प्रवासी श्रमिको को जल्द ही रोजगार दिलाया जाएगा - मनीष कुमार
कुशीनगर- श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 16.05.2020 को विद्यावती देवी महाविद्यालय तमकुहीराज में अन्य प्रांतों से आये प्रवासी 450 श्रमिको का डाटा प्राप्त किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिको को जल्द ही रोजगार दिलाया जाएगा और जो प्रवासी श्रमिक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किये है उन्हें उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रमिक के रूप में पंजीकृत किया जाएगा और उनको आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत 1000.00 रुपया लॉकडाउन में हर महीने उनके खाते में सीधे भेजा जाएगा।
श्रमिकों का थर्मल स्केनिंग कर उनको घर 21 दिन का राशन दे कर घरो मे क्वारंटीन रहने का आवश्यक निर्देश दे कर घर भेज दिया गया । इस अवसर पर नवनीत पाण्डेय, अभिमन्यु कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे!