प्रत्येक प्रवासी को राशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है - जिलाधिकारी


सुलतानपुर -  जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की इस आपदा की घड़ी में सुलतानपुर प्रशासन प्रवासियों को हर प्रकार से सहयोग प्रदान करने हेतु तत्पर है। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों को जनपद सुलतानपुर में बनें आश्रय स्थलों पर उ0प्र0 परिवहन निगम की बसों द्वारा पहुचाया जा रहा है। जनपद सुलतानपुर में लगभग 03 हजार प्रवासी अन्य प्रदेशों से प्रतिदिन पहुच रहे हैं।


जिनका स्क्रीनिंग टेस्ट आश्रय स्थलों पर कराया जाता है तथा कोई लक्षण न पाये जाने पर प्रत्येक प्रवासी को राशन किट उपलब्ध कराकर उन्हें उनके गन्तव्य तक पहुंचाकर 21 दिनों के लिये होम क्वारंटाइन किया जाता है, जो प्रवासी यात्रा के दौरान इस तनाव में रहते हैं कि घर पर पहुंचकर  भोजन का प्रबन्ध कैसे होगा? राशन किट उपलब्ध होते ही प्रसन्नता उनके चेहरे से साफ देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि तहसील बल्दीराय में आश्रय स्थल टाइनी टास पब्लिक स्कूल रतनपुर में 13 मई से 15 के मध्य कुल 748 प्रवासी आये हैं, जिसमें 366 प्रवासियों की स्क्रीनिंग टेस्ट कराकर उन्हें राशन किट उपलब्ध करा दिया गया है शेष की प्रक्रिया गतिमान है।


तहसील सदर के आश्रय स्थल गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर अद्यतन 10,310 प्रवासी आ चुके हैं, जिसमें से 5049 प्रवासियों का स्क्रीनिंग टेस्ट कराकर राशन किट प्रदान करते हुए उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा चुका है। तहसील कादीपुर आश्रय स्थल तपन पब्लिक स्कूल सुलतानपुर में 300 से अधिक प्रवासियों को राशन किट देकर होम क्वारंटाइन किया जा चुका है तथा लम्भुआ तहसील में 750 से अधिक प्रवासियों को राशन किट उपलब्ध करायी जा चुकी है। इसी प्रकार जयसिंहपुर तहसील में भी प्रवासियों को राशन किट वितरित कराकर होम क्वारंटाइन कराने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिलाधिकारी ने सुलतानपुर की जनता से भी अपील किया है कि प्रवासियों को सहयोग प्रदान कर एकता और मानवता की मिशाल प्रस्तुत करें।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य