लॉकडाउन 04 का जायजा लेने आज डी. एम. और एस.पी. निकले


सुलतानपुर -  कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के रोकथाम/बचाव के दृष्टिगत लॉकडाउन 04 का जायजा लेने आज जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने संयुक्त रूप से डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, बाधमण्डी चौराहे पर आने-जाने वाले नगरवासियों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने व दो पहिया वाहन पर एक ही व्यक्ति को चलने की अपील की।


इस दौरान मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों के एक साथ चलने पर उनका चालान भी किया गया और मास्क व हेलमेट का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों का भी चालान किया गया। उन्होंने लोगों को स्मरण कराया कि सम्प्रति जनपद में लाकडाउन के दृष्टिगत धारा-144 लागू है। अतः किसी भी स्थान पर स्थान पर 05 या 05 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हों। अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बिना आवश्यक कार्य हेतु घर से बाहर न निकलें। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य