टिड्डी दल के आक्रमण की निगरानी की जाये






कुशीनगर -  जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्यारेलाल ने बताया कि उ0 प्र0 के राजस्थान पंजाब एवं हरियाण से सटे हुए जनपदों में टिड्डी के प्रकोप की सम्भावना बढ़ गयी है। टिड्डी दल का प्रकोप महामारी स्वरूप ग्रहण कर लेता है। तथा यह आवश्यक है कि जनपद में निरन्तर टिड्डी दल के आक्रमण की निगरानी की जाय। ताकि किसी भी स्तर के प्रकोप की दशा में ससमय टिड्डी दल पर नियत्रंण पाया जा सके। टिड्डी दल के प्रकोप की दशा में आप निम्न सुझावों एवं संस्तृतियों का अनुपालन करे।  

1- टिड्डी दल के प्रकोप की सूचना ग्राम प्रधान , लेखपाल , कृषि विभा के प्राविधिक सहायकों एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन तक तत्काल पहूॅचाये।

 

2- टिड्डी के प्रकोप की दशा में एक साथ इकट्ठा होकर टीन के डब्बें एवं थालियों आदि को बजाते हुये शोर मचाये। शोर से टिड्डी दल आस-पास के खेतों में आक्रमण नही कर पायेगे।

 

3- बसंत के मौसम एवं बलुई मिट्टी टिड्डी के प्रजनन एवं अण्डे देने हेतु सर्वाधिक अनुकूल होता है। तथा टिड्डी दल के आक्रमण से सम्भावित ऐसी मिट्टी वाले क्षेत्रों में जुताई करवा दे एवं जल का भराव करा दे। ऐसी दशा में टिड्डी के विकास की सम्भावना कम हो जाती है। 

 

4- सूत्रों से पता चला है कि पंजाब में टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु अग्निशमन फायर ब्रिगेड विभाग की भी सहायता ली गयी था टिड्डी दल के नियत्रंण हेतु प्रशासन के माध्यम से अग्निशमन फायर ब्रिगेड विभाग की भी सहायता ली जा सकती है।

 

5- टिड्डी दल के न्यून/मध्यम प्रकोप की दशा मेे कृषक बन्धु एक साथ मिलकर क्लोरपाइरीफास 20 प्रति0 ई0 सी0 का तीव्र छिड़काव करे। 

 

6 -टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु रसायन मैलाथियान 96 प्रति0यू0एल0वी0 का छिड़काव अत्यन्त प्रभावी होता है। परन्तु इस रसायन की जन सामान्य को उपलब्धता न होने के कारण कृषक स्तर से इसका छिड़काव नही किया जा सकता है। यह रसायन टिड्डी नियत्रंण से सम्बन्धित सरकारी तंत्र के द्वारा उपलब्ध हो सकता है।

 

इसलिए टिड्डी दल के आक्रमण की दशा में लोकस्ट कण्ट्रोल आर्गेइनाजेशन फरीदाबाद को www/ppqs.gov.in एवं क्षेत्रीय केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केन्द्र लखनऊ को फोन न0 0522-2732063 एवं ई-मेल inmup12@nic.in  पर सूचित करें ताकि प्रशिक्षित व्यक्तियों एंव समुचित यंत्रों के माध्यम से प्रभावशाली नियंत्रण कराया जा सके। 

    


 

 



 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य