कोई भी प्रवासी ट्रक, पैदल, दो पहिया वाहन आदि से अपने घरों तक न जायें- मुख्यमंत्री
सुलतानपुर- मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ जी ने 16 मई को रात्रि 8 बजे कोविड-19 के सन्दर्भ में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त नोडल अधिकारी/जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी प्रवासी ट्रक, पैदल, दो पहिया वाहन आदि से अपने घरों तक न जायें। यदि इस प्रकार से कोई प्रवासी अपने घर जाता हुआ पाया जाता है, तो कोविड-19 के निर्धारित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उन्हें उनके घरों तक प्रशासन पहुंचाने का प्रबन्ध करें तथा किसी भी यात्री को भोजन, पानी, दवा आदि किसी प्रकार की समस्या न होने पाये तथा लाॅकडाउन के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये ।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी/विशेष सचिव, महिला, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, अशोक चन्द्र, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमसाद हुसैन, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल उपस्थित रहे।