UttarPradesh Ayushsociety को टैग करना होगा। स्वयं को कोविड-19 के संक्रमण से बचायें तथा सम...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १९-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३१.० (-५.०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.८ (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७१ प्रतिशत  हवा की गति : ४.३ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : १.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : २९१.६ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन करें

कुशीनगर - उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने जनपद कुशीनगर के बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों से अपेक्षा की है कि जनपद में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कुशीनगर के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं में ऋण एवं प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त करने हेतु निम्न विवरण के अनुसार सम्मुख अंकित वेबसाइट पर जाकर आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।   उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम  (पीएमईजीपीऋणयोजना) वेबसाइट www.kviconline.gov.in विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (प्रशिक्षण व टूलकिट योजना)  www.diupmsme.upsdc.gov.in  एक जनपद एक उत्पाद योजना (प्रशिक्षण व टूलकिट योजना)  www.diupmsme.upsdc.gov.in   योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु जनपद के इच्छुक अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे निर्धारित विभागीय पोर्टल पर आनलाईन माध्यम से अन्तिम तिथि 30.06.2020 तक अपना आवेदन कर सकते है इस योजनाओं की विस्तृत जानकारी वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। 

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किट प्रदान किया गया

चित्र
सुलतानपुर- जिला प्रबन्धक डी0पी0एम0यू0 उ0प्र0 कौशल विकास मिशन सुलतानपुर ने अवगत कराया है कि सेल्फ इंप्लायड टेलर कोर्स हेतु सी0टी0ई0डी0 द्वारा स्थापित प्रशिक्षण केन्द्र विकास खण्ड कुड़वार एवं धनपतगंज में  विकास अधिकारी द्वारा पूर्व अनुभव व कौशल को मान्यता कार्यक्रम का उदघाटन कर स्वयं सहायता समूह की 25-25 महिलाओं को किट प्रदान किया गया।  उदघाटन अवसर पर कौशल विकास मिशन की जिला प्रबन्धक वन्दना सिंह, एनआरएलएम के बी0एम0एम0 सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 

पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समय सारिणी निर्गत

कुशीनगर - जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समय सारिणी निर्गत किया गया हैै। पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षण के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाये) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाये भरकर / अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने की तिथि पूर्वदशम कक्षाओं हेतु दिनांक 06 जुलाई, 2020 से 31 अगस्त, 2020 एवं दशमोत्तर कक्षाओं हेतु दिनांक 01 जुलाई,2020 से 31 अगस्त 2020 निश्चित है। 

बैकिंग काॅरोस्पांडेंट सखियों की तैनाती से महिला सशक्तीकरण को मिलेगा नया आयाम

देवरिया -  उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में डिजिटल इण्डियां की अवधारणा पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी दृष्टि से काॅमन सर्विस सेेंन्टर को सुदृढ़ किया गया है। जहां कोई भी व्यक्ति अल्प शुल्क का भुगतान कर अपने आवश्यक कार्य सम्पादित कर सकता है।   लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में धनराशि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा भेजी गयी, जिसके निकालने के लिये बड़ी संख्या में महिला लाभार्थी  बैैंकों में भीड़ लगाने लगीं। इसके लिये सरकार ने बैकिंग सखी की अवधारणा को प्रोत्साहित करने की व्यवस्था की। यद्यपि प्रदेश में वर्तमान में 62 हजार बैकिंग काॅरोस्पांडेंट प्रतिनिधि कार्यरत हैं। प्रदेश की करीब साढ़े 23 करोड़ की आबादी को दृष्टिगत रखते हुए इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत महसूस की गयी, जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायत स्तर पर  58 हजार बैकिंग काॅरोस्पांडेंट महिला प्रतिनिधि की तैनाती का ऐतिहासिक निर्णय लिया।   महिलाओं के सशक्तीकरण के साथ ही गरीबी उन्मूलन तथा उनके सम्रग विकास के लिये वास्तव में राज्य सरकार कृत संकल्प है। यद्यपि गांवों के...

पेंशनर अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करे- रईस अहमद

कुशीनगर -  वरिष्ठ कोषाधिकारी रईस अहमद ने बताया कि अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा स्वंय को कोषागार कर्मी बताकर दूरभाष के माध्यम से पेंशनरों को काॅल करके व्यक्तिगत सूचनायें, जैसे बैंक खाता संख्या, ए0टी0एम0 का पिन कोड मांगा जा रहा है। संभव है कि उक्त सूचनाओं को दूरपयोग कर पेंशनरों को हैकिंग के द्वारा आर्थिक क्षति पहॅुचाने का प्रयास किया जाये ।   उन्होंने स्पष्ट किया है कि कोषागार द्वारा दूरभाष पर किसी भी पेंशनर से व्यक्तिगत सूचना जैसे बैंक खाता संख्या पैन संख्या व ए0टी0एम0 कार्ड संख्या आदि की मांग नही की जाती है। उन्होने सभी पेंशनरों को आगाह किया है कि ऐसे फ्राड काॅलों से सर्तकता बरतते हुए अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करे।   भ्रम की स्थिति में शासन द्वारा अधिकृत सी0यू0जी0 नम्बर 8765923705, 8765923706, 8765923707, 8765923708 पर काॅल करके अपना समाधान कर सकते है।   

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १८-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.० (-२.३) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २५.५ (-१.०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९५ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७३ प्रतिशत  हवा की गति : ५.२ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ४.२ कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : २९०.६ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

सुरक्षा परिषद में चुने जाने पर अमेरिका ने भारत को दी बधाई

वाशिंगटन- अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का स्वागत करते हुए कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए सुरक्षा परिषद में भारत के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो ने कहा कि ‘‘हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का गर्मजोशी से स्वागत’’ करते हैं और ‘‘भारत के चुने जाने पर उसे बधाई देते है। उसने ट्वीट किया, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के मामलों पर मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। यह भारत और अमेरिका के बीच समग्र वैश्विक रणनीतिक साझीदारी का विस्तार है। भारत शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के चुनाव में मिले जबरदस्त समर्थन की मदद से दो साल के लिए इसका अस्थायी सदस्य चुना गया है। इस अभूतपूर्व चुनाव में 192 सदस्य देशों के राजनयिकों ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए और मास्क पहनकर मतदान किया। सुरक्षा परिषद की पांच अस्थायी सीटों के लिए हुए चुनाव में एशिया-प्रशांत देशों की श्रेणी से उम्मीदवार भारत को 192 मतों में से 18...

आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत होगा परिषदीय विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण

चित्र
सुलतानपुर - जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आपरेशन कायाकल्प से सम्बन्धित बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों द्वारा जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प से सम्बन्धित वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में कराये गये कार्य एवं उस पर व्यय धनराशि का विवरण 02 दिन के अन्दर सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करायें और खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेरणा पोर्टल पर उसे उपलोड करायें।   उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा तैयार विद्यालय विकास योजना जो खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त करायी गयी है उसे ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित करायें और प्राथमिकता के आधार पर शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल, बालक शौंचालय, बालिका शौंचालय, शौंचालयों में जल-नल आपूर्ति, शौंचालयों का टाइलीकरण, दिव्यांग शुलभ शौंचालय, हैण्डवाशिंग यूनिट, कक्षा-कक्ष की फर्श का टाइलीकरण, रसोई घर का सुदृढ़ीकरण, दिव्यांग शुलभ रैम्प एवं रेलिंग, कक्षा-कक्ष में उपयुक्त वायरिंग एवं...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १७-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३४.० (-२.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २५.५ (-१.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९५ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ६७ प्रतिशत  हवा की गति : ६.८ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : २८.२ कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : २८६.४ मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे, हल्की वर्षा भी होने की संभावना है। हवा सामान्य व सामान्य से तेज गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

शौचालय निर्माण में खराब प्रगति पर दो ग्राम सचिवों का रुका वेतन

देवरिया- विकासखंड गौरी बाजार मुख्यालय पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश एवं प्रशिक्षु आई0ए0एस0 सुमित यादव द्वारा की गई। समीक्षा में शौचालय निर्माण में खराब प्रगति पाए जाने पर दो ग्राम विकासअधिकारी/ सचिवों का वेतन माह जून का अग्रिम आदेशों तक रोका गया है।   साथ ही आगाह किया गया है कि  वे अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करें अन्यथा आगे और कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।  शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण कार्य को पूर्ण कराये जाने तक उनका माह जून का वेतन रुका रहेगा। आज जिन  ग्राम विकास अधिकारी/ सचिव का वेतन रोका गया है  उनमें संजय सिंह ग्राम विकास अधिकारी /सचिव ग्राम पंचायत मटियारी तथा शंभू शरण चौहान ग्राम पंचायत अधिकारी /सचिव  ग्राम पंचायत बनियनी शामिल हैं।  

शामली जिले में किसान की हत्या

मुजफ्फरनगर (उप्र)-  शामली जिले में एक किसान की कथित तौर पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब 28 वर्षीय सरवेज कैराना पुलिस थाना क्षेत्र में पड़नेवाले गोगवान जलालपुर गांव में खेत में गए थे। अधिकारी ने बताया कि गोलियों के जख्म के साथ सरवेज का शव बरामद हुआ, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ( भाषा )

युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित

कुशीनगर- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत कक्षा- 12 पास अन्य पिछड़े वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलिट से मान्यता प्राप्त जनपद स्तर की संस्थाओं से आनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट backwardwelfare.up.nic.in   एव   obccomputertraining.upsdc.gov. in   पर दिये गये लिंक पर दिनाक 20.06.2020 से 26.06.2020 तक आमंत्रित किये गए हैं,तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढांचे का विवरण के साथ आँनलाइन आवेदन की हार्डकापी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अध्किारी, कुशीनगर में जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 27.06.2020 है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं |

एक दिवसीय ऑनलाइन रोजगार मेले में आवेदन की अन्तिम तिथि 20 जून

कुशीनगर -जिला सेवायोजन कार्यालय कुशीनगर द्वारा एक दिवसीय ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में आवेदन की अन्तिम तिथि 20 जून 2020 सायं 05 बजे तक है।   इस मेले में प्रतिभाग के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल  sewayojan.up.nic.in   पर सम्बन्धित कम्पनियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।   यह मेला पूर्णतः ऑनलाइन है इसमें कम्पनी ⁄ नियोजक द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थी के मोबाइन नं० पर नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। कुशीनगर के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।

जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

कुशीनगर - उoप्रo  माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा अधिनियम के प्रभावी एवं समन्वित क्रियान्वयन पर सलाह देने तथा वरिष्ठ नागरिकों के सम्बंध में अन्य कृत्यों का पालन करने के लिए जिला समिति की वैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गयी।   जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने वृद्ध जन आवास गृह( वृद्धा आश्रम) जो समाज कल्याण विभाग की देख रेख में संचालित है के सम्बंध में पूर्ण जानकारी लेने पश्चात समिति के सदस्यों को जागरूक होने के साथ ही निर्देशित किया कि वृद्धा आश्रम में दी जाने वाली सुविधाओं को हर हाल में मानक अनुसार पूर्ण किया जाये |    भूपेंद्र एस  चौधरी ने बताया कि निकट लोहिया वाला पुल, कसया में अवस्थित उक्त वृद्धा आश्रम में, कानूनी सहायता, आवासीय सुविधा,भोजन एवं वस्त्र, प्राथमिक चिकित्सा,मनोरंजन की सुविधा,चिकित्सा सुविधा आयुष्मान भारत कार्ड की सुविधा दी जा रही है, साथ ही वृद्धा पेंशन हेतु संस्था प्रयासरत है।   जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों /संचालन संस्था यूपी भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान को व्यवस्था में और सुधार लाने व साफ सफा...

ग्राम प्रधान के पति की गोली मारकर हत्या

सुलतानपुर - थाना कुड़वार क्षेत्र के महराजगंज में बुधवार सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने शादीपुर की प्रधान नफीसा बानों के पति मोइनुद्दीन व उनके देवर नूरुद्दीन को गोली मार दी, जिससे प्रधान के पति की मौत हो गई जबकि देवर की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सतीश शुक्ला ने बताया कि थाना कुड़वार क्षेत्र की ग्राम प्रधान नफीसा बानो के पति मोहम्मद मोइनुद्दीन (40) व देवर नूरुद्दीन (25) सुबह लगभग 11 बजे महराजगंज बाजार गए थे, जहां पर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। शुक्ला ने बताया कि कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष ने गोली चला दी । आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मोइनुद्दीन को मृत घोषित कर दिया व उनके छोटे भाई नूरुद्दीन की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया । उन्होंने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ. पी के राय ने बताया कि नूरुद्दीन को गले के पास गोली लगी है ।

धान में खरपतवारों का नियंत्रण बहुत ही आवश्यक- रतन शंकर ओझा

देवरिया-  जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा ने बताया है कि खरीफ की प्रमुख फसल धान मुख्य खाद्यान्न फसल है, जिसमें सकरी पत्ती, चौडी पत्ती, मोथा आदि खरपतवार पाये जाते है। ये खरपतवार फसल से नमी, पोषक तत्व, सूर्य का प्रकाश व स्थान हेतु प्रतिस्पर्धा करते है, जिससे मुख्य फसल के उत्पादन में कमी आ जाती है। इनसे कभी-कभी 15-18 प्रतिशत तक हानि होती है। सीधे बोये गये धान में रोपाई किये गये धान की तुलना में अधिक हानि होती है। पैदावार में कमी के साथ-साथ खरपतवार धान में लगने वाले रोगो के जीवाणुओं/कीट व्याधियों को भी आश्रय देते है।   खरपतवार का नियंत्रण बहुत आवश्यक हो जाता है। प्रामणित बीजो के प्रयोग, अच्छी सडी गोबर की खाद या कम्पोस्ट खाद के प्रयोग, सिचाईं की नालियों की सफाई आदि निवारण विधियों द्वारा धान में खरपतवारो का  प्रवेश रोका जा सकता है। इसके अतिरिक्त यान्त्रिक विधियों जैसे हैण्डविडिंग को चलाकर पैडीवीडर आदि द्वारा भी इनका नियंत्रण हो सकता है। साथ ही शस्य क्रियाओं जैसे गहरी जुताई स्टेल सीड् बेड, कतार में बुवाई, सिचाईं व जल का उचित प्रबंधन, उर्वरकों का संतुलित प्रयोग करके भी खरपतव...

मप्र के राज्यपाल लाल जी टंडन वेंटिलेटर पर

लखनऊ-  सांस लेने में दिक्कत और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन वेंटिलेटर पर हैं। मेंदाता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर ने मंगलवार को कहा, ‘‘वह (टंडन) कल से वेंटिलेटर पर हैं।’’ टंडन (85) को 11 जून की सुबह सांस लेने में दिक्कत, पेशाब करने में परेशानी और बुखार की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल द्वारा सोमवार शाम जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक टंडन की हालत गंभीर लेकिन नियंत्रण में है। उन्हें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल ने कहा कि टंडन के पेट में हुए रक्तस्राव के कारण उनका आपात स्थिति में ऑपरेशन किया गया। बुलेटिन के मुताबिक उनका ऑपरेशन कामयाब रहा और उन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है। सोमवार को उनके फेफड़ों, गुर्दे और यकृत में समस्याएं पैदा हुई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। उनकी डायलिसिस भी की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अस्पताल जाकर टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १६-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३०.५ (-६.५) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २६.५ (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ९० प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ७८ प्रतिशत  हवा की गति : ६.६ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : १९.६ कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : २५८.२ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे, हल्की वर्षा भी होने की संभावना है। हवा सामान्य व सामान्य से तेज गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

पहले आओ पहले पाओ अनुदान का भुगतान डी0बी0टी0 से लागू

 सुलतानपुर -  जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने अवगत कराया है कि उद्यान विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में कृषकों का पंजीकरण आनलाइन रजिस्ट्रेशन ( upagriculture.com ) पर पहले आओ पहले पाओ अनुदान का भुगतान डी0बी0टी0 से लागू है।   वर्ष 2020-21 में योजनावार प्राप्त लक्ष्य एवं विवरण निम्नानुसार है। एकीकृत बागवानी विकास मिशनः-क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में नवीन उद्यान रोपण-55 हे0 (आम-10 हे0, अमरूद 5 हे0, केला 30 हे0, पपीता-5 हे0 एवं लीची 5 हे0) सब्जी कार्यक्रम 100 हे0, मसाला की खेती-49 हे0 (हल्दी 5 हे0, प्याज 25 हे0, लहसुन 19 हे0) पुष्प की खेती (गेंदा 7 हे0, पुराने बागों का जीर्णोद्धार-5 हे0, ग्रीन हाउस-2500 वर्गमी0, मौनपालन-02, टैक्ट्रर ;ढ20 इीचद्ध-01, पावर टीलर-7, कृषक प्रशिक्षण-100 एवं सेमीनार-01।     प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘पर ड्राप मोर क्राप‘‘ (माइक्रोइरीगेशन) योजनान्तर्गत ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिंचाई का अनन्तिम लक्ष्य 1683 हे0 का लक्ष्य प्राप्त है। माइक्रोइरीगेशन ड्रिप एवं स्प्रिंकलर प्रणाली (माइक्रो, मिनी, पोर्टेबल, रेनगन) से जल की बचत, मृ...

प्रधानमंत्री  किसान सम्मान योजना के लाभ ले किसान - जिलाधिकारी

कुशीनगर-  जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने जनपद के कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ लेने सम्बन्ध में अवगत कराया है कि किसानों के सहमति के आधार पर  अब फसल बीमा का प्रीमियम काटा जाएगा , खरीफ 2020 से ऋणी कृषकों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना स्वेच्छिक कर दी गयी है।   जो कृषक योजना से आच्छादित नही होना चाहते है, उनके किसान क्रेडिट कार्ड के खाते से फसल बीमा का प्रीमियम नही काटा जाएगा ,उन्होंने बताया कि योजना में पंजीकरण की अन्तिम तिथि (दिनांक 31 जुलाई 2020) से 07 दिन पूर्व तक अपनी बैंक शाखा को निर्धारित प्रारुप में लिखित रुप से अवगत कराना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि किसान बन्धु यदि 23 जुलाई तक कृषक सम्बंधित बैंक को लिखित रूप में अवगत नही कराते हैं तो उनकी सहमति मानकर बैंक स्वतः फसल बीमा काट लेगा। खरीफ में इस हेतु 23 जुलाई 2020 व रबी में 31 दिसम्बर 2020 अंतिम तिथि निर्धारित है। खरीफ फसल पर प्रति हेक्टेयर फसल लागत का 2 प्रतिशत एवं रबी में डेढ़ प्रतिशत प्रति हेक्टेयर फसल लागत के अनुसार फसल बीमा का प्रीमियम लिया जाता है।   जिलाधिकारी ने कृषक बंधुओं को अ...

कोरोना वायरस से निपटने हेतु जागरुकता एवं सभी की सहभागिता जरुरी-अमित किशोर

देवरिया-   जिलाधिकारी अमित किशोर ने सभी जनपदवासियों से कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कोविड के बारे में स्वयं जागरुक होने तथा अन्य लोगो को भी जागरुक करने की अपील की है। उन्होने कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ हमारी लडाई में आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच एक महत्वपूर्ण कदम है। यह महत्वपूर्ण जानकारी हमे प्रदान करता है। जैसे-जैसे अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग करेगें, इसकी प्रभावशीलता बढेगी। इसलिये सभी लोग इसे डाउनलोड करें।    जिलाधिकारी ने सभी से भ्रामक सूचनाओं से बचने तथा सर्तकता अपनाये जाने की अपेक्षा के साथ कहा है कि इस बीमारी के प्रति भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देते हुए शासकीय तंत्र से प्राप्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें। हम सभी मिलकर सामूहिक प्रयास से जनपद को बेहतर स्थितियों में लाने हेतु कार्य करें व अफवाहों से बचे।       जिलाधिकारी ने बताया कि आकस्मिक स्थिति चिकित्सकीय सेवायें प्राप्त करने हेतु 108 अथवा 18004192211, 05568-222749, 222261, 222308, 220926, 222505, 7376613967 तथा पुलिस व्यवस्था संबंधित आकस्मिक सेवाओं के लिये 112...

सरकार को मौजूदा संकट में मजदूर ,किसान परिवारों को नकद मदद देना चाहिए - संजयदीप

चित्र
देवरिया - आज राष्ट्रीय समानता दल उत्तर प्रदेश के आह्वाहन  पर विभिन्न संगठनों ने  कोरोना संकट के कारण नौकरी,रोजगार गवाएं मजदूर किसान समाज को 10 हजार प्रतिमाह 6माह तक सहायता देने की मांग को लेकर धरना दिया गया। कोरोना संकट  ने परदेश में नौकरी तथा रोजगार करने वाले करोड़ो लोगों को बेरोजगार बना दिया है।आज उन परिवारों के समक्ष भूख,दवा,इलाज का संकट आ गया है ।परदेश में रहकर गांव में अपने माँ - बाप भाई- बहन का पेट पालने का काम करते थे पूरा परिवार परदेश की कमाई से जीवन यापन करता था आज पूरा का पूरा परिवार संकट में जीवन जी रहा है किसान के सामने धान की रोपाई करने का संकट है किसान का जो बेटा परदेश में नौकरी या रोजगार करके पैसा कमाता था आज अपने गांव में बेरोजगार घूम रहा है ऐसी स्थिति में किसान अपने खेतों की रोपाई कैसे करेगा यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। कोरोना संकट में नौकरी,रोजगार खो चुके लोगों के परिवार पैसे के अभाव में अपना ईलाज नही करा पा रहे है। दैनिक जीवन यापन के आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी नही कर पा रहे है|  कोरोना संकट का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है पूरे देश मे अनिश्चितता ...

मौसम की जानकारी

चित्र
मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- १५-०६-२०२० अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : ३६.५ (-१.२) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : २९.५ (+३.५) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : ७२ प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : ५८ प्रतिशत  हवा की गति : ६.९ कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी वर्षा (मि०मी०) : ०.० कुल वार्षिक वर्षा (०१/०१/२०२० से अब तक) : २३८.६ मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेंगे, कुछ जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं। कोष्ठक में दिया गया मान उक्त दिवस के सामान्य मान से विचलन (कमी अथवा अधिकता) को प्रदर्शित करता है, जिसकी गणना पिछ्ले 30 वर्षों के औसत मान से की गई है।

सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे - पुलिस

चित्र
मुम्बई- पुलिस ने सोमवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे।अभिनेता (34) ने बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई पुलिस को जांच में पता चला है कि अभिनेता अवसाद की दवाइयां भी ले रहे थे। अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है। मुम्बई पुलिस के अलावा अपराध शाखा के अधिकारी भी रविवार को उनके किराए के फ्लैट में गए लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। राजपूत अपने दो रसोइयों और एक घरेलू सहायक के साथ रहते थे।

कुम्हकारी उद्योग स्थापनार्थ हेतु ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित

सुलतानपुर - जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम मिलन ने बताया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी का समाधान करने तथा स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों सहित सम्पूर्ण उoप्रo  में माटीकला एवं माटी शिल्पकला के उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला एवं माटी शिल्प कला के व्यक्तिगत उद्यमियों/शिल्पियों समूहो एवं समितियों को भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा स्टेण्ड अप योजना के अन्तर्गत बैंकों से वित्तपोषित कराते हुये मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की जा रही है, जिसमें लाभार्थियों को पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी उपादान धनराशि एक मुश्त उद्यमी के ऋण खाते में बैकों की मांग पर विभाग द्वारा उपलब्ध कराने का प्रावधान प्रस्तावित है।    उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनान्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के माटीकला व्यवसाय से जुड़े प्रजापति समाज (कुम्हार जाति) परिवार के परम्परागत कारीगरों/शिल्पकारों एवं शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों/नवयुवतियों को (रोजगार) कुम्हकारी उद्योग स्थापनार्...

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठायें 

देवरिया-  उप कृषि निदेशक डाo एo केo मिश्र ने जनपद के कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ लेने व प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को नया किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के सम्बन्ध में अवगत कराया है कि खरीफ 2020 से ऋणी कृषकों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना स्वेच्छिक कर दी गयी है। जो ऋणी कृषक योजना से आच्छादित नही होना चाहते है, उन्हे योजना में पंजीकरण की अन्तिम तिथि(दिनांक 31 जुलाई 2020) से 07 दिन पूर्व तक अपनी बैंक शाखा को निर्धारित प्रारुप में लिखित रुप से अवगत कराना है। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को जिन्हे किसान क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता है, उन्हे अवगत कराया है कि इस योजना का पैसा जिस बैंक के खाते में जा रहा है वहां सम्पर्क कर किसान क्रेडिट  कार्ड बनवाने हेतु निर्धारित प्रारुप पर आवेदन के साथ अपना खसरा जमा कर अधिक से अधिक कृषक किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठायें।