स्वरोजगार की स्थापना हेतु कम व्याज दर पर छूट के साथ उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में आवेदन पत्र आमन्त्रित

कुशीनगर - जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0 के0 पाल ने बताया कि विश्व में वैश्विक महामारी के कारण जनपद से शहरो की तरफ रोजगार हेतु गये नवयुवको द्वारा अपने परिवार में वापसी हो रही है, जिसके कारण उनके सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस समस्या से निजात पाने हेतु उ0 प्र0 सरकार ऐसे लोगों को अपने घर गांव में ही स्वरोजगार की स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित है, ऐसे बेरोजगार युवक जो किसी विधा जैस ए0सी0 मरम्मत, वाटर कूलर एवं प्यूरीफायर मरम्मत, आटो मेकैनिक, कार मरम्मत, बढ़ई, कम्प्यूटर, लैपटाप, मोबाईल फोन रिपेयर, विद्युत इलेक्ट्रानिक, फैब्रिकेशन, खाद्य प्रशोधन, गारमेन्ट टेलर, गैस, स्टोप, जनरेटर एवं इन्वर्टर रिपेयर, मोटर साइकिल रिपेयर, पलम्बर, टेलीविजन, वाशिंग मशीन आदि के कुशल कारीगर है तथा सौर ऊर्जा आधारित उद्योग की स्थापना जैसे सोलर बेस्ड आटाचक्की, मिल्क तथा कोल्ड स्टोरेज, सोलर पम्प, आयल एक्सपेलर मशीन, सोलर बेस्ड औद्योगिक सिलाई मशीन ई-रिक्शा, सोलर पैनल, एल0ई0डी0 लाईट, सोलर बेस्ड इक्यूपमेन्ट, सोलर बेस्ड बैट्री निर्माण, सोलर बेस्ड स्वीच, मल्टी पैनल, सोलर बेस्ट मोबाइल चार्जर, एम0सी0बी0 इत्यादि में अपना स्वरोजगार करना चाहते है। उनके लिए कम व्याज दर पर छूट के साथ उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गए है।


उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के वेबसाईटwww.kviconline.gov.in/pmegp  पर अपनी इच्छित एजेन्सी (kvib) में व मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के वेबसाईट www.upkvib.gov. पर आनलाइन आवेदन कर सकते है साथ ही जनपद के ऐसे कुम्हार वर्ग के लोग जो मिट्टी के वर्तन/मूर्ति आदि बनाने हेतु ऋण लेना चाहते है वे अपना आवेदन मुख्य मंत्री माटी कला रोजगार योजना के अन्तर्गत कार्यालय से सम्पर्क कर कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी , कठकुईयां रोड पार्वती सदन पड़रौना जनपद कुशीनगर से सम्पर्क कर सकते है।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य