उत्तराखंड के निवासी श्रमिको के लिये जिला प्रशासन ने मुहैया कराई बसें
कुशीनगर- अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 विन्ध्यवासिनी राय ने बताया कि प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा जारी पत्र के क्रम में मुज्जफरनगर (बस स्टैण्ड) व बरेली में उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश की श्रमिकों को भेजने एवं लाने हेतु कलेक्शन सेन्टर बनाया गया है। तथा दोनो कलेक्शन सेन्टर पर दोनो राज्यों की तरफ से 30-30 बसे लगाई जायेगी। जहाॅ से दोनो तरफ से श्रमिकों को सम्बन्धित राज्य की बसों द्वारा गन्तव्य स्थान पर पहुॅचाया जायेगा। इस सम्बन्ध में कोविड- 19 के सुरक्षा मानक, सोशल डिस्टेसिंग, सेनटाईजेशन आदि का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया है। जनपद कुशीनगर से दिनांक 02.06.2020 को पडरौना बस स्टेशन, पडरौना से बस रवाना की जायेगी।
विन्ध्यवासिनी राय ने समस्त उप जिलाधिकारी/समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों को निर्देशित किया है कि तहसील एवं नगर क्षेत्र में उत्तराखण्ड के निवासी व्यक्ति जो लाॅक डाउन में जनपद कुशीनगर में फॅस गये है और उत्तराखण्ड अपने निवास स्थान जाना चाहते हो, तो अपने-अपने तहसील व नगर क्षेत्र में प्रचार कराकर उनका पंजीयन करके उसकी सूची कार्यालय अपर जिलाधिकारी एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, परिवहन, पडरौना डिपों,पडरौना को तीन दिवस मे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड के व्यक्तियों से यह अपेक्षा भी की है कि दिनांक 02.06.2020 को पूर्वान्ह 10.00 बजे पडरौना बस स्टेशन, पडरौना में उपस्थित हो। तथा उन्होंने उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इसका विशेष ध्यान रखा जाय कि उत्तराखंड निवासी कोई व्यक्ति छूटनें न पावे।